Box Office: मलयालम की 'हृदयपूर्वम'-'लोका चैप्टर 1' के सामने निकला तमिल की 'कुली' का दम, जानें तीनों की कमाई
बॉक्स ऑफिस पर इस समय 3 बड़ी साउथ फिल्में मौजूद हैं. इनमें से 2 नई फिल्में 'हृदयपूर्वम' और 'लोका चैप्टर 1' 28 अगस्त को रिलीज हुई हैं, तो वहीं 'कुली' को रिलीज हुए आज 16 दिन पूरे हो चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की 'हृदयपूर्वम' और इसी इंडस्ट्री के दूसरे स्टार टोविनो थॉमस-कल्याणी प्रियदर्शन की 'लोका चैप्टर वन' ने 2 दिनों में कितना कलेक्शन किया है और इन फिल्मों की रिलीज के बाद रजनीकांत की 'कुली' की कमाई में कितना असर पड़ा है. 'हृदयपूर्वम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मोहनलाल की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.25 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दूसरे दिन 8:10 बजे तक फिल्म का कलेक्शन 1.97 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 5.22 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें अभी बदलाव हो सकता है. 'लोका: चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ये फिल्म सुपरनैचुरल 'लोका' फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 2.7 करोड़ कमाए थे, लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और अभी तक बढ़कर 2.55 करोड़ रुपये हो गया. टोटल कलेक्शन 5.25 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. 'रजनीकांत' की 'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रजनीकांत की इस एक्शन फिल्म ने 8 दिनों के एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक में 229.65 करोड़ और दूसरे हफ्ते 41.85 करोड़ कमाए थे. 14वें दिन फिल्म का कलेक्शन जहां 4.85 करोड़ रहा, तो वहीं 15वें दिन मलयालम की दो फिल्मों के रिलीज होते ही ये घटकर 2.4 करोड़ रह गया. अब आज 17वें दिन अभी तक फिल्म ने 1.32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं फिल्म का टोटल कलेक्शन 272.82 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि फिल्म का कलेक्शन भले ही 250 करोड़ के ऊपर हो चुका है, लेकिन 375 करोड़ के हाई बजट में बनने की वजह से फिल्म अभी तक बजट नहीं निकाल पाई है. View this post on Instagram A post shared by Sun Pictures (@sunpictures) 'हृदयपूर्वम' और 'लोका चैप्टर 1' का बजट बना वरदान एक तरफ जहां 'कुली' का बजट फिल्मफेयर के मुताबिक, 375 करोड़ रुपये है तो वहीं दूसरी तरफ कोईमोई के मुताबिक 'हृदयपूर्वम' को सिर्फ 30 करोड़ में बनाया गया है. सुपरनैचुरल फिल्म 'लोका चैप्टर 1' को भी सैक्निल्क के मुताबिक, सिर्फ 30 करोड़ के बजट में ही बनाया गया है. दोनों फिल्मों की कमाई देखकर लग रहा है कि पहले वीकेंड इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है, जो इन्हें इनके बजट के करीब ले जाएंगी.

बॉक्स ऑफिस पर इस समय 3 बड़ी साउथ फिल्में मौजूद हैं. इनमें से 2 नई फिल्में 'हृदयपूर्वम' और 'लोका चैप्टर 1' 28 अगस्त को रिलीज हुई हैं, तो वहीं 'कुली' को रिलीज हुए आज 16 दिन पूरे हो चुके हैं.
तो चलिए जानते हैं कि मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की 'हृदयपूर्वम' और इसी इंडस्ट्री के दूसरे स्टार टोविनो थॉमस-कल्याणी प्रियदर्शन की 'लोका चैप्टर वन' ने 2 दिनों में कितना कलेक्शन किया है और इन फिल्मों की रिलीज के बाद रजनीकांत की 'कुली' की कमाई में कितना असर पड़ा है.
'हृदयपूर्वम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मोहनलाल की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.25 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दूसरे दिन 8:10 बजे तक फिल्म का कलेक्शन 1.97 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 5.22 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें अभी बदलाव हो सकता है.
'लोका: चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ये फिल्म सुपरनैचुरल 'लोका' फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 2.7 करोड़ कमाए थे, लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और अभी तक बढ़कर 2.55 करोड़ रुपये हो गया. टोटल कलेक्शन 5.25 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं.
'रजनीकांत' की 'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत की इस एक्शन फिल्म ने 8 दिनों के एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक में 229.65 करोड़ और दूसरे हफ्ते 41.85 करोड़ कमाए थे. 14वें दिन फिल्म का कलेक्शन जहां 4.85 करोड़ रहा, तो वहीं 15वें दिन मलयालम की दो फिल्मों के रिलीज होते ही ये घटकर 2.4 करोड़ रह गया.
अब आज 17वें दिन अभी तक फिल्म ने 1.32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं फिल्म का टोटल कलेक्शन 272.82 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि फिल्म का कलेक्शन भले ही 250 करोड़ के ऊपर हो चुका है, लेकिन 375 करोड़ के हाई बजट में बनने की वजह से फिल्म अभी तक बजट नहीं निकाल पाई है.
View this post on Instagram
'हृदयपूर्वम' और 'लोका चैप्टर 1' का बजट बना वरदान
एक तरफ जहां 'कुली' का बजट फिल्मफेयर के मुताबिक, 375 करोड़ रुपये है तो वहीं दूसरी तरफ कोईमोई के मुताबिक 'हृदयपूर्वम' को सिर्फ 30 करोड़ में बनाया गया है. सुपरनैचुरल फिल्म 'लोका चैप्टर 1' को भी सैक्निल्क के मुताबिक, सिर्फ 30 करोड़ के बजट में ही बनाया गया है.
दोनों फिल्मों की कमाई देखकर लग रहा है कि पहले वीकेंड इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है, जो इन्हें इनके बजट के करीब ले जाएंगी.
What's Your Reaction?






