Bigg Boss 19 Premiere Highlights: शहनाज के भाई को हराकर मृदुल की एंट्री, अमाल बने लास्ट कैंडिडेट, ये हैं 16 सदस्य
टीवी का सबसे पापुलर शो 'बिग बॉस' फिर से वापसी कर रहा है. ये शो 24 अगस्त को 19वें सीजन के साथ फैंस के लिए फिर से हाजिर होने वाला है. इस बार भी सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. इस बार शो की थीम अलग होने वाली है. प्रमोशन के दौरान कई बार बताया गया है कि इस बार 'घर वालों की सरकार' चलने वाली है. Endemol Shine and Banijay Asia के COO ऋषि नेगी ने इस शो के बारे में बात करते हुए बताया था कि इस बार शो में पॉलिटिकल थीम को चुना गया है. 'बिग बॉस 19' में कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, गौहर खान के देवर अवेज दरबार, नगमा मिराजकर के साथ-साथ अमाल मलिक, मृदुल तिवार और कुनिका सदानंद भी दिखेंगे. इनके अलावा, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म के स्क्रिप्ट लिखने के अलावा इसमें ही डेफिनिट के रोल निभाने वाले जीशान कादरी भी शो का हिस्सा होने वाले हैं. इसके अलावा, और भी कई फ्रेश चेहरे देखने को मिलेंगे जो शो के प्रीमियर के दौरान दिखेंगे. 'बिग बॉस 19' को कब और कहां देख पाएंगे इस शो का ग्रैंड प्रीमियर आज रात शुरू होगा. इसे ओटीटी और टीवी दोनों जगह देखा जा पाएगा. ओटीटी पर इसे जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे से देख पाएंगे. टीवी पर देखने के लिए डेढ़ घंटे का इंतजार करना होगा. इसे कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे से देख पाएंगे. मेकर्स को भरोसा थीम की वजह से पसंद किया जाएगा 'बिग बॉस 19' ऋषि नेगी ने उस सवाल के जवाब में, जिसमें पूछा गया कि क्या ये 'बिग बॉस 13' वाला मैजिक क्रिएट कर पाएगा?, के जवाब में बताया कि उस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज, शेफाली जैसे कंटेस्टेंट की वजह से शो आइकॉनिक बन गया था. इस बार भी हम इसकी कास्ट और इसका फ्रेश परस्पेक्टिव देखकर कॉन्फिडेंट हैं कि ये शो भी लोगों को पसंद आएगा.

टीवी का सबसे पापुलर शो 'बिग बॉस' फिर से वापसी कर रहा है. ये शो 24 अगस्त को 19वें सीजन के साथ फैंस के लिए फिर से हाजिर होने वाला है. इस बार भी सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे.
इस बार शो की थीम अलग होने वाली है. प्रमोशन के दौरान कई बार बताया गया है कि इस बार 'घर वालों की सरकार' चलने वाली है. Endemol Shine and Banijay Asia के COO ऋषि नेगी ने इस शो के बारे में बात करते हुए बताया था कि इस बार शो में पॉलिटिकल थीम को चुना गया है.
'बिग बॉस 19' में कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, गौहर खान के देवर अवेज दरबार, नगमा मिराजकर के साथ-साथ अमाल मलिक, मृदुल तिवार और कुनिका सदानंद भी दिखेंगे.
इनके अलावा, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म के स्क्रिप्ट लिखने के अलावा इसमें ही डेफिनिट के रोल निभाने वाले जीशान कादरी भी शो का हिस्सा होने वाले हैं. इसके अलावा, और भी कई फ्रेश चेहरे देखने को मिलेंगे जो शो के प्रीमियर के दौरान दिखेंगे.
'बिग बॉस 19' को कब और कहां देख पाएंगे
इस शो का ग्रैंड प्रीमियर आज रात शुरू होगा. इसे ओटीटी और टीवी दोनों जगह देखा जा पाएगा. ओटीटी पर इसे जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे से देख पाएंगे. टीवी पर देखने के लिए डेढ़ घंटे का इंतजार करना होगा. इसे कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे से देख पाएंगे.
मेकर्स को भरोसा थीम की वजह से पसंद किया जाएगा 'बिग बॉस 19'
ऋषि नेगी ने उस सवाल के जवाब में, जिसमें पूछा गया कि क्या ये 'बिग बॉस 13' वाला मैजिक क्रिएट कर पाएगा?, के जवाब में बताया कि उस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज, शेफाली जैसे कंटेस्टेंट की वजह से शो आइकॉनिक बन गया था.
इस बार भी हम इसकी कास्ट और इसका फ्रेश परस्पेक्टिव देखकर कॉन्फिडेंट हैं कि ये शो भी लोगों को पसंद आएगा.
What's Your Reaction?






