Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office: 'द बंगाल फाइल्स' 6 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर हुई पस्त जानें 'बागी 4' का हाल?

टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द बंगाल फाइल्स’ पिछले शुक्रवार, 5 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराईं थीं. दोनों ही फ़िल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस में जमीन आसमान का अंतर हैं. ‘बागी 4’ कमाई के मामले में ‘द बंगाल फाइल्स’ से काफी आगे चल रही है. हालांकि बागी 4 भी इस एक्शन फ्रैंचाइज़ी की सबसे कमज़ोर फ़िल्म साबित हुई है. चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों में छठे दिन कैसा परफॉर्म किया है? ‘बागी 4’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी की कमाई? ‘बागी 4 में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म बागी सीरीज की चौथी किस्त है और ए हर्ष द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है. ‘बागी 4 उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई है. अपने पहले पांच दिनों में, बागी 4 ने 39.75 करोड़ रुपये कमाए थे.  छठे दिन, यानी बुधवार को, इस एक्शन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई और इसने सिर्फ़ 2.25 करोड़ रुपये कमाए (फिल्म ने मंगलवार को 4 करोड़ रुपये कमाए थे).  जिससे भारत में इसके छह दिनों का कुल कलेक्शन 42 करोड़ रुपये हो गया है, यह तब है जब फिल्म पर पहले दिन से ही BOGO (एक खरीदो एक पाओ) ऑफर दिया जा रहा है. ‘द बंगाल फाइल्स’ ने छठे दिन कितनी की कमाई‘द बंगाल फाइल्स’ की हालत बागी 4 के मुकाबले बेहद खराब है. ये फिल्म रिलीज के 6 दिन बाद बड़ी मुश्किल से 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने मंगलवार तक 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बुधवार को इसने केवल 1 करोड़ रुपये कमाए हैं,  जिससे इसके छह दिनों का कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये हो गया है.  विवेक अग्निहोत्री ने इसका खूब प्रमोशन भी किया था लेकिन ये  सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में नाकामयाब साबित हुई है. ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ में कौन चल रही आगे‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं. दोनों फिल्मों की कमाई की बात करें तो साफतौर पर बागी 4 ने बाजी मारी है. टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 32 करोड़ के कलेक्सन के साथ द बंगाल फाइल्स से आगे चल रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों फिल्में अपने दूसरे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती हैं.  ये भी पढ़ें:-संगीता बिजलानी की 10 तस्वीरें, सलमान खान की Ex गर्लफेंड 65 की उम्र में हुस्न से गिराती हैं बिजलियां

Sep 11, 2025 - 14:30
 0
Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office: 'द बंगाल फाइल्स'  6 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर हुई पस्त जानें 'बागी 4' का हाल?

टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द बंगाल फाइल्स’ पिछले शुक्रवार, 5 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराईं थीं. दोनों ही फ़िल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस में जमीन आसमान का अंतर हैं. ‘बागी 4’ कमाई के मामले में ‘द बंगाल फाइल्स’ से काफी आगे चल रही है. हालांकि बागी 4 भी इस एक्शन फ्रैंचाइज़ी की सबसे कमज़ोर फ़िल्म साबित हुई है. चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों में छठे दिन कैसा परफॉर्म किया है?

बागी 4’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी की कमाई?
‘बागी 4 में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म बागी सीरीज की चौथी किस्त है और ए हर्ष द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है. ‘बागी 4 उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई है.

  • अपने पहले पांच दिनों में, बागी 4 ने 39.75 करोड़ रुपये कमाए थे.
  •  छठे दिन, यानी बुधवार को, इस एक्शन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई और इसने सिर्फ़ 2.25 करोड़ रुपये कमाए (फिल्म ने मंगलवार को 4 करोड़ रुपये कमाए थे).
  •  जिससे भारत में इसके छह दिनों का कुल कलेक्शन 42 करोड़ रुपये हो गया है, यह तब है जब फिल्म पर पहले दिन से ही BOGO (एक खरीदो एक पाओ) ऑफर दिया जा रहा है.

द बंगाल फाइल्स’ ने छठे दिन कितनी की कमाई
‘द बंगाल फाइल्स’ की हालत बागी 4 के मुकाबले बेहद खराब है. ये फिल्म रिलीज के 6 दिन बाद बड़ी मुश्किल से 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है.

  • सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने मंगलवार तक 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
  • बुधवार को इसने केवल 1 करोड़ रुपये कमाए हैं,
  •  जिससे इसके छह दिनों का कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये हो गया है.
  •  विवेक अग्निहोत्री ने इसका खूब प्रमोशन भी किया था लेकिन ये  सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में नाकामयाब साबित हुई है.

‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ में कौन चल रही आगे
‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं. दोनों फिल्मों की कमाई की बात करें तो साफतौर पर बागी 4 ने बाजी मारी है. टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 32 करोड़ के कलेक्सन के साथ द बंगाल फाइल्स से आगे चल रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों फिल्में अपने दूसरे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती हैं. 

ये भी पढ़ें:-संगीता बिजलानी की 10 तस्वीरें, सलमान खान की Ex गर्लफेंड 65 की उम्र में हुस्न से गिराती हैं बिजलियां

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow