Box Office: 'डेमन स्लेयर' से बड़ी बवाल फिल्म 'मिराय' भी नहीं, 3450 करोड़ कमा चुकी है वो भी सिर्फ 1 दिन में
बॉक्स ऑफिस पर 12 सितंबर को तेलुगु सुपरनैचुरल फिल्म 'मिराय' के साथ एक और फिल्म रिलीज हुई जिसका बहुत बड़ा सा नाम है- 'डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल'. जिस तरह से पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने सभी इंडियन फिल्मों को हर दिन कमाई में मात दी थी. उसी तरह से ये एनीमे फिल्म भी इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर आई सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म 'मिराय' को भी दो दिनों की कमाई में टक्कर दे दी है और वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने कुछ ऐसा कर दिया है कि इतिहास बन गया है. तो पहले फिल्म की कमाई जानेंगे फिर जानेंगे इसके रिकॉर्ड्स के बारे में 'डेमन स्लेयर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर इंडिया में 'मिराय' के 13 करोड़ रुपये के कलेक्शन को टक्कर देते हुए 13 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं आज सेकेंड डे फिल्म की कमाई 8:05 बजे तक 8.68 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 21.68 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'डेमन स्लेयर' के रिकॉर्ड इस फिल्म को अगर आप हॉलीवुड फिल्म समझ रहे हैं तो जरा रुकिए. असल में ये एक जापानी एनीमे फिल्म है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. फिल्म ने इस साल रिलीज हुई इन बड़ी हॉलीवुड फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ा है- सुपरमैन- 7.25 करोड़ जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 9.25 करोड़ एफ 1- 5.5 करोड़ फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स- 4.5 करोड़ ये एनीमे फिल्म इंडिया में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली टॉप 3 फिल्मों में आ चुकी है. सिर्फ नीचे दी गई दो फिल्में ही इस मामले में इससे आगे हैं- द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स- 17.5 करोड़ मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग- 16.5 करोड़ View this post on Instagram A post shared by Demon Slayer (KimetsuNoYaiba) (@demon_slayer_offcial) 'डेमन स्लेयर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी कमाल की ओपनिंग ली. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 3450 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें इस मामले में 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' भी इस एनीमे फिल्म से पीछे रह गई थी. इसने तो सिर्फ 250 करोड़ रुपये का ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

बॉक्स ऑफिस पर 12 सितंबर को तेलुगु सुपरनैचुरल फिल्म 'मिराय' के साथ एक और फिल्म रिलीज हुई जिसका बहुत बड़ा सा नाम है- 'डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल'. जिस तरह से पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने सभी इंडियन फिल्मों को हर दिन कमाई में मात दी थी.
उसी तरह से ये एनीमे फिल्म भी इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर आई सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म 'मिराय' को भी दो दिनों की कमाई में टक्कर दे दी है और वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने कुछ ऐसा कर दिया है कि इतिहास बन गया है. तो पहले फिल्म की कमाई जानेंगे फिर जानेंगे इसके रिकॉर्ड्स के बारे में
'डेमन स्लेयर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर इंडिया में 'मिराय' के 13 करोड़ रुपये के कलेक्शन को टक्कर देते हुए 13 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं आज सेकेंड डे फिल्म की कमाई 8:05 बजे तक 8.68 करोड़ रुपये हो चुकी है.
फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 21.68 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'डेमन स्लेयर' के रिकॉर्ड
इस फिल्म को अगर आप हॉलीवुड फिल्म समझ रहे हैं तो जरा रुकिए. असल में ये एक जापानी एनीमे फिल्म है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं.
फिल्म ने इस साल रिलीज हुई इन बड़ी हॉलीवुड फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ा है-
- सुपरमैन- 7.25 करोड़
- जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ- 9.25 करोड़
- एफ 1- 5.5 करोड़
- फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स- 4.5 करोड़
ये एनीमे फिल्म इंडिया में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली टॉप 3 फिल्मों में आ चुकी है. सिर्फ नीचे दी गई दो फिल्में ही इस मामले में इससे आगे हैं-
- द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स- 17.5 करोड़
- मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग- 16.5 करोड़
View this post on Instagram
'डेमन स्लेयर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी कमाल की ओपनिंग ली. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 3450 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें इस मामले में 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' भी इस एनीमे फिल्म से पीछे रह गई थी. इसने तो सिर्फ 250 करोड़ रुपये का ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
What's Your Reaction?






