Bigg Boss 19 September 8 Highlights: कुनिका सदानंद की वजह से रोईं तान्या मित्तल, अभिषेक की गलती के चलते ये दो सदस्य हुए नॉमिनेट
बिग बॉस का 19 सीजन दर्शको को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है. घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच अब छोटी-छोटी बातों पर खूब बहस होती नजर आ रही है. वहीं सोमवार, 8 सितंबर के एपिसोड में एक बार फिर घरवालों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी. चलिए जानते हैं कि इस सोमवार बिग बॉस के घर में क्या-क्या ड्रामा हुआ और कौन-कौन नॉमिनेट हुआ कुनिका और तान्या के बीच हुई बहसएपिसोड की शुरुआत कुनिका और तान्या के बीच तीखी नोकझोंक से होती है. दरअसल तान्या भिंडी में एक कीड़ा देखकर चौंक जाती हैं. इस पर कुनिका, तान्या से कहती है कि वह किचन में ज़्यादा समय बिताए और कुछ सीखे. ये सुनकर तान्या नाराज़ हो जाती है और कुनिका से सवाल करती है कि वह उसे किचन में ही रहने के लिए कहकर महिला सशक्तिकरण की बात कैसे कर सकती है. कुनिका समझाती हैं कि महिला सशक्तिकरण का खाना पकाने से कोई लेना-देना नहीं है.तान्या खुद को निशाना समझती हैं और कहती हैं कि कुनिका यह कहकर उनकी मां का अपमान कर रही हैं कि उन्होंने उन्हें कुछ नहीं सिखाया. कुनिका कहती हैं कि तान्या सबको छोटा महसूस कराती हैं. तान्या भी बहस करती हैं। कुनिका फिर बसीर से कहती हैं कि वह तान्या के अलावा किसी और को चॉपिंग का काम न सौंपें और घोषणा करती हैं कि जब तक तान्या घर से बाहर नहीं निकल जाती, वह उससे बात नहीं करेंगी. नॉमिनेशन टास्ट में 19 मिनट के समय का रखना था हिसाबबिग बॉस, बसीर को नॉमिनेशन के बारे में कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. बसीर को लिस्ट में से एक दावेदार को बचाने का मौका मिलता है और वह नेहल को बचाने का फैसला करता है.इसके बाद बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क की घोषणा करते हैं. वह बताते हैं कि दावेदार जोड़ियों में परफॉर्म करेंगे और उन्हें 19 मिनट के समय का हिसाब रखना था. जो जोड़ी 19 मिनट से सबसे ज्यादा दूर होगी वो नॉमिनेट होगी. इस दौरान विरोधी उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे. Nomination task se badhi ghar mein heat, ginti mein kaun karega kisko beat? ????️Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.Watch Now: https://t.co/wpGGfH0z0T #BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/e0jorR8LP3 — JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 8, 2025 अभिषेक-अशनूर की जोड़ी पर फरहाना-अमाल ने निकाली भड़ासपहली जोड़ी अशनूर और अभिषेक की होती है, अमाल मलिक अभिषेक का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं, जबकि फरहाना अशनूर को निशाना बनाती हैं. फरहाना अशनूर से कहती हैं कि उन्हें उनके फॉलोअर्स की वजह से ही घर में लाया गया है और उन्हें अभिषेक के साथ न बैठने की चेतावनी देती हैं, यह कहते हुए कि उनका ग्रुप उन्हें गेम में आगे नहीं ले जाएगा. अमाल अभिषेक को गिनती बंद करने के लिए भी कहते हैं अभिषेक की गलती अवेज-नगमा पर पड़ी भारीबिग बॉस, प्रणीत और फरहाना को टास्क के दूसरे राउंड में भेजते हैं. अशनूर इस दौरान फरहाना को खूब सुनाती हैं. इधर तान्या और बसीर, प्रणीत का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. इस बीच, अभिषेक, फरहाना पर अपने खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए अपना गुस्सा निकालते है. बसीर और अभिषेक, दोनों ही प्रणीत से फरहाना को न बचाने के लिए कहते हैं. तीसरे राउंड में, नगमा और आवेज जाते, लेकिन अभिषेक और प्रणीत के कारण उनका ध्यान भटक जाता है. अभिषेक, नगमा के लिए गिनती करके उसकी मदद करने की कोशिश करता है. लेकिन बिग बॉस ये चीटिंग पकड़ लेते हैं अभिषेक की वजह से आवेज और नगमा को सीधे नॉमिनेट कर देते हैं. बिग बॉस ये भी अनाउंस करते हैं कि अभिषेक उनके लिए मिनट गिनने की कोशिश कर रहा था. कुनिका की वजह से तान्या रोईंइसके बाद, गौरव और तान्या को नॉमिनेशन टास्क के लिए पेयर बनाया जाता है. इस दौरान कुनिया तान्या पर खूब भड़ाक निकालती हैं वह तान्या पर उनकी चुगली करने का आरोप लगाती है और उसे चालाक, होशियार और विश्वासघाती कहती है. कुनिका आगे कहती है कि तान्या एक विशेषाधिकार प्राप्त परिवार से है और सवाल करती है कि बिग बॉस ने उसे घर में क्यों लाया. वह कहती है कि तान्या की मां ने उन्हें बेसिक बातें भी नहीं सिखाईं . कुनिका द्वारा उनकी मां को लड़ाई में घसीटने के बाद तान्या टूट जाती है और खूब रोती हैं. वहीं कुनिका जोर देकर कहती है कि तान्या विक्टिम कार्ड खेल रही है. वहीं गौरव और प्रणित तान्या का पक्ष लेते हैं, जबकि जीशान कुनिका से पूछते है कि वह तान्या की मां को क्यों शामिल करती रहती है Nominations se bachne ke liye kya @TANYAMITTAL_ jhel payegi @Kunickaa ke teekhe vaar?Jaake dekho #BiggBoss19 ka naya episode, abhi on #JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.Watch now: https://t.co/LuvslBvgdY#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/CU5A6GDvZg — JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 8, 2025 ये भी पढ़ें:-कुनिका सदानंद ने कितनी बार की शादी? कितने हैं बच्चे, मशहूर सिंगर के साथ अफेयर भी रहा सुर्खियों में

बिग बॉस का 19 सीजन दर्शको को फुल एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है. घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच अब छोटी-छोटी बातों पर खूब बहस होती नजर आ रही है. वहीं सोमवार, 8 सितंबर के एपिसोड में एक बार फिर घरवालों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी. चलिए जानते हैं कि इस सोमवार बिग बॉस के घर में क्या-क्या ड्रामा हुआ और कौन-कौन नॉमिनेट हुआ
कुनिका और तान्या के बीच हुई बहस
एपिसोड की शुरुआत कुनिका और तान्या के बीच तीखी नोकझोंक से होती है. दरअसल तान्या भिंडी में एक कीड़ा देखकर चौंक जाती हैं. इस पर कुनिका, तान्या से कहती है कि वह किचन में ज़्यादा समय बिताए और कुछ सीखे. ये सुनकर तान्या नाराज़ हो जाती है और कुनिका से सवाल करती है कि वह उसे किचन में ही रहने के लिए कहकर महिला सशक्तिकरण की बात कैसे कर सकती है. कुनिका समझाती हैं कि महिला सशक्तिकरण का खाना पकाने से कोई लेना-देना नहीं है.तान्या खुद को निशाना समझती हैं और कहती हैं कि कुनिका यह कहकर उनकी मां का अपमान कर रही हैं कि उन्होंने उन्हें कुछ नहीं सिखाया.
कुनिका कहती हैं कि तान्या सबको छोटा महसूस कराती हैं. तान्या भी बहस करती हैं। कुनिका फिर बसीर से कहती हैं कि वह तान्या के अलावा किसी और को चॉपिंग का काम न सौंपें और घोषणा करती हैं कि जब तक तान्या घर से बाहर नहीं निकल जाती, वह उससे बात नहीं करेंगी.
नॉमिनेशन टास्ट में 19 मिनट के समय का रखना था हिसाब
बिग बॉस, बसीर को नॉमिनेशन के बारे में कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. बसीर को लिस्ट में से एक दावेदार को बचाने का मौका मिलता है और वह नेहल को बचाने का फैसला करता है.इसके बाद बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क की घोषणा करते हैं. वह बताते हैं कि दावेदार जोड़ियों में परफॉर्म करेंगे और उन्हें 19 मिनट के समय का हिसाब रखना था. जो जोड़ी 19 मिनट से सबसे ज्यादा दूर होगी वो नॉमिनेट होगी. इस दौरान विरोधी उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे.
Nomination task se badhi ghar mein heat, ginti mein kaun karega kisko beat? ????️
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now: https://t.co/wpGGfH0z0T #BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/e0jorR8LP3 — JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 8, 2025
अभिषेक-अशनूर की जोड़ी पर फरहाना-अमाल ने निकाली भड़ास
पहली जोड़ी अशनूर और अभिषेक की होती है, अमाल मलिक अभिषेक का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं, जबकि फरहाना अशनूर को निशाना बनाती हैं. फरहाना अशनूर से कहती हैं कि उन्हें उनके फॉलोअर्स की वजह से ही घर में लाया गया है और उन्हें अभिषेक के साथ न बैठने की चेतावनी देती हैं, यह कहते हुए कि उनका ग्रुप उन्हें गेम में आगे नहीं ले जाएगा. अमाल अभिषेक को गिनती बंद करने के लिए भी कहते हैं
अभिषेक की गलती अवेज-नगमा पर पड़ी भारी
बिग बॉस, प्रणीत और फरहाना को टास्क के दूसरे राउंड में भेजते हैं. अशनूर इस दौरान फरहाना को खूब सुनाती हैं. इधर तान्या और बसीर, प्रणीत का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. इस बीच, अभिषेक, फरहाना पर अपने खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए अपना गुस्सा निकालते है. बसीर और अभिषेक, दोनों ही प्रणीत से फरहाना को न बचाने के लिए कहते हैं.
तीसरे राउंड में, नगमा और आवेज जाते, लेकिन अभिषेक और प्रणीत के कारण उनका ध्यान भटक जाता है. अभिषेक, नगमा के लिए गिनती करके उसकी मदद करने की कोशिश करता है. लेकिन बिग बॉस ये चीटिंग पकड़ लेते हैं अभिषेक की वजह से आवेज और नगमा को सीधे नॉमिनेट कर देते हैं. बिग बॉस ये भी अनाउंस करते हैं कि अभिषेक उनके लिए मिनट गिनने की कोशिश कर रहा था.
कुनिका की वजह से तान्या रोईं
इसके बाद, गौरव और तान्या को नॉमिनेशन टास्क के लिए पेयर बनाया जाता है. इस दौरान कुनिया तान्या पर खूब भड़ाक निकालती हैं वह तान्या पर उनकी चुगली करने का आरोप लगाती है और उसे चालाक, होशियार और विश्वासघाती कहती है. कुनिका आगे कहती है कि तान्या एक विशेषाधिकार प्राप्त परिवार से है और सवाल करती है कि बिग बॉस ने उसे घर में क्यों लाया. वह कहती है कि तान्या की मां ने उन्हें बेसिक बातें भी नहीं सिखाईं
. कुनिका द्वारा उनकी मां को लड़ाई में घसीटने के बाद तान्या टूट जाती है और खूब रोती हैं. वहीं कुनिका जोर देकर कहती है कि तान्या विक्टिम कार्ड खेल रही है. वहीं गौरव और प्रणित तान्या का पक्ष लेते हैं, जबकि जीशान कुनिका से पूछते है कि वह तान्या की मां को क्यों शामिल करती रहती है
Nominations se bachne ke liye kya @TANYAMITTAL_ jhel payegi @Kunickaa ke teekhe vaar?
Jaake dekho #BiggBoss19 ka naya episode, abhi on #JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch now: https://t.co/LuvslBvgdY#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/CU5A6GDvZg — JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 8, 2025
ये भी पढ़ें:-कुनिका सदानंद ने कितनी बार की शादी? कितने हैं बच्चे, मशहूर सिंगर के साथ अफेयर भी रहा सुर्खियों में
What's Your Reaction?






