Chhath Puja Songs: इन गानों के बिना अधूरा है छठ का त्योहार, हर जगह बजते हैं ये गीत

दिवाली के बाद से छठ की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. बिहार से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड तक छठ पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. कोई भी त्योहार गानों के बिना अधूरा है. जहां छठ की बात आती है तो वहां शारदा सिन्हा के गाने न सुने जाएं ऐसे तो हो ही नहीं सकता है. शारदा सिन्हा के गाने इस त्योहार की आत्मा बन चुके हैं. गायिका शारदा सिन्हा इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं लेकिन उनके गाने और आवाज अमर हो गई है. आपको शारदा सिन्हा के उन गानों के बारे में बताते हैं जिनके बिना छठ का ये महापर्व अधूरा है. पहिले पहिल छठी मैयाशारदा सिन्हा के गाने छाए कितने ही पुराने क्यों न हो जाएं लेकिन वो हर साल छठ के पर्व पर ट्रेंड करते हैं. पहिले पहिल छठी मैया गाने में मां के प्रति आस्था दिखाई गई है. बता दें ये गाना 8 साल पहले आया था और अभी भी हर साल खूब वायरल होता है. उठऊ सूरज, भइले बिहानशारदा सिन्हा ने इस गीत को गाने के साथ कंपोज भी किया था. छठ में इस गाने को खूब सुना जाता है. लोगों को ये गाना खूब पसंद आता है. हो दीनानाथशारदा सिन्हा का हो दीनानाथ गाना आपके अंदर भक्ति जगा देता है. इसे सुनते ही आपका मन बहुत अच्छा हो जाता है. हर साल छठ के महापर्व पर ये गाना जरुर बजता है. छठी मैया अइतन आजये गाना बहुत पुराना है मगर फैंस जब भी इसे सुनते हैं तो उनको कुछ नयापन ही महसूस होता है. छठ के मौके पर इस गाने को खूब सुना जाता है. इस गाने को सुनते हुए आप भक्ति में लीन हो जाते हैं. तोहे भड़का भैया होछठ के कई ऐसे गाने भी हैं जो शारदा सिन्हा पर फिल्माए गए हैं. ये गाना उन्हीं में से एक है. छठ का ये सबसे फेवरेट गीत में से एक हैं. इस गाने को लोग बहुत सुनते हैं. ये भी पढ़ें: Thamma Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर हावी हुई 'थामा', तीसरे दिन 50 करोड़ के हुई पार, काजोल की 'मां' को भी दी पटखनी

Oct 24, 2025 - 09:30
 0
Chhath Puja Songs: इन गानों के बिना अधूरा है छठ का त्योहार, हर जगह बजते हैं ये गीत

दिवाली के बाद से छठ की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. बिहार से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड तक छठ पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. कोई भी त्योहार गानों के बिना अधूरा है. जहां छठ की बात आती है तो वहां शारदा सिन्हा के गाने न सुने जाएं ऐसे तो हो ही नहीं सकता है. शारदा सिन्हा के गाने इस त्योहार की आत्मा बन चुके हैं. गायिका शारदा सिन्हा इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं लेकिन उनके गाने और आवाज अमर हो गई है. आपको शारदा सिन्हा के उन गानों के बारे में बताते हैं जिनके बिना छठ का ये महापर्व अधूरा है.

पहिले पहिल छठी मैया
शारदा सिन्हा के गाने छाए कितने ही पुराने क्यों न हो जाएं लेकिन वो हर साल छठ के पर्व पर ट्रेंड करते हैं. पहिले पहिल छठी मैया गाने में मां के प्रति आस्था दिखाई गई है. बता दें ये गाना 8 साल पहले आया था और अभी भी हर साल खूब वायरल होता है.

उठऊ सूरज, भइले बिहान
शारदा सिन्हा ने इस गीत को गाने के साथ कंपोज भी किया था. छठ में इस गाने को खूब सुना जाता है. लोगों को ये गाना खूब पसंद आता है.

हो दीनानाथ
शारदा सिन्हा का हो दीनानाथ गाना आपके अंदर भक्ति जगा देता है. इसे सुनते ही आपका मन बहुत अच्छा हो जाता है. हर साल छठ के महापर्व पर ये गाना जरुर बजता है.

छठी मैया अइतन आज
ये गाना बहुत पुराना है मगर फैंस जब भी इसे सुनते हैं तो उनको कुछ नयापन ही महसूस होता है. छठ के मौके पर इस गाने को खूब सुना जाता है. इस गाने को सुनते हुए आप भक्ति में लीन हो जाते हैं.

तोहे भड़का भैया हो
छठ के कई ऐसे गाने भी हैं जो शारदा सिन्हा पर फिल्माए गए हैं. ये गाना उन्हीं में से एक है. छठ का ये सबसे फेवरेट गीत में से एक हैं. इस गाने को लोग बहुत सुनते हैं.

ये भी पढ़ें: Thamma Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर हावी हुई 'थामा', तीसरे दिन 50 करोड़ के हुई पार, काजोल की 'मां' को भी दी पटखनी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow