Bigg Boss 19: चिकन को लेकर नेहल चूड़ासमा और अभिषेक बजाज में छिड़ी जंग, फूट-फूटकर रोईं मिस यूनिवर्स

सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हंगामा शुरू हो गया. नेहल चूड़ासमा और अभिषेक बजाज के बीच चिकन को लेकर जबरदस्त लड़ाई हो गई है. इस लड़ाई में अमाल मलिक भी कूद गए. इस दौरान खाने की मारा-मारी से तंग आकर मिस यूनिवर्स 2018 रहीं नेहल फूट-फूटकर रोने लगती हैं और बिग बॉस से बात करती नजर आती हैं. 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नेहल चूड़ासमा अभिषेक बजाज से पूछती हैं कि उन्होंने खाना खाया या नहीं. इस पर अभिषेक कहते हैं कि उन्होंने खाना खा लिया है. इसके बाद नेहल कहती हैं- 'यहां तो चिकन ही नहीं है, मैं क्या भूखी रहूं?' नेहल चूड़ासमा को जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा- 'बहुत लोग खाते हैं चिकन और भर-भर कर खाते हैं.' फूट-फूट कर रोईं नेहल चूड़ासमाइसके बाद नेहल ताल ठोककर कहती हैं- 'फिर मैं नहीं खाना बनाउंगी. फिर आप अंडों पर सर्वाइव करो या पनीर पर सर्वाइव करो.' नेहल के रवैये पर अभिषेक कहते हैं- 'अरे भाई ये ये क्या है तरीका? ये क्या है?' दोनों की लड़ाई में अमाल मलिक कूद जाते हैं और कहते हैं- 'चार टुकड़े एक आदमी ने खाए.' इस पर अभिषेक जवाब देते हैं- 'ऐसे ही मत बोलो, एक आदमी ने खाया.' इसके बाद नेहल फूट-फूटकर रोने लगती हैं और कहती हैं- 'मैं बेसिक खाना मांग रही हूं तुम लोगों से.' 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट की लिस्ट'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ था. इस बार 16 कंटेस्टेंट शो में गेम खेलते नजर आएंगे. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि शहबाज बदेशा भी एक हफ्ते बाद सलमान खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगे. यहां देखें कंटेस्टेंट्स की फुल लिस्ट:- अश्नूर कौर जीशान कादरी तान्या मित्तल नगमा मिराजकर आवेज दरबार अभिषेक बजाज नेहल चूड़ासमा बसीर अली गौरव खन्ना नतालिया जिनकोया प्रणीत मोरे नीलम गिरी फरहाना भट्ट कुनिका सदानंद मृदुल तिवारी अमाल मलिक

Aug 26, 2025 - 20:30
 0
Bigg Boss 19: चिकन को लेकर नेहल चूड़ासमा और अभिषेक बजाज में छिड़ी जंग, फूट-फूटकर रोईं मिस यूनिवर्स

सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हंगामा शुरू हो गया. नेहल चूड़ासमा और अभिषेक बजाज के बीच चिकन को लेकर जबरदस्त लड़ाई हो गई है. इस लड़ाई में अमाल मलिक भी कूद गए. इस दौरान खाने की मारा-मारी से तंग आकर मिस यूनिवर्स 2018 रहीं नेहल फूट-फूटकर रोने लगती हैं और बिग बॉस से बात करती नजर आती हैं.

'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नेहल चूड़ासमा अभिषेक बजाज से पूछती हैं कि उन्होंने खाना खाया या नहीं. इस पर अभिषेक कहते हैं कि उन्होंने खाना खा लिया है. इसके बाद नेहल कहती हैं- 'यहां तो चिकन ही नहीं है, मैं क्या भूखी रहूं?' नेहल चूड़ासमा को जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा- 'बहुत लोग खाते हैं चिकन और भर-भर कर खाते हैं.'

फूट-फूट कर रोईं नेहल चूड़ासमा
इसके बाद नेहल ताल ठोककर कहती हैं- 'फिर मैं नहीं खाना बनाउंगी. फिर आप अंडों पर सर्वाइव करो या पनीर पर सर्वाइव करो.' नेहल के रवैये पर अभिषेक कहते हैं- 'अरे भाई ये ये क्या है तरीका? ये क्या है?' दोनों की लड़ाई में अमाल मलिक कूद जाते हैं और कहते हैं- 'चार टुकड़े एक आदमी ने खाए.' इस पर अभिषेक जवाब देते हैं- 'ऐसे ही मत बोलो, एक आदमी ने खाया.' इसके बाद नेहल फूट-फूटकर रोने लगती हैं और कहती हैं- 'मैं बेसिक खाना मांग रही हूं तुम लोगों से.'

'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट की लिस्ट
'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ था. इस बार 16 कंटेस्टेंट शो में गेम खेलते नजर आएंगे. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि शहबाज बदेशा भी एक हफ्ते बाद सलमान खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगे. यहां देखें कंटेस्टेंट्स की फुल लिस्ट:-

    1. अश्नूर कौर
    2. जीशान कादरी
    3. तान्या मित्तल
    4. नगमा मिराजकर
    5. आवेज दरबार
    6. अभिषेक बजाज
    7. नेहल चूड़ासमा
    8. बसीर अली
    9. गौरव खन्ना
    10. नतालिया जिनकोया
    11. प्रणीत मोरे
    12. नीलम गिरी
    13. फरहाना भट्ट
    14. कुनिका सदानंद
    15. मृदुल तिवारी
    16. अमाल मलिक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow