Baaghi 4 box office collection day 4: 'बागी 4' की मंडे को घटी कमाई लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड, जानें- 4 दिनों का टोटल कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ ने अपनी लेटेस्ट एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘बागी 4’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. ये फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त है. ए. हर्ष द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. हालांकि इसने अच्छी शुरुआत हुई और ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने अच्छी कमाई की. चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ का रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे टेस्ट में कैसा हाल रहा है? ‘बागी 4’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई? टाइगर श्रॉफ की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही जिसके बाद एक्टर की नई एक्शन थ्रिलर ‘बागी 4’ काफी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई और इसकी शुरुआत अच्छी हुई और इसने 12 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोला. हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई में 12.92 फीसदी की गिरावट आई और इसने 9.25 करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद तीसरे दिन यानी संडे को ‘बागी 4’ के कलेक्शन में 8.11 फीसदी का उछाल देखा गया और इसने 10 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘बागी 4’ की ओपनिंग वीकेंड पर कुल कमाई 31.25 करोड़ रुपये रही. वहीं ये फिल्म पहले मंडे टेस्ट में फेल होती नजर आ रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 4.25 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘बागी 4’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 35.50 करोड़ रुपये हो गई है. ‘बागी 4’ बनी टाइगर की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म‘बागी 4’ की मंडे को कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि ये टाइगर श्रॉफ की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.. इस फिल्म ने एक्टर की हीरोपंती 2 (21.5 करोड़), मुन्ना माइकल (32.88 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है और अब इसके अगले निशाने पर ए फ्लाइंग जट्ट (38.57 करोड़) है. टाइगर की टॉप 10 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन (भारत में नेट) वॉर- 318.01 करोड़ रुपये बागी 2- 165.5 करोड़ रुपये बागी 3- 96.5 करोड़ रुपये बागी-76.1 करोड़ रुपये स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2- 70.86 करोड़ रुपये हीरोपंती- 52.7 करोड़ रुपये बड़े मियां छोटे मियां- 48.2 करोड़ रुपये ए फ्लाइंग जट्ट -38.57 करोड़ रुपये बागी 4-35.50 करोड़ रुपये (अभी थिएटर में चल रही है) मुन्ना माइकल-32.88 करोड़ रुपये ‘बागी 4’ के बार में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, बागी 4 कथित तौर पर 80 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है, जिसमें प्रोडक्शन और मार्केटिंग खर्च भी शामिल है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त सोनम बाजवा और हरनाज संधू ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म के अन्य कलाकारों में श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर शामि हैं. ये भी पढ़ें:-कुनिका सदानंद ने कितनी बार की शादी? कितने हैं बच्चे, मशहूर सिंगर के साथ अफेयर भी रहा सुर्खियों में

Sep 9, 2025 - 08:30
 0
Baaghi 4 box office collection day 4: 'बागी 4' की मंडे को घटी कमाई लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड, जानें- 4 दिनों का टोटल कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ ने अपनी लेटेस्ट एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘बागी 4’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. ये फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त है. ए. हर्ष द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. हालांकि इसने अच्छी शुरुआत हुई और ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने अच्छी कमाई की. चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ का रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे टेस्ट में कैसा हाल रहा है?

बागी 4ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
टाइगर श्रॉफ की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही जिसके बाद एक्टर की नई एक्शन थ्रिलर ‘बागी 4’ काफी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई और इसकी शुरुआत अच्छी हुई और इसने 12 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोला. हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई में 12.92 फीसदी की गिरावट आई और इसने 9.25 करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद तीसरे दिन यानी संडे को ‘बागी 4’ के कलेक्शन में 8.11 फीसदी का उछाल देखा गया और इसने 10 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘बागी 4’ की ओपनिंग वीकेंड पर कुल कमाई 31.25 करोड़ रुपये रही. वहीं ये फिल्म पहले मंडे टेस्ट में फेल होती नजर आ रही है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 4.25 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘बागी 4’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 35.50 करोड़ रुपये हो गई है.

बागी 4बनी टाइगर की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘बागी 4’ की मंडे को कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि ये टाइगर श्रॉफ की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.. इस फिल्म ने एक्टर की हीरोपंती 2 (21.5 करोड़), मुन्ना माइकल (32.88 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है और अब इसके अगले निशाने पर ए फ्लाइंग जट्ट (38.57 करोड़) है.

टाइगर की टॉप 10 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन (भारत में नेट)

  1. वॉर- 318.01 करोड़ रुपये
  2. बागी 2- 165.5 करोड़ रुपये
  3. बागी 3- 96.5 करोड़ रुपये
  4. बागी-76.1 करोड़ रुपये
  5. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2- 70.86 करोड़ रुपये
  6. हीरोपंती- 52.7 करोड़ रुपये
  7. बड़े मियां छोटे मियां- 48.2 करोड़ रुपये
  8. ए फ्लाइंग जट्ट -38.57 करोड़ रुपये
  9. बागी 4-35.50 करोड़ रुपये (अभी थिएटर में चल रही है)
  10. मुन्ना माइकल-32.88 करोड़ रुपये

बागी 4 के बार में
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, बागी 4 कथित तौर पर 80 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है, जिसमें प्रोडक्शन और मार्केटिंग खर्च भी शामिल है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त सोनम बाजवा और हरनाज संधू ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म के अन्य कलाकारों में श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर शामि हैं.

ये भी पढ़ें:-कुनिका सदानंद ने कितनी बार की शादी? कितने हैं बच्चे, मशहूर सिंगर के साथ अफेयर भी रहा सुर्खियों में

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow