Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant: कौन ले रहा है सबसे मोटी फीस? रिएलिटी शो में बना रहा करोड़ों का बैंक बैलेंस

बिग बॉस 19 का फाइनली आगाज हो गया है. बीते दिन इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो का ग्रैंड प्रीमियर था. शो के होस्ट सलमान खान ने एक-एक कर इस बार के 16 कंटेस्टेंट से दुनिया को इंट्रोड्यूस कराया. इस बार बिग बॉस के घर में टीवी स्टार्स से लेकर सिंगर्स और सोशल मीडिया इँफ्लूएंसर्स तक बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. इनमें अशनूर कौर से लेकर अवेज दरबार, अमान मलिक और अनुपमा फेम गौरव खन्ना शामिल हैं.  वहीं शो के लॉन्च होते हे ही ये जानने के लिए भी हर कोई बेताब है कि कि इस बार का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है. वहीं रूमर्स फैले हुए हैं कि गौरव खन्ना शो से सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कंटेस्टेंट हैं. एक्टर ने खुद इस पर रिएक्ट किया है. गौरव खन्ना हैं बिग बॉस के हाईएस्ट पेड केंटेस्टेंटदरअसल गौरव खन्ना ने बिग बॉस मे एंट्री करने से पहले इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अपने पिछले रियलिटी शो सेलिब्रिटी लाफ्टर शेफ के एक्सपीरियंस को तो शेयर किया ही की साथ ही उन्होंने अपने बिग बॉस में शामिल होने के फैसले से लेकर सबसे ज्यादा फीस वसूलने तक के रूमर्स पर चर्चा की. बता दें कि उनसे पूछा गया था कि आपका उन अफवाहों के बारे में क्या कहना है कि वह इस सीज़न में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं?  इस सवाल पर ज़ोर से हँसते हुए गौरव खन्ना ने कहा, "यह अफ़वाह हो सकती है, या नहीं भी. लोग बहुत कुछ कहते हैं, और मैं सुनी-सुनाई बातों पर यकीन नहीं करता. और मैं किसी एक्टर को उसकी तनख्वाह से नहीं आंकता, बात तो बस इतनी है कि आपको क्या मिलता है. मुझे तो यह भी नहीं पता कि कंटेस्टेंट कौन हैं, और हम पैसों की बात भी नहीं करते. इसलिए लोग जो चाहें कह सकते हैं. मेरा लक्ष्य बस इस सीज़न में अच्छा परफॉर्म करना है."             View this post on Instagram                       A post shared by ColorsTV (@colorstv) पत्नी आकांक्षा ने दी हैं कोई हिदायत? जब गौरव से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने उन्हें कुछ नियम दिए हैं जिनका पालन करना ज़रूरी है, तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं. उन्होंने इतने सालों तक असली गौरव के साथ काम किया है। इसलिए वह बहुत खुश थीं और उन्होंने मुझसे कहा कि जाओ और लोगों का दिल फिर से जीतो. उन्होंने बताया कि दूसरे शोज़ में मैं सिर्फ़ 30-60 मिनट ही स्क्रीन पर रहता हूँ, और यहाँ मैं लगभग 24 घंटे ही रहता हूx. इसलिए मुझे और भी ज़्यादा प्यार मिलने वाला है."             View this post on Instagram                       A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial) कौन हैं गौरव खन्नाउत्तर प्रदेश के कानपुर से ताल्लुक रखने वाले गौरव एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं.उनके पिता विनोद खन्ना एक एक्सपोर्टर हैं और उनकी माँ शशि खन्ना ने उनकी इच्छाओं को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है.मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने से पहले, गौरव ने एमबीए (मार्केटिंग) की पढ़ाई पूरी की और एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया. हालांकि उन्होंने जल्द ही मॉडलिंग और टीवी एड्स का रूख किया और इसी के साथ एक्टिंग में उनकी एंट्री हो गई.  गौरव ने "भाभी" और "कुमकुम, एक प्यारा सा बंधन" जैसे शो से टेलीविजन पर शुरुआत की और "सीआईडी" में सीनियर इंस्पेक्टर कविन के रूप में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. फिर “अनुपमा” में अनुज कपाड़िया का रोल कर वे घर-घर फेमस हो गए. हाल ही में उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भी जीता था. कितनी है गौरव खन्ना की नेटवर्थ गौरव की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 8 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से उन्होंने हर हफ्ते लगभग 2.5 लाख रुपये फीस वसूली थी. गौरव अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की झलकियाँ शेयर करते रहते हैं. उनके पास एक रेड कलर की ऑडी A6 और एक ग्रीन कलर की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक है. गौरव ने अपनी पत्नी आकांक्षा को लगभग 21 लाख रुपये की एक मिड-साइज़ SUV देकर भी सरप्राइज दिया था. ये भी पढ़ें:-'वो आ रही है...', दो साल के इंतजार के बाद Naagin 7 की पहली झलक आई सामने, जानें- कब होगा एकता कपूर के शो का प्रीमियर?  

Aug 25, 2025 - 12:30
 0
Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant: कौन ले रहा है सबसे मोटी फीस? रिएलिटी शो में बना रहा करोड़ों का बैंक बैलेंस

बिग बॉस 19 का फाइनली आगाज हो गया है. बीते दिन इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो का ग्रैंड प्रीमियर था. शो के होस्ट सलमान खान ने एक-एक कर इस बार के 16 कंटेस्टेंट से दुनिया को इंट्रोड्यूस कराया. इस बार बिग बॉस के घर में टीवी स्टार्स से लेकर सिंगर्स और सोशल मीडिया इँफ्लूएंसर्स तक बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. इनमें अशनूर कौर से लेकर अवेज दरबार, अमान मलिक और अनुपमा फेम गौरव खन्ना शामिल हैं.

 वहीं शो के लॉन्च होते हे ही ये जानने के लिए भी हर कोई बेताब है कि कि इस बार का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है. वहीं रूमर्स फैले हुए हैं कि गौरव खन्ना शो से सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले कंटेस्टेंट हैं. एक्टर ने खुद इस पर रिएक्ट किया है.

गौरव खन्ना हैं बिग बॉस के हाईएस्ट पेड केंटेस्टेंट
दरअसल गौरव खन्ना ने बिग बॉस मे एंट्री करने से पहले इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अपने पिछले रियलिटी शो सेलिब्रिटी लाफ्टर शेफ के एक्सपीरियंस को तो शेयर किया ही की साथ ही उन्होंने अपने बिग बॉस में शामिल होने के फैसले से लेकर सबसे ज्यादा फीस वसूलने तक के रूमर्स पर चर्चा की.

  • बता दें कि उनसे पूछा गया था कि आपका उन अफवाहों के बारे में क्या कहना है कि वह इस सीज़न में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं?
  •  इस सवाल पर ज़ोर से हँसते हुए गौरव खन्ना ने कहा, "यह अफ़वाह हो सकती है, या नहीं भी. लोग बहुत कुछ कहते हैं, और मैं सुनी-सुनाई बातों पर यकीन नहीं करता.
  • और मैं किसी एक्टर को उसकी तनख्वाह से नहीं आंकता, बात तो बस इतनी है कि आपको क्या मिलता है.
  • मुझे तो यह भी नहीं पता कि कंटेस्टेंट कौन हैं, और हम पैसों की बात भी नहीं करते. इसलिए लोग जो चाहें कह सकते हैं. मेरा लक्ष्य बस इस सीज़न में अच्छा परफॉर्म करना है."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पत्नी आकांक्षा ने दी हैं कोई हिदायत?
जब गौरव से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने उन्हें कुछ नियम दिए हैं जिनका पालन करना ज़रूरी है, तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं. उन्होंने इतने सालों तक असली गौरव के साथ काम किया है। इसलिए वह बहुत खुश थीं और उन्होंने मुझसे कहा कि जाओ और लोगों का दिल फिर से जीतो. उन्होंने बताया कि दूसरे शोज़ में मैं सिर्फ़ 30-60 मिनट ही स्क्रीन पर रहता हूँ, और यहाँ मैं लगभग 24 घंटे ही रहता हूx. इसलिए मुझे और भी ज़्यादा प्यार मिलने वाला है."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

कौन हैं गौरव खन्ना
उत्तर प्रदेश के कानपुर से ताल्लुक रखने वाले गौरव एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं.उनके पिता विनोद खन्ना एक एक्सपोर्टर हैं और उनकी माँ शशि खन्ना ने उनकी इच्छाओं को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है.मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने से पहले, गौरव ने एमबीए (मार्केटिंग) की पढ़ाई पूरी की और एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया. हालांकि उन्होंने जल्द ही मॉडलिंग और टीवी एड्स का रूख किया और इसी के साथ एक्टिंग में उनकी एंट्री हो गई.  गौरव ने "भाभी" और "कुमकुम, एक प्यारा सा बंधन" जैसे शो से टेलीविजन पर शुरुआत की और "सीआईडी" में सीनियर इंस्पेक्टर कविन के रूप में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. फिर “अनुपमा” में अनुज कपाड़िया का रोल कर वे घर-घर फेमस हो गए. हाल ही में उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भी जीता था.

कितनी है गौरव खन्ना की नेटवर्थ
गौरव की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 8 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से उन्होंने हर हफ्ते लगभग 2.5 लाख रुपये फीस वसूली थी. गौरव अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की झलकियाँ शेयर करते रहते हैं. उनके पास एक रेड कलर की ऑडी A6 और एक ग्रीन कलर की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक है. गौरव ने अपनी पत्नी आकांक्षा को लगभग 21 लाख रुपये की एक मिड-साइज़ SUV देकर भी सरप्राइज दिया था.

ये भी पढ़ें:-'वो आ रही है...', दो साल के इंतजार के बाद Naagin 7 की पहली झलक आई सामने, जानें- कब होगा एकता कपूर के शो का प्रीमियर?

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow