स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए पॉलिटिक्स से ब्रेक ले लिया? जानें

स्मृति ईरानी को जल्द एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 मैं देखा जाएगा. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में फैंस ने उनके पॉलिटिक्स से ब्रेक को लेकर सवाल किए. तो उन्होंने इस पर रिएक्ट किया. स्मृति ईरानी ने ये साफ किया कि वो पॉलिटिक्स से कोई ब्रेक नहीं ले रही हैं. एक फैन ने लिखा था- डियर स्मृति ईरानी टीवी पर रिटर्न के लिए बहुत-बहुत बधाई. उम्मीद करता हूं कि ये पॉलिटिक्स से छोटा सा ही ब्रेक हो. इस स्मृति ईरानी ने रिएक्ट किया.  स्मृति ईरानी ने ले लिया ब्रेक? स्मृति ईरानी ने X पर लिखा, 'कोई ब्रेक नहीं है. मैं पिछले 25 सालों से मीडिया और पॉलिटिक्स दोनों में काम कर रही हूं. सिर्फ कैबिनेट मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी के कारण ब्रेक लिया. अपने संगठन की जिम्मेदारियों से कभी समझौता नहीं किया, न कभी करूंगी'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'टीवी पर आपकी वापसी के निर्णय की इज्जत करते हैं. मैं और मेरे जैसे कई आपके प्रसंशक पॉलिटिक्स में भी आपकी प्रेजेंस की उम्मीद करते हैं. खासतौर पर बंगाल और यूपी इलेक्शन के दौरान. मेरी मां बहुत खुश है जब उन्होंने शो के बारे में सुना.' इसके जवाब में स्मृति ने लिखा, 'आपकी मां को प्रणाम. आगामी चुनावों के दौरान संगठन जो भी काम सौंपेगा उसमें मेरे राजनीतिक योगदान को लेकर  आश्वस्त रहें.'  क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से फर्स्ट लुक आउट क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की बात करें तो स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है. फर्स्ट लुक वीडियो में स्मृति ईरानी को मैरून साड़ी में देखा गया. शो में स्मृति तुलसी के रोल में ही दिखेंगी. फैंस उन्हें शो में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इस शो में अमर उपाध्याय भी नजर आएंगे. ये भी पढ़ें- 'हर सीन के बाद कहा किस करो...', Aksar 2 में धोखा देकर करवाए गए अश्लील शूट, जरीन खान का सालों बाद खुलासा

Jul 16, 2025 - 07:30
 0
स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए पॉलिटिक्स से ब्रेक ले लिया? जानें

स्मृति ईरानी को जल्द एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 मैं देखा जाएगा. शो की शूटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में फैंस ने उनके पॉलिटिक्स से ब्रेक को लेकर सवाल किए. तो उन्होंने इस पर रिएक्ट किया. स्मृति ईरानी ने ये साफ किया कि वो पॉलिटिक्स से कोई ब्रेक नहीं ले रही हैं.

एक फैन ने लिखा था- डियर स्मृति ईरानी टीवी पर रिटर्न के लिए बहुत-बहुत बधाई. उम्मीद करता हूं कि ये पॉलिटिक्स से छोटा सा ही ब्रेक हो. इस स्मृति ईरानी ने रिएक्ट किया. 

स्मृति ईरानी ने ले लिया ब्रेक?

स्मृति ईरानी ने X पर लिखा, 'कोई ब्रेक नहीं है. मैं पिछले 25 सालों से मीडिया और पॉलिटिक्स दोनों में काम कर रही हूं. सिर्फ कैबिनेट मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी के कारण ब्रेक लिया. अपने संगठन की जिम्मेदारियों से कभी समझौता नहीं किया, न कभी करूंगी'.

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'टीवी पर आपकी वापसी के निर्णय की इज्जत करते हैं. मैं और मेरे जैसे कई आपके प्रसंशक पॉलिटिक्स में भी आपकी प्रेजेंस की उम्मीद करते हैं. खासतौर पर बंगाल और यूपी इलेक्शन के दौरान. मेरी मां बहुत खुश है जब उन्होंने शो के बारे में सुना.'

इसके जवाब में स्मृति ने लिखा, 'आपकी मां को प्रणाम. आगामी चुनावों के दौरान संगठन जो भी काम सौंपेगा उसमें मेरे राजनीतिक योगदान को लेकर  आश्वस्त रहें.' 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से फर्स्ट लुक आउट

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की बात करें तो स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है. फर्स्ट लुक वीडियो में स्मृति ईरानी को मैरून साड़ी में देखा गया. शो में स्मृति तुलसी के रोल में ही दिखेंगी. फैंस उन्हें शो में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इस शो में अमर उपाध्याय भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- 'हर सीन के बाद कहा किस करो...', Aksar 2 में धोखा देकर करवाए गए अश्लील शूट, जरीन खान का सालों बाद खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow