War 2 Box Office: ऋतिक रोशन की फिल्म का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, बस इतना कमाते ही फायदे में आ जाएगी
'वॉर 2' को थिएटर्स में आए आज टोटल 9 दिन हो चुके हैं और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल कुछ खास अच्छा नहीं है. फिल्म बहुत बड़े बजट में बड़े एक्टर्स के साथ बनाई गई है और दूसरा वीकेंड आते-आते ही फिल्म दहाई का आंकड़ा भी छूने से मीलों दूर होती जा रही है. फिर भी फिल्म ने अपने भारी-भरकम बजट जोकि 450 करोड़ रुपये का है, उसका एक बहुत बड़ा हिस्सा अलग-अलग माध्यमों से निकाल लिया है और अपना पूरा बजट निकालने से कुछ ही दूर बची है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने किन-किन माध्यमों से पैसा निकाल लिया है और कहां कहां कितना खर्च हुआ था. 'वॉर 2' का बजट: कहां कितना हुआ खर्च पिंकविला ने फिल्म में कहां कितना खर्च हुआ और किस एक्टर ने कितनी फीस ली है, पूरा ब्यौरा अपडेट किया है. इसके मुताबिक, ऋतिक रोशन को 35 करोड़, जूनियर एनटीआर को 60 करोड़, कियारा आडवाणी को 10 करोड़ और डायरेक्टर अयान मुखर्जी की 25 करोड़ फीस मिली. इस टोटल 130 करोड़ रुपये की फीस को मिलाकर फिल्म का प्रोडक्शन बजट 420 करोड़ रुपये पहुंच गया. इसके अलावा, 30 करोड़ रुपये प्रिंट एंड एडवर्टाइजिंग में खर्च हुए. जिससे टोटल बजट 450 करोड़ हो गया. 'वॉर 2' ने बजट का कितना हिस्सा कहां-कहां से निकाला वॉर 2 ने अलग-अलग माध्यमों से बजट का बहुत बड़ा हिस्सा रिलीज से पहले ही निकाल लिया था और अब फिल्म रिलीज होने के बाद अपने बजट के काफी करीब पहुंच चुकी है. नीचे टेबल में इस पूरे ब्यौरे को समझने की कोशिश करते हैं कि फिल्म ने कैसे 225 करोड़ रुपये की नॉन थिएट्रिकल रिकवरी कर ली. ये रिकवरी फिल्म से जुड़े अलग-अलग राइट्स बेंचकर हुई है. कहां-कहां से आया पैसा अमाउंट सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ डिजिटल राइट्स 150 करोड़ म्यूजिक 25 करोड़ टोटल 225 करोड़ 'वॉर 2' ने थिएटर्स से की कितनी कमाई ऋतिक की इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ने इंडिया में थिएट्रिकल शेयर से अभी तक पिंकविला के अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक 80 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं. बता दें कि इसमें आंध्र प्रदेश शामिल नहीं है. वहीं फिल्म ने आंध्र प्रदेश के लिए बेचे गए राइट्स से 85 करोड़ और ओवरसीज शेयर से 30 करोड़ कमा लिए. यानी थिएट्रिकल रिकवरी टोटल 195 करोड़ रुपये की हो चुकी है. बता दें कि किसी फिल्म की टिकट बिक्री पर आए पैसों से टैक्स और थिएटर का कमीशन हटाकर जो पैसा बचता है डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर के पास जाता है वो थिएट्रिकल शेयर होता है. ऐसे ही ओवरसीज शेयर वो बेनीफिट होता है जो डोमेस्टिक कमाई को छोड़कर बाकी दूसरे देशों से कमाई पर मिलता है. यानी विदेशो में भी हुई टिकट बिक्री का बड़ा हिस्सा वहां के टैक्स और थिएटर मालिकों को जाता है. कितने नुकसान में हैं 'वॉर 2' बनाने वाले फिल्म के नॉन थिएट्रिकल और थिएट्रिकल कमाई को जोड़ें तो ये 225 करोड़ और 195 करोड़ मिलाकर 420 करोड़ रुपये पहुंचता है. यानी फिल्म अभी अपना बजट निकालने से सिर्फ 30 करोड़ की दूरी पर है. यानी अगर फिल्म कुछ दिन और थिएटर्स में रुक जाती है तो फिल्म आराम से अपना पूरा बजट रिकवर कर सकती है. भले ही हिट का तमगा न मिल पाए लेकिन नुकसान से बच जाएगी. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) 'वॉर 2' का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक 8 दिनों में 204.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. वहीं आज यानी 9वें दिन अभी तक ये कमाई 1.27 करोड़ रुपये हो गई है और टोटल कलेक्शन 205.52 करोड़ रुपये हो चुका है. आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो 8 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक ये 243.85 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

'वॉर 2' को थिएटर्स में आए आज टोटल 9 दिन हो चुके हैं और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल कुछ खास अच्छा नहीं है. फिल्म बहुत बड़े बजट में बड़े एक्टर्स के साथ बनाई गई है और दूसरा वीकेंड आते-आते ही फिल्म दहाई का आंकड़ा भी छूने से मीलों दूर होती जा रही है.
फिर भी फिल्म ने अपने भारी-भरकम बजट जोकि 450 करोड़ रुपये का है, उसका एक बहुत बड़ा हिस्सा अलग-अलग माध्यमों से निकाल लिया है और अपना पूरा बजट निकालने से कुछ ही दूर बची है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने किन-किन माध्यमों से पैसा निकाल लिया है और कहां कहां कितना खर्च हुआ था.
'वॉर 2' का बजट: कहां कितना हुआ खर्च
पिंकविला ने फिल्म में कहां कितना खर्च हुआ और किस एक्टर ने कितनी फीस ली है, पूरा ब्यौरा अपडेट किया है. इसके मुताबिक, ऋतिक रोशन को 35 करोड़, जूनियर एनटीआर को 60 करोड़, कियारा आडवाणी को 10 करोड़ और डायरेक्टर अयान मुखर्जी की 25 करोड़ फीस मिली.
इस टोटल 130 करोड़ रुपये की फीस को मिलाकर फिल्म का प्रोडक्शन बजट 420 करोड़ रुपये पहुंच गया. इसके अलावा, 30 करोड़ रुपये प्रिंट एंड एडवर्टाइजिंग में खर्च हुए. जिससे टोटल बजट 450 करोड़ हो गया.
'वॉर 2' ने बजट का कितना हिस्सा कहां-कहां से निकाला
वॉर 2 ने अलग-अलग माध्यमों से बजट का बहुत बड़ा हिस्सा रिलीज से पहले ही निकाल लिया था और अब फिल्म रिलीज होने के बाद अपने बजट के काफी करीब पहुंच चुकी है. नीचे टेबल में इस पूरे ब्यौरे को समझने की कोशिश करते हैं कि फिल्म ने कैसे 225 करोड़ रुपये की नॉन थिएट्रिकल रिकवरी कर ली. ये रिकवरी फिल्म से जुड़े अलग-अलग राइट्स बेंचकर हुई है.
कहां-कहां से आया पैसा | अमाउंट |
सैटेलाइट राइट्स | 50 करोड़ |
डिजिटल राइट्स | 150 करोड़ |
म्यूजिक | 25 करोड़ |
टोटल | 225 करोड़ |
'वॉर 2' ने थिएटर्स से की कितनी कमाई
- ऋतिक की इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ने इंडिया में थिएट्रिकल शेयर से अभी तक पिंकविला के अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक 80 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं. बता दें कि इसमें आंध्र प्रदेश शामिल नहीं है.
- वहीं फिल्म ने आंध्र प्रदेश के लिए बेचे गए राइट्स से 85 करोड़ और ओवरसीज शेयर से 30 करोड़ कमा लिए. यानी थिएट्रिकल रिकवरी टोटल 195 करोड़ रुपये की हो चुकी है.
- बता दें कि किसी फिल्म की टिकट बिक्री पर आए पैसों से टैक्स और थिएटर का कमीशन हटाकर जो पैसा बचता है डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर के पास जाता है वो थिएट्रिकल शेयर होता है.
- ऐसे ही ओवरसीज शेयर वो बेनीफिट होता है जो डोमेस्टिक कमाई को छोड़कर बाकी दूसरे देशों से कमाई पर मिलता है. यानी विदेशो में भी हुई टिकट बिक्री का बड़ा हिस्सा वहां के टैक्स और थिएटर मालिकों को जाता है.
कितने नुकसान में हैं 'वॉर 2' बनाने वाले
फिल्म के नॉन थिएट्रिकल और थिएट्रिकल कमाई को जोड़ें तो ये 225 करोड़ और 195 करोड़ मिलाकर 420 करोड़ रुपये पहुंचता है. यानी फिल्म अभी अपना बजट निकालने से सिर्फ 30 करोड़ की दूरी पर है. यानी अगर फिल्म कुछ दिन और थिएटर्स में रुक जाती है तो फिल्म आराम से अपना पूरा बजट रिकवर कर सकती है. भले ही हिट का तमगा न मिल पाए लेकिन नुकसान से बच जाएगी.
View this post on Instagram
'वॉर 2' का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक 8 दिनों में 204.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. वहीं आज यानी 9वें दिन अभी तक ये कमाई 1.27 करोड़ रुपये हो गई है और टोटल कलेक्शन 205.52 करोड़ रुपये हो चुका है.
आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो 8 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक ये 243.85 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
What's Your Reaction?






