Baaghi 4 Box Office Collection Day 8: 'बागी 4' को दूसरे शुक्रवार लगा तगड़ा झटका, घट गई कमाई, 8वें दिन का कलेक्शन है शॉकिंग

टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ अब बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है. ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने काफी अच्छी शुरुआत की थी और दर्शकों का ध्यान खींचा था. हालांकि, जैसे ही वीकडेज शुरु हुए इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई. इसके बावजूद फिल्म ने एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘बागी 4’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई? साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘बागी 4’  को टिकट खिड़की पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा की एक्टिंग की तो तारीफ़ हुई लेकिन इसकी कमजोर कहानी के लिए इसे खूब आलोचना झेलनी पड़ी. इसके बावजूद, इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है और ये करोड़ों में ही कमाई कर रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते मेमं 44.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 8वें दिन ‘बागी 4’ ने 1.01 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘बागी 4’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 45.51 करोड़ रुपये हो गई है. ‘बागी 4’ बजट वसूलने से कितनी दूर? टाइगर श्रॉफ और हरनाज़ संधू फिल्म का अनुमानित बजट 80 करोड़ रुपये है. केवल एक हफ़्ते में, निर्माताओं ने अनुमानित लागत का लगभग 55% वसूल कर लिया है. इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में कोई बड़ी रिलीज़ नहीं हुई, जिससे बागी 4 को कमाई के लिए एक और हफ़्ता मिल गया है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होगी. तब तक ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म अपनी लागत वसूल कर पाती है या नहीं. ‘बागी 4’ स्टार कास्टए-रेटेड इस एक्शन ड्रामा में टाइगर श्रॉफ सोनम बाजवा संजय दत्त और  हरनाज़ संधू ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं श्रेयस तलपड़े, पवन शंकर, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, सुदेश लहरी, महेश ठाकुर, निखत खान, सुनीत मोरारजी, शीबा अग्रवाल, अनुराधा, मेल्विन लुइस, नलनीश नील, कामिला रतिकांत और राजेन सनाथारा ने सपोर्टिंग रोल निभाया है. ये भी पढ़ें:-रूमर्ड कपल इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी में कौन है ज्यादा अमीर? दोनों की नेट वर्थ में है जमीन आसमान का अंतर    

Sep 13, 2025 - 08:30
 0
Baaghi 4 Box Office Collection Day 8:  'बागी 4' को दूसरे शुक्रवार लगा तगड़ा झटका, घट गई कमाई, 8वें दिन का कलेक्शन है शॉकिंग

टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ अब बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है. ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने काफी अच्छी शुरुआत की थी और दर्शकों का ध्यान खींचा था. हालांकि, जैसे ही वीकडेज शुरु हुए इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई. इसके बावजूद फिल्म ने एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?

बागी 4’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई?
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘बागी 4’  को टिकट खिड़की पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा की एक्टिंग की तो तारीफ़ हुई लेकिन इसकी कमजोर कहानी के लिए इसे खूब आलोचना झेलनी पड़ी. इसके बावजूद, इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है और ये करोड़ों में ही कमाई कर रही है.

  • फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते मेमं 44.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 8वें दिन ‘बागी 4’ ने 1.01 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘बागी 4’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 45.51 करोड़ रुपये हो गई है.

बागी 4’ बजट वसूलने से कितनी दूर?
टाइगर श्रॉफ और हरनाज़ संधू फिल्म का अनुमानित बजट 80 करोड़ रुपये है. केवल एक हफ़्ते में, निर्माताओं ने अनुमानित लागत का लगभग 55% वसूल कर लिया है. इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में कोई बड़ी रिलीज़ नहीं हुई, जिससे बागी 4 को कमाई के लिए एक और हफ़्ता मिल गया है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर, 2024 को रिलीज़ होगी. तब तक ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म अपनी लागत वसूल कर पाती है या नहीं.

‘बागी 4’ स्टार कास्ट
ए-रेटेड इस एक्शन ड्रामा में टाइगर श्रॉफ सोनम बाजवा संजय दत्त और  हरनाज़ संधू ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं श्रेयस तलपड़े, पवन शंकर, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, सुदेश लहरी, महेश ठाकुर, निखत खान, सुनीत मोरारजी, शीबा अग्रवाल, अनुराधा, मेल्विन लुइस, नलनीश नील, कामिला रतिकांत और राजेन सनाथारा ने सपोर्टिंग रोल निभाया है.

ये भी पढ़ें:-रूमर्ड कपल इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी में कौन है ज्यादा अमीर? दोनों की नेट वर्थ में है जमीन आसमान का अंतर

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow