हुनर हाली और मयंक गांधी शादी के 9 साल बाद ले रहे हैं तलाक, सना रईस खान लड़ेंगी एक्ट्रेस का केस

हुनर हाली और मयंक गांधी शादी के 9 साल बाद तलाक ले रहे हैं. पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही थीं कि इन दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है. हुनर हाली ने सोशल मीडिया से भी गांधी सरनेम हटा दिया है. टेली चक्कर के अनुसार हाई प्रोफाइल लॉयर सना रईस खान एक्ट्रेस की तरफ से तलाक का केस हैंडल करेंगी. इससे पहले भी सना कई सेलिब्रिटी के केस को हैंडल कर चुकी हैं. हालांकि, अभी तक हुनर और मयंक में से किसी ने भी ऑफिशियल तौर पर अपने तलाक की वजह का खुलासा नहीं किया है. हुनर और मयंक के फैंस खबर को सुन काफी हैरान हैं. बता दें हुनर हाली और मयंक गांधी ने 2016 में शादी की थी. दिल्ली में हुई थी शादी इनकी शादी पारंपरिक पंजाबी तरीके से दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थित पहाड़ी वाले गुरुद्वारे में हुई थी. हुनर और मयंक की पहली मुलाकार परिवार के जरिए ही हुई थी, इनकी अरेंज मैरिज थी. रिपोर्ट के अनुसार इस कपल को पहली नजर में ही प्यार हो गया था. साथ नहीं आ रहे थे नजर दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल्स सेट करते नजर आते थे. हालांकि, पिछले काफी वक्त से दोनों साथ नजर नहीं आ रहे थे और ना सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें शेयर कर रहे थे. ऐस में फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. बिग बॉस 19 में नजर आएंगी हुनर रिपोर्ट के अनुसार हुनर और मंयक पिछले काफी वक्त से अलग रह रहे हैं. Zoom के अनुसार हुनर और मयंक की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है, ऐसे में उन्होंने फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखना ही ठीक समझा है. रिपोर्ट के अनुसार हुनर हाली बिग बॉस 19 में नजर आने वाली हैं. दरअसल, वो अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानियों से ब्रेक लेना चाहती हैं. हुनर को पटिया बेब्स, कहानी घर-घर की और वीर हनुमान जैसे शोज में देखा जा चुका है. वहीं, मयंक की बात करें तो वो काला टीका और अदालत जैसे शोज में दिख चुके हैं. ये भी पढ़ें:-'पॉपलुर क्रिकेटर' पर Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- घर में सबकुछ हुआ

Aug 13, 2025 - 14:30
 0
हुनर हाली और मयंक गांधी शादी के 9 साल बाद ले रहे हैं तलाक, सना रईस खान लड़ेंगी एक्ट्रेस का केस

हुनर हाली और मयंक गांधी शादी के 9 साल बाद तलाक ले रहे हैं. पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही थीं कि इन दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है. हुनर हाली ने सोशल मीडिया से भी गांधी सरनेम हटा दिया है. टेली चक्कर के अनुसार हाई प्रोफाइल लॉयर सना रईस खान एक्ट्रेस की तरफ से तलाक का केस हैंडल करेंगी.

इससे पहले भी सना कई सेलिब्रिटी के केस को हैंडल कर चुकी हैं. हालांकि, अभी तक हुनर और मयंक में से किसी ने भी ऑफिशियल तौर पर अपने तलाक की वजह का खुलासा नहीं किया है. हुनर और मयंक के फैंस खबर को सुन काफी हैरान हैं. बता दें हुनर हाली और मयंक गांधी ने 2016 में शादी की थी.

दिल्ली में हुई थी शादी

इनकी शादी पारंपरिक पंजाबी तरीके से दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थित पहाड़ी वाले गुरुद्वारे में हुई थी. हुनर और मयंक की पहली मुलाकार परिवार के जरिए ही हुई थी, इनकी अरेंज मैरिज थी. रिपोर्ट के अनुसार इस कपल को पहली नजर में ही प्यार हो गया था.


साथ नहीं आ रहे थे नजर

दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल्स सेट करते नजर आते थे. हालांकि, पिछले काफी वक्त से दोनों साथ नजर नहीं आ रहे थे और ना सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें शेयर कर रहे थे. ऐस में फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.


बिग बॉस 19 में नजर आएंगी हुनर

रिपोर्ट के अनुसार हुनर और मंयक पिछले काफी वक्त से अलग रह रहे हैं. Zoom के अनुसार हुनर और मयंक की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है, ऐसे में उन्होंने फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखना ही ठीक समझा है. रिपोर्ट के अनुसार हुनर हाली बिग बॉस 19 में नजर आने वाली हैं.


दरअसल, वो अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानियों से ब्रेक लेना चाहती हैं. हुनर को पटिया बेब्स, कहानी घर-घर की और वीर हनुमान जैसे शोज में देखा जा चुका है. वहीं, मयंक की बात करें तो वो काला टीका और अदालत जैसे शोज में दिख चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-'पॉपलुर क्रिकेटर' पर Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- घर में सबकुछ हुआ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow