Cocktail 2: शाहिद कपूर-कृति सेनन के साथ इटली में दिखी रश्मिका मंदाना, नए लुक ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

इन दिनों होमी अदाजानिया की लेटेस्ट फिल्म 'कॉकटेल 2' के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही इसे लेकर फैंस के बीच गजब का एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. पिछले दिनों फिल्म के डायरेक्टर होमी अदाजानिया ने अपनी फिल्म के स्टारकास्ट के कई बीटीएस फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. अब एक बार फिर फैंस ने अपने फेवरेट एक्टर्स को शूटिंग करते हुए स्पॉट किया और एक बार फिर फिल्म की स्टारकास्ट की तस्वीरें इंटरनेट पर तबाही मचा रही हैं.  न्यू लुक में वायरल हुआ रश्मिका मंदना का वीडियोइस वक्त कॉकटेल 2 की स्टारकास्ट इटली में शूटिंग में व्यस्त है. यहां उन्हें फैंस ने नए लुक में स्पॉट किया और उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में फिल्म की स्टारकास्ट यानी शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदना को कलरफुल कॉस्ट्यूम्स और नए लुक में देखा गया. आपको बता दें, फिल्म की शूटिंग इटली के सिसली में चल रही है. वायरल विडियोज में रश्मिका मंदना को बहुत ही खूबसूरत में नए लुक क साथ देखा गया. फिल्म की शूटिंग के दौरान रश्मिका मंदाना के नए हेयरस्टाइल और स्टाइलिश अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. इन वीडियोज ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है और वो फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. येलो बिकिनी में स्पॉट हुईं कृति सेननवही दूसरी तरफ कृति सेनन और शाहिद कपूर की तस्वीरें भी वायरल हुईं. जहां कृति सेनन येलो बिकनी में स्पॉट हुईं वहीं दूसरी तरफ शाहिद कपूर को रेड शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में देखा गया. दोनों की जोड़ी पहले ही 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में हिट रह चुकी है, और फैंस उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का फिर से जादू देखने को बेताब हैं. OMG see what we got, look at her. ????So this is going to Rashmika's look in #Cocktail2 OMG, look at her ,she's already serving major looks. ???? So excited for this one ????#RashmikaMandanna #ShahidKapoor #KritiSanon pic.twitter.com/vohLPjDbTd — Rashmika Delhi Fans (@Rashmikadelhifc) September 17, 2025 कब रिलीज होगी कॉकटेल 2?सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की कॉकटेल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मॉडर्न रोमांटिक थीम, म्यूजिक और स्टाइल को बखूबी पेश किया गया था और इसे ऑडियंस का बहुत प्यार भी मिला.अब दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन द्वारा लिखित और होमी अदाजानिया द्वारा निर्देशित कॉकटेल 2 में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदना आपको फिर उसी मॉडर्न रोमांटिक थीम, म्यूजिक और स्टाइल से इंप्रेस करने आ रहे हैं. अभी भी प्लॉट की पूरी डिटेल्स मेकर्स द्वारा रिवील नहीं की गई है. ऐसा कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म 2026 के दूसरे भाग में रिलीज हो सकती है.

Sep 17, 2025 - 17:30
 0
Cocktail 2: शाहिद कपूर-कृति सेनन के साथ इटली में दिखी रश्मिका मंदाना, नए लुक ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

इन दिनों होमी अदाजानिया की लेटेस्ट फिल्म 'कॉकटेल 2' के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही इसे लेकर फैंस के बीच गजब का एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. पिछले दिनों फिल्म के डायरेक्टर होमी अदाजानिया ने अपनी फिल्म के स्टारकास्ट के कई बीटीएस फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए.

अब एक बार फिर फैंस ने अपने फेवरेट एक्टर्स को शूटिंग करते हुए स्पॉट किया और एक बार फिर फिल्म की स्टारकास्ट की तस्वीरें इंटरनेट पर तबाही मचा रही हैं. 

न्यू लुक में वायरल हुआ रश्मिका मंदना का वीडियो
इस वक्त कॉकटेल 2 की स्टारकास्ट इटली में शूटिंग में व्यस्त है. यहां उन्हें फैंस ने नए लुक में स्पॉट किया और उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में फिल्म की स्टारकास्ट यानी शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदना को कलरफुल कॉस्ट्यूम्स और नए लुक में देखा गया.

आपको बता दें, फिल्म की शूटिंग इटली के सिसली में चल रही है. वायरल विडियोज में रश्मिका मंदना को बहुत ही खूबसूरत में नए लुक क साथ देखा गया. फिल्म की शूटिंग के दौरान रश्मिका मंदाना के नए हेयरस्टाइल और स्टाइलिश अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. इन वीडियोज ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है और वो फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

येलो बिकिनी में स्पॉट हुईं कृति सेनन
वही दूसरी तरफ कृति सेनन और शाहिद कपूर की तस्वीरें भी वायरल हुईं. जहां कृति सेनन येलो बिकनी में स्पॉट हुईं वहीं दूसरी तरफ शाहिद कपूर को रेड शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में देखा गया. दोनों की जोड़ी पहले ही 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में हिट रह चुकी है, और फैंस उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का फिर से जादू देखने को बेताब हैं.


कब रिलीज होगी कॉकटेल 2?
सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की कॉकटेल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मॉडर्न रोमांटिक थीम, म्यूजिक और स्टाइल को बखूबी पेश किया गया था और इसे ऑडियंस का बहुत प्यार भी मिला.अब दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन द्वारा लिखित और होमी अदाजानिया द्वारा निर्देशित कॉकटेल 2 में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदना आपको फिर उसी मॉडर्न रोमांटिक थीम, म्यूजिक और स्टाइल से इंप्रेस करने आ रहे हैं.

अभी भी प्लॉट की पूरी डिटेल्स मेकर्स द्वारा रिवील नहीं की गई है. ऐसा कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म 2026 के दूसरे भाग में रिलीज हो सकती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow