Coolie Box Office Collection Day 14: गणेश चतुर्थी पर 'कुली' का कारनामा! रजनीकांत की फिल्म ने धड़ाधड़ बटोरे इतने करोड़

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं और अब फिल्म 300 करोड़ क्लब की तरफ कदम बढ़ा रही है. पिछले दो दिनों से 'कुली' के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन अब गणेश चतुर्थी के मौके पर फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलता नजर आ रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट कमा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 229.65 करोड़ रुपए कमाए थे. रजनीकांत की फिल्म ने 9वें दिन 5.85 करोड़, 10वें दिन 10.5 करोड़ और 11वें दिन 11.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 'कुली' ने 12वें दिन 3.25 करोड़ और 13वें दिन 3.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.           View this post on Instagram                       A post shared by Sun Pictures (@sunpictures) 14वें दिन 'कुली' की कमाई में जबरदस्त इजाफा 'कुली' के 14वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. फिल्म ने अब तक (रात 11 बजे तक) 4.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' का कुल कलेक्शन 268.75 करोड़ रुपए हो गया है. अब रजनीकांत की फिल्म 270 करोड़ का आंकड़ा पार करने से सिर्फ इंचभर दूर है. 'कुली' पहले ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब फिल्म का अगला टारगेट धूम 3 है. साल 2013 में रिलीज हुई इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ने भारत में 271.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'कुली' का बजट और स्टार कास्ट 'कुली' का बजट 350 करोड़ है और फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा कमाकर अपना बजट वसूल कर चुकी है. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस 350 करोड़ फिल्म के लिए डायरेक्टर ने 50 करोड़ रुपए की फीस वसूल की है. वहीं रजनीकांत ने 'कुली' के लिए 200 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. इसके अलावा आमिर खान, श्रुति हासन, उपेंद्र और नागार्जुन जैसे स्टार्स भी अहम रोल में हैं.

Aug 27, 2025 - 23:30
 0
Coolie Box Office Collection Day 14: गणेश चतुर्थी पर 'कुली' का कारनामा! रजनीकांत की फिल्म ने धड़ाधड़ बटोरे इतने करोड़

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं और अब फिल्म 300 करोड़ क्लब की तरफ कदम बढ़ा रही है. पिछले दो दिनों से 'कुली' के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन अब गणेश चतुर्थी के मौके पर फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलता नजर आ रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट कमा रही है.

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 229.65 करोड़ रुपए कमाए थे.
  • रजनीकांत की फिल्म ने 9वें दिन 5.85 करोड़, 10वें दिन 10.5 करोड़ और 11वें दिन 11.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
  • 'कुली' ने 12वें दिन 3.25 करोड़ और 13वें दिन 3.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)


14वें दिन 'कुली' की कमाई में जबरदस्त इजाफा

  • 'कुली' के 14वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. फिल्म ने अब तक (रात 11 बजे तक) 4.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
  • इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' का कुल कलेक्शन 268.75 करोड़ रुपए हो गया है.
  • अब रजनीकांत की फिल्म 270 करोड़ का आंकड़ा पार करने से सिर्फ इंचभर दूर है.
  • 'कुली' पहले ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब फिल्म का अगला टारगेट धूम 3 है.
  • साल 2013 में रिलीज हुई इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ने भारत में 271.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

'कुली' का बजट और स्टार कास्ट

  • 'कुली' का बजट 350 करोड़ है और फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा कमाकर अपना बजट वसूल कर चुकी है.
  • इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस 350 करोड़ फिल्म के लिए डायरेक्टर ने 50 करोड़ रुपए की फीस वसूल की है.
  • वहीं रजनीकांत ने 'कुली' के लिए 200 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. इसके अलावा आमिर खान, श्रुति हासन, उपेंद्र और नागार्जुन जैसे स्टार्स भी अहम रोल में हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow