Box Office Report : 'महावतार नरसिम्हा' के सामने 'सैयारा' सहित सभी फिल्मों का बुरा हाल, संडे किसने कितना कमाया, जानें

सिनेमाघरों में इन दिनों अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में मौजूद हैं. इनमें लेटेस्ट रिलीज सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, महावतार नरसिम्हा और सैयारा शामिल हैं. जहां सैयारा और महावतार नरसिम्हा ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और नए बेंचमार्क सेट किए हैं तो वहीं सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई हैं. चलिए यहां जानते हैं इनमें से किसने इस संडे को बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई?  'सन ऑफ सरदार 2' ने दूसरे संडे  कितना किया कलेक्शन? अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, कुब्रा सैत, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. हालांकि ये मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा  बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला पाई. रिलीज के पहले हफ्ते मे ही इसे कलेक्शन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी. हालांकि दूसरे शनिवार के बाद इसके कलेक्शन में दूसरे रविवार को भी तेजी देखी गई. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसकी फर्स्ट वीक की कमाई 33 करोड़ रुपये रही इसके बाद 8वें दिन का कलेक्शन 1.25 करोड और 9वें दिन का 4 करोड़ रुपये रहा, वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सन ऑफ़ सरदार 2' ने रिलीज के 10वें दिन 3.38 करोड़ का कारोबार किया बै. जिसके बाद 'सन ऑफ़ सरदार 2' का 10 दिनों का टोटल कलेक्शन 41.63 करोड़ रुपये हो गया है.  धड़क 2 की दूसरे संडे कितनी रही कमाईतृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक ड्रामा धड़क 2 भी काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश और सैयारा और महावतार नरसिम्हा संग मुकाबले के चलते धड़क 2 कमाई के मामले में काफी पीछे रह गई है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से चंद करोड़ कमाने के लिए संघर्ष कर रही है. दूसरे फ्राइडे तो इसकी कमाई लाखो में ही सिमट गई थी. हालांकि फिर दूसरे संडे इसके कलेक्शन का ग्राफ थोड़ा ऊपर पहुंचा. वहीं दूसरे संडे भी इसकी कमाई में मामूली तेजी आई थी. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो  धड़क 2 की पहले हफ्ते की कमाई 16.7 करोड़ रुपये रहाी थी.  इसके बाद 8वें दिन फिल्म ने 60 लाख का कलेक्श किया और 10वें दिन 1.70 करोड़ रुपये कमाए. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'धड़क 2' ने रिलीज के 10वें दिन 1.75 करोड़ का कारोबार किया है. अब 'धड़क 2' की 10 दिनों की कुल कमाई 20.75 करोड़ रुपये हो गई है. सैयारा ने चौथे संडे कितना किया कलेक्शन? मोहित सूरी निर्देशित और अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. तीन हफ्ते दबाकर कमाई करने के बाद ये अब चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. नई स्टार कास्ट वाली इस फिल्म की रोमांटिक लव स्टोरी और दिल छू लेने वाले म्यूजिक का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उसी के चलते चौथे वीकेंड पर भी  सैयारा की कमाई में उछाला आया और इसने एक बार फिर सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 को पीछे छोड़ दिया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो  ‘सैयारा’ ने हले हफ्ते में 172.75 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में  107.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तीसरे हफ्ते में ‘सैयारा’ ने 28.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद 22वें दिन फिल्म ने 2 करोड़ और 23वें दिन  3.5 करोड़ रुपये कमाए. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 24वें दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन कि.ा इसी के साथ ‘सैयारा’ की 24 दिनों की कुल कमाई अब  318.00 करोड़ रुपये हो गई है. महावतार नरसिम्हा ने तीसरे संडे को कितना कलेक्शन किया? एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा तो साल की सबसे बड़ी सरप्राइज पैकेज साबित हुई है. इस फिल्म ने वो कर दिखाया है जो किसी ने सोचा भी नहीं था. दरअसल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार परफॉर्म कर रही है. यहां तक कि इसने तीसरे संडे को सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी फिल्मों को भी कलेक्शन के मामले में फेल कर दिया और छप्परफाड़ कारोबार किया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो  ‘महावतार नरसिम्हा’ का पहले हफ्ते का कारोबार 44.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 73.4 करोड़ रुपये रहा, 15वें दिन इस फिल्म ने 7.5 करोड़ और 16वें दिन 20.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तासरे संडे को 23.5 करोड़ की कमाई की है. जिसमें अकेले हिंदी में फिल्म ने 18 करोड़ कमाए हैं. जिसके बाद ‘महावतार नरसिम्हा’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 169.65 करोड़ रुपये हो गई है. ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड में आने से क्यों परहेज करते हैं साउथ स्टार? जूनियर एनटीआर ने बताई चौंताने वाली वजह  

Aug 11, 2025 - 12:30
 0
Box Office Report : 'महावतार नरसिम्हा' के सामने 'सैयारा' सहित सभी फिल्मों का बुरा हाल, संडे किसने कितना कमाया, जानें

सिनेमाघरों में इन दिनों अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में मौजूद हैं. इनमें लेटेस्ट रिलीज सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, महावतार नरसिम्हा और सैयारा शामिल हैं. जहां सैयारा और महावतार नरसिम्हा ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और नए बेंचमार्क सेट किए हैं तो वहीं सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई हैं. चलिए यहां जानते हैं इनमें से किसने इस संडे को बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई? 

'सन ऑफ सरदार 2' ने दूसरे संडे  कितना किया कलेक्शन? 
अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, कुब्रा सैत, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. हालांकि ये मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा  बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला पाई. रिलीज के पहले हफ्ते मे ही इसे कलेक्शन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी. हालांकि दूसरे शनिवार के बाद इसके कलेक्शन में दूसरे रविवार को भी तेजी देखी गई.

  • वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसकी फर्स्ट वीक की कमाई 33 करोड़ रुपये रही
  • इसके बाद 8वें दिन का कलेक्शन 1.25 करोड और 9वें दिन का 4 करोड़ रुपये रहा,
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सन ऑफ़ सरदार 2' ने रिलीज के 10वें दिन 3.38 करोड़ का कारोबार किया बै.
  • जिसके बाद 'सन ऑफ़ सरदार 2' का 10 दिनों का टोटल कलेक्शन 41.63 करोड़ रुपये हो गया है. 

धड़क 2 की दूसरे संडे कितनी रही कमाई
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक ड्रामा धड़क 2 भी काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश और सैयारा और महावतार नरसिम्हा संग मुकाबले के चलते धड़क 2 कमाई के मामले में काफी पीछे रह गई है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से चंद करोड़ कमाने के लिए संघर्ष कर रही है. दूसरे फ्राइडे तो इसकी कमाई लाखो में ही सिमट गई थी. हालांकि फिर दूसरे संडे इसके कलेक्शन का ग्राफ थोड़ा ऊपर पहुंचा. वहीं दूसरे संडे भी इसकी कमाई में मामूली तेजी आई थी. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 

  • धड़क 2 की पहले हफ्ते की कमाई 16.7 करोड़ रुपये रहाी थी. 
  • इसके बाद 8वें दिन फिल्म ने 60 लाख का कलेक्श किया और 10वें दिन 1.70 करोड़ रुपये कमाए.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'धड़क 2' ने रिलीज के 10वें दिन 1.75 करोड़ का कारोबार किया है.
  • अब 'धड़क 2' की 10 दिनों की कुल कमाई 20.75 करोड़ रुपये हो गई है.

सैयारा ने चौथे संडे कितना किया कलेक्शन? 
मोहित सूरी निर्देशित और अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. तीन हफ्ते दबाकर कमाई करने के बाद ये अब चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. नई स्टार कास्ट वाली इस फिल्म की रोमांटिक लव स्टोरी और दिल छू लेने वाले म्यूजिक का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उसी के चलते चौथे वीकेंड पर भी  सैयारा की कमाई में उछाला आया और इसने एक बार फिर सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 को पीछे छोड़ दिया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 

  • ‘सैयारा’ ने हले हफ्ते में 172.75 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में  107.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
  • तीसरे हफ्ते में ‘सैयारा’ ने 28.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद 22वें दिन फिल्म ने 2 करोड़ और 23वें दिन  3.5 करोड़ रुपये कमाए.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 24वें दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन कि.ा
  • इसी के साथ ‘सैयारा’ की 24 दिनों की कुल कमाई अब  318.00 करोड़ रुपये हो गई है.

महावतार नरसिम्हा ने तीसरे संडे को कितना कलेक्शन किया? 
एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा तो साल की सबसे बड़ी सरप्राइज पैकेज साबित हुई है. इस फिल्म ने वो कर दिखाया है जो किसी ने सोचा भी नहीं था. दरअसल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार परफॉर्म कर रही है. यहां तक कि इसने तीसरे संडे को सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी फिल्मों को भी कलेक्शन के मामले में फेल कर दिया और छप्परफाड़ कारोबार किया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 

  • ‘महावतार नरसिम्हा’ का पहले हफ्ते का कारोबार 44.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 73.4 करोड़ रुपये रहा,
  • 15वें दिन इस फिल्म ने 7.5 करोड़ और 16वें दिन 20.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तासरे संडे को 23.5 करोड़ की कमाई की है. जिसमें अकेले हिंदी में फिल्म ने 18 करोड़ कमाए हैं.
  • जिसके बाद ‘महावतार नरसिम्हा’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 169.65 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड में आने से क्यों परहेज करते हैं साउथ स्टार? जूनियर एनटीआर ने बताई चौंताने वाली वजह

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow