हेमा मालिनी ने पहले 12 करोड़ में बेचे दो अपार्टमेंट, अब खरीदी लग्जरी कार, पूजा करते हुए वीडियो वायरल

एक्ट्रेस हेमा मालिनी अक्सर खबरों में रहती हैं. हाल ही में उनके दो अपार्टमेंट बेचने की खबरें आई थीं. अब रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस ने 75 लाख रुपये की लग्जरी कार खरीद ली है. कार की पूजा करते हुए उनका वीडियो सामने आया है. हेमा मालिनी ने खरीदी नई कार उनकी कार गुब्बारे और फोटोज से सजी हुई थी. इस दौरान हेमा पिंक कलर के सूट में नजर आईं. हेमा कार ड्राइव करती भी दिखीं. वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. हेमा ने एमजी एम9 खरीदी है.           View this post on Instagram                       A post shared by Car Blog India (@carblogindia) हेमा मालिनी ने बेचे थे दो अपार्टमेंट कार खरीदने से पहले हाल ही में हेमा के घर बेचने को लेकर खबरें आई थीं. रिपोर्ट्स थीं कि उन्होंने मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने दो अपार्टमेंट बेच दिए हैं. उन्होंने ये अपार्टमेंट 12.5 करोड़ में बेचे हैं. ये ट्रांसजेक्शन 29 अगस्त को हुई है. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, हेमा ने ये अपार्टमेंट Fatema Saidi और Mansi Vipul Kazi को बेचे हैं. हालांकि, हेमा ने इसे लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. हाल ही में हेमा ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रे की थी. बेटी ईशा देओल के साथ उनकी फोटो सामने आई थी. इसमें वो ट्रेडिशनल अवतार में दिखी थीं. वर्क फ्रंट पर हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो पिछली बार 2020 में फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म का नाम था शिमला मिर्च. इस फिल्म में वो रुकमिणी के रोल में थीं. फिल्म में राजकुमार राव, रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में थें. शिमला मिर्च से पहले वो एक थी रानी ऐसी भी में नजर आई थीं.  ये भी पढ़ें- Param Sundari Collection Day 4: 'परम सुंदरी' मंडे टेस्ट में फेल या पास? जानें हिट होने से अभी कितनी दूर है फिल्म

Sep 2, 2025 - 07:30
 0
हेमा मालिनी ने पहले 12 करोड़ में बेचे दो अपार्टमेंट, अब खरीदी लग्जरी कार, पूजा करते हुए वीडियो वायरल

एक्ट्रेस हेमा मालिनी अक्सर खबरों में रहती हैं. हाल ही में उनके दो अपार्टमेंट बेचने की खबरें आई थीं. अब रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस ने 75 लाख रुपये की लग्जरी कार खरीद ली है. कार की पूजा करते हुए उनका वीडियो सामने आया है.

हेमा मालिनी ने खरीदी नई कार

उनकी कार गुब्बारे और फोटोज से सजी हुई थी. इस दौरान हेमा पिंक कलर के सूट में नजर आईं. हेमा कार ड्राइव करती भी दिखीं. वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. हेमा ने एमजी एम9 खरीदी है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Car Blog India (@carblogindia)

हेमा मालिनी ने बेचे थे दो अपार्टमेंट

कार खरीदने से पहले हाल ही में हेमा के घर बेचने को लेकर खबरें आई थीं. रिपोर्ट्स थीं कि उन्होंने मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने दो अपार्टमेंट बेच दिए हैं. उन्होंने ये अपार्टमेंट 12.5 करोड़ में बेचे हैं. ये ट्रांसजेक्शन 29 अगस्त को हुई है. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, हेमा ने ये अपार्टमेंट Fatema Saidi और Mansi Vipul Kazi को बेचे हैं.

हालांकि, हेमा ने इसे लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. हाल ही में हेमा ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रे की थी. बेटी ईशा देओल के साथ उनकी फोटो सामने आई थी. इसमें वो ट्रेडिशनल अवतार में दिखी थीं.

वर्क फ्रंट पर हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो पिछली बार 2020 में फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म का नाम था शिमला मिर्च. इस फिल्म में वो रुकमिणी के रोल में थीं. फिल्म में राजकुमार राव, रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में थें. शिमला मिर्च से पहले वो एक थी रानी ऐसी भी में नजर आई थीं. 

ये भी पढ़ें- Param Sundari Collection Day 4: 'परम सुंदरी' मंडे टेस्ट में फेल या पास? जानें हिट होने से अभी कितनी दूर है फिल्म

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow