Bigg Boss 19: राशन के लिए भिड़े घरवाले, अशनूर कौर और फरहाना भट्ट में जोरदार बहस
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में फरहाना, कुनिका, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने कप्तान बनने के बाद मसाला बढ़ा दिया है. शो के शुरुआती दिनों में सिर्फ तान्या की बातें ही सोशल मीडिया पर छाई रहती थी, लेकिन अब टास्क में अशनूर कौर ने अपना रंग दिखा दिया है. शो के नए प्रोमो ने फैंस का भी एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. जियो हॉटस्टार ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस नए राशन टास्क के बारे में बता रहे हैं. टास्क के लिए टीम को दो हिस्सों में बांट दिया गया है, जिसमें एक टीम की ड्रोन अशनूर कौर बनी हैं, जबकि दूसरी टीम की ड्रोन फरहाना भट्ट बनी हैं. अशनूर की फरहाना से लड़ाईअशनूर अपनी टीम के लिए राशन इकट्ठा कर रही हैं, लेकिन फरहाना बशीर के साथ मिलकर दूसरी टीम का राशन चुरा रही हैं. जिस टीम के पास जितना राशन बचेगा, उन्हें उसी राशन से काम चलाना होगा. इस बात पर कुनिका अशनूर पर भड़क जाती हैं कि घी तो है ही नहीं, जबकि गौरव कहता है कि कम से कम चावल तो बचा लेते. टास्क के दौरान अशनूर और फरहाना भी भिड़ जाते हैं. दोनों के बीच राशन के डिब्बों को लेकर खींचतान भी होती है. लेकिन, प्रोमो देखकर लग रहा है कि राशन का टास्क फरहाना की टीम ही जीतने वाली है. View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) फैंस को मानना है कि फरहाना एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट' हैंआज के शो में फैंस को राशन टास्क ही देखने को मिलेगा. प्रोमो सामने आने के बाद फैंस फरहाना को 'स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट' बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अशनूर क्या पिकनिक पर आई है. फरहाना ने हिला दिया सबको.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'घर में सबसे स्ट्रॉन्ग लड़की फरहाना है.' View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) इतना ही नहीं शो में फैंस को कुनिका और फरहाना की भी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है, जिसमें फरहाना कुनिका को लेकर बहुत गंदा बोलेगी. लेकिन, कुनिका भी मजबूती से फरहाना की बातों का जवाब देगी. दोनों की लड़ाई का प्रोमो भी जारी हो चुका है.

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में फरहाना, कुनिका, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने कप्तान बनने के बाद मसाला बढ़ा दिया है. शो के शुरुआती दिनों में सिर्फ तान्या की बातें ही सोशल मीडिया पर छाई रहती थी, लेकिन अब टास्क में अशनूर कौर ने अपना रंग दिखा दिया है.
शो के नए प्रोमो ने फैंस का भी एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. जियो हॉटस्टार ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस नए राशन टास्क के बारे में बता रहे हैं. टास्क के लिए टीम को दो हिस्सों में बांट दिया गया है, जिसमें एक टीम की ड्रोन अशनूर कौर बनी हैं, जबकि दूसरी टीम की ड्रोन फरहाना भट्ट बनी हैं.
अशनूर की फरहाना से लड़ाई
अशनूर अपनी टीम के लिए राशन इकट्ठा कर रही हैं, लेकिन फरहाना बशीर के साथ मिलकर दूसरी टीम का राशन चुरा रही हैं. जिस टीम के पास जितना राशन बचेगा, उन्हें उसी राशन से काम चलाना होगा. इस बात पर कुनिका अशनूर पर भड़क जाती हैं कि घी तो है ही नहीं, जबकि गौरव कहता है कि कम से कम चावल तो बचा लेते. टास्क के दौरान अशनूर और फरहाना भी भिड़ जाते हैं. दोनों के बीच राशन के डिब्बों को लेकर खींचतान भी होती है. लेकिन, प्रोमो देखकर लग रहा है कि राशन का टास्क फरहाना की टीम ही जीतने वाली है.
View this post on Instagram
फैंस को मानना है कि फरहाना एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट' हैं
आज के शो में फैंस को राशन टास्क ही देखने को मिलेगा. प्रोमो सामने आने के बाद फैंस फरहाना को 'स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट' बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अशनूर क्या पिकनिक पर आई है. फरहाना ने हिला दिया सबको.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'घर में सबसे स्ट्रॉन्ग लड़की फरहाना है.'
View this post on Instagram
इतना ही नहीं शो में फैंस को कुनिका और फरहाना की भी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है, जिसमें फरहाना कुनिका को लेकर बहुत गंदा बोलेगी. लेकिन, कुनिका भी मजबूती से फरहाना की बातों का जवाब देगी. दोनों की लड़ाई का प्रोमो भी जारी हो चुका है.
What's Your Reaction?






