Chiranjeevi Birthday: कभी जूनियर आर्टिस्ट थे, आज हैं साउथ सुपरस्टार, नेटवर्थ से फैमिली तक जानें सबकुछ

चिरंजीवी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और वो साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार हैं. चिरंजीवी ने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर जर्नी की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया था. लेकिन आज वो सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं.  जब सेट पर हुई चिरंजीवी की बेइज्जती लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार उन्हें सेट पर बेइज्जत किया गया था, इसके बाद ही उन्होंने सुपरस्टार बनने की कसम खाई थी. आइए नजर डालतें हैं एक्टर की जर्नी पर. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, चिरंजीवी ने बताया था, 'मैं बड़े एक्टर्स Jagayya and Sarada के साथ काम कर रहा था और भी कई जूनियर आर्टिस्ट थे. एक दिन सेट पर मुझ पर चिल्लाया गया. मुझसे कहा गया कि तुम्हें क्या लगता है कि तुम सुपरस्टार हो? मुझे बेइज्जती फील हुई. जैसे मुझसे बात की गई मुझे अच्छा नहीं लगा. उस दिन मैंने सोचा कि मुझे सपुरस्टार बनना है. उस घटना को मैंने अपने जिंदगी में मोटिवेशन के तौर पर लिया.'            View this post on Instagram                       A post shared by Chiranjeevi Konidela (@chiranjeevikonidela) चिरंजीवी की नेटवर्थ चिंरजीवी ने कई शानदार फिल्में दी हैं. वो इंद्रा, रुद्रा वीना, टैगोर, गैंग लीडर, शंकर दादा MBBS, सई रा नरसिम्हा रेड्डी जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. चिंरजीवी अब इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपये है. बता दें कि चिरंजीवी 22 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.  पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सुरेखा कोनिडेला के साथ शादी की. उनकी शादी 1980 में हुई. कपल तीन बच्चों के पेरेंट हैं. उनके बेटे का नाम राम चरण हैं. वो इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. चिरंजीवी की दो बेटियां सुष्मिता कोनिडेला और श्रीजा कोनिडेला हैं. ये भी पढ़ें- Gia Manek Wedding: शादी के बंधन में बंधी 'गोपी बहू', 39 साल की उम्र में जिया मानेक बॉयफ्रेंड संग की सीक्रेट वेडिंग

Aug 22, 2025 - 14:30
 0
Chiranjeevi Birthday: कभी जूनियर आर्टिस्ट थे, आज हैं साउथ सुपरस्टार, नेटवर्थ से फैमिली तक जानें सबकुछ

चिरंजीवी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और वो साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार हैं. चिरंजीवी ने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर जर्नी की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया था. लेकिन आज वो सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. 

जब सेट पर हुई चिरंजीवी की बेइज्जती

लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार उन्हें सेट पर बेइज्जत किया गया था, इसके बाद ही उन्होंने सुपरस्टार बनने की कसम खाई थी. आइए नजर डालतें हैं एक्टर की जर्नी पर.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, चिरंजीवी ने बताया था, 'मैं बड़े एक्टर्स Jagayya and Sarada के साथ काम कर रहा था और भी कई जूनियर आर्टिस्ट थे. एक दिन सेट पर मुझ पर चिल्लाया गया. मुझसे कहा गया कि तुम्हें क्या लगता है कि तुम सुपरस्टार हो? मुझे बेइज्जती फील हुई. जैसे मुझसे बात की गई मुझे अच्छा नहीं लगा. उस दिन मैंने सोचा कि मुझे सपुरस्टार बनना है. उस घटना को मैंने अपने जिंदगी में मोटिवेशन के तौर पर लिया.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chiranjeevi Konidela (@chiranjeevikonidela)

चिरंजीवी की नेटवर्थ

चिंरजीवी ने कई शानदार फिल्में दी हैं. वो इंद्रा, रुद्रा वीना, टैगोर, गैंग लीडर, शंकर दादा MBBS, सई रा नरसिम्हा रेड्डी जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. चिंरजीवी अब इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपये है.

बता दें कि चिरंजीवी 22 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सुरेखा कोनिडेला के साथ शादी की. उनकी शादी 1980 में हुई. कपल तीन बच्चों के पेरेंट हैं. उनके बेटे का नाम राम चरण हैं. वो इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. चिरंजीवी की दो बेटियां सुष्मिता कोनिडेला और श्रीजा कोनिडेला हैं.

ये भी पढ़ें- Gia Manek Wedding: शादी के बंधन में बंधी 'गोपी बहू', 39 साल की उम्र में जिया मानेक बॉयफ्रेंड संग की सीक्रेट वेडिंग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow