Virat Kohli पर BCCI का बड़ा एक्शन

आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर बड़ा एक्शन लिया ह�...

Apr 22, 2024 - 13:22
 0
Virat Kohli पर BCCI का बड़ा एक्शन

आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर बड़ा एक्शन लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली अंपायर्स से बहस करते हुए नजर आए थे। वह अपने विकेट के बाद काफी नाखुश दिखे थे। ऐसे में विराट कोहली पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया था।

बीसीसीआई का बड़ा एक्शन

विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में फुल टॉस गेंद पर आउट हो गए थे। उनका मानना था कि ये गेंद कमर से ऊपर थी। लेकिन अंपायर्स ने उन्हें आउट करार दिया। अंपायर्स के इस फैसले से वह काफी नाखुश दिखाई दिए थे और पवेलियन लौटने से पहले बहस करते हुए भी नजर आए थे। ऐसे में अब बीसीसीआई ने अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।

नए नियम के तहत हुए आउट

इंडियन प्रीमियर लीग में नो-बॉल को ऊंचाई से मापने वाली हॉक-आई ट्रैकिंग नियम लागू है। इसके तहत क्रीज में बल्लेबाज के कमर की ऊंचाई से गेंद की ऊंचाई का आकलन कर नो बॉल का फैसला किया जाता है। कोहली शॉट खेलते समय क्रीज से बाहर थे और गेंद उनके कमर से ऊपर थी लेकिन वह नीचे की तरफ आ रही थी। टीवी अंपायर माइकल गॉफ ने ऊंचाई की जांच की और हॉक-आई ट्रैकिंग के अनुसार, अगर कोहली क्रीज में होते तो गेंद कमर के पास 0.92 मीटर की ऊंचाई से गुजरी होती । इस स्थिति में गेंद कोहली के कमर की ऊंचाई (1.04 मीटर) से नीचे होती। ऐसे में गॉफ ने बॉल ट्रैकिंग के पैमाने पर गेंद की ऊंचाई को कोहली के कमर की ऊंचाई से नीचे पाया और उन्हें आउट करार दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow