Coolie Box Office Collection Day 13: ‘कुली’ की घट रही कमाई लेकिन बनाने वाली है ये बड़ा रिकॉर्ड, जानें- 13 दिनों का टोटल कलेक्शन

रजनीकांत की ‘कुली’ का जितना हाईप था उतना ये बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही है. हालांकि इसका ओपनिंग वीकेंड धमाकेदार था लेकिन पहले हफ्ते में इसकी कमाई घटने लगी थी. फिर दूसरे वीकेंड पर इसने जबरदस्त कमबैक किया था लेकिन वीकडेज में एंट्री करते ही ये बॉक्स ऑफिस पर फिर से लुढ़क गई और दूसरे सोमवार इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई चलिए यहां जानते हैं ‘कुली’ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है. ‘कुली’ ने रिलीज के 13वें दिन कितना किया कलेक्शन? लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंच थी. इस फिल्म का क्लैश जूनियर एटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ से हुआ था. हालंकि ‘कुली’ पहले दिन से ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खींचने में कामयाब रही  और इसकी धमाकेदार कमाई का सिलसिला ओपनिंग वीकेंड तक जारी रहा. लेकिन छठे दिन यानी पहले मंगलवार से फिल्म की कमाई सिंगल डिजीट में सिमट गई थी. फिर भी ‘कुली’ ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया था. इसके बाद इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर कमबैक किया और जहां दूसरे शनिवार इसने 10.5 करोड़ और दूसरे रविवार को 11.35 करोड़ का कारोबार कर लिया. इसके बाद लगा कि फिल्म ने अपनी रफ्तार फिर से पकड़ ली है लेकिन 12वें दिन यानी दूसरे मंडे फिर इसका बंटाधार हो गया और ये महज 3.25 करोड़ की ही कमाई कर पाई. वहीं अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को भी 3.25 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘कुली’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 263.85 करोड़ रुपये हो गई है. ‘कुली कॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बनने से कितनी दूर‘कुली’ की कमाई दूसरे मंगलवार स्थिर रही. हालांकि ये पोन्नियिन सेल्वन 1 को मात नहीं दे पाई. बता दें कि ऐश्वर्या राय की इस फिल्म का लाइफटाइमल कलेक्शन 266 करोड़ रुपये है. इसे पीछे छोड़ने के लिए ‘कुली’ को अभी 3 करोड रुपये और चाहिए. उम्मीद है कि 263 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी ‘कुली’ रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को ये उपलब्धि हासिल कर लेगी और इसी के साथ कॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन जाएगी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 5 कॉलीवुड फ़िल्में (नेट कलेक्शन) 2.0 – 407.05 करोड़ जेलर – 345 करोड़ लियो – 342 करोड़ पोन्नियिन सेल्वन 1 – 266.54 करोड़ कुली – 259.87 करोड़ ये भी पढ़ें:-Nia Sharma के ग्लैमरस लुक के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, टीवी की 'नागिन' की इन 10 तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल

Aug 27, 2025 - 08:30
 0
Coolie Box Office Collection Day 13: ‘कुली’ की घट रही कमाई लेकिन बनाने वाली है ये बड़ा रिकॉर्ड, जानें- 13 दिनों का टोटल कलेक्शन

रजनीकांत की ‘कुली’ का जितना हाईप था उतना ये बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही है. हालांकि इसका ओपनिंग वीकेंड धमाकेदार था लेकिन पहले हफ्ते में इसकी कमाई घटने लगी थी. फिर दूसरे वीकेंड पर इसने जबरदस्त कमबैक किया था लेकिन वीकडेज में एंट्री करते ही ये बॉक्स ऑफिस पर फिर से लुढ़क गई और दूसरे सोमवार इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई चलिए यहां जानते हैं ‘कुली’ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है.

कुली ने रिलीज के 13वें दिन कितना किया कलेक्शन?
लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंच थी. इस फिल्म का क्लैश जूनियर एटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ से हुआ था. हालंकि ‘कुली’ पहले दिन से ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खींचने में कामयाब रही  और इसकी धमाकेदार कमाई का सिलसिला ओपनिंग वीकेंड तक जारी रहा. लेकिन छठे दिन यानी पहले मंगलवार से फिल्म की कमाई सिंगल डिजीट में सिमट गई थी.

फिर भी ‘कुली’ ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया था. इसके बाद इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर कमबैक किया और जहां दूसरे शनिवार इसने 10.5 करोड़ और दूसरे रविवार को 11.35 करोड़ का कारोबार कर लिया. इसके बाद लगा कि फिल्म ने अपनी रफ्तार फिर से पकड़ ली है लेकिन 12वें दिन यानी दूसरे मंडे फिर इसका बंटाधार हो गया और ये महज 3.25 करोड़ की ही कमाई कर पाई.

  • वहीं अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को भी 3.25 करोड़ का ही कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘कुली’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 263.85 करोड़ रुपये हो गई है.

कुली कॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बनने से कितनी दूर
‘कुली’ की कमाई दूसरे मंगलवार स्थिर रही. हालांकि ये पोन्नियिन सेल्वन 1 को मात नहीं दे पाई. बता दें कि ऐश्वर्या राय की इस फिल्म का लाइफटाइमल कलेक्शन 266 करोड़ रुपये है. इसे पीछे छोड़ने के लिए ‘कुली’ को अभी 3 करोड रुपये और चाहिए. उम्मीद है कि 263 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी ‘कुली’ रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को ये उपलब्धि हासिल कर लेगी और इसी के साथ कॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन जाएगी.

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 5 कॉलीवुड फ़िल्में (नेट कलेक्शन)

  • 2.0 – 407.05 करोड़
  • जेलर – 345 करोड़
  • लियो – 342 करोड़
  • पोन्नियिन सेल्वन 1 – 266.54 करोड़
  • कुली – 259.87 करोड़

ये भी पढ़ें:-Nia Sharma के ग्लैमरस लुक के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, टीवी की 'नागिन' की इन 10 तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow