Anupama Written Update: 'अनुपमा' के आगे झुकने को मजबूर हुईं राही और पाखी, कोठारी हाउस में शुरू हुआ नया ड्रामा
'अनुपमा' के मेकर्स अपने शो को टीआरपी में टॉप पर लाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. यही वजह है कि शो में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अभी तक शो में देखा गया कि अनुपमा इस बात से इंकार कर देती है कि सरिता ताई ने चोरी की होगी. उसके बाद सरिता ताई भी परिवार के सामने साबित कर देती है कि उसने चोरी नहीं की है. इसी बीच डांस रानीज फैसला करती हैं कि वो शाह हाउस छोड़कर चली जाएंगी. इस बात को सुन तोषू डर जाता है और बता देता है कि पाखी ने प्रार्थना का हार छुपाया है और इन पर चोरी का इल्जाम लगा रही है. वसुंधरा-ख्याति को भड़काएगा गौतम अनुपमा इस बात को सुन भड़क जाती है और पाखी को घुटनों के बल बैठाकर माफी मंगवाती है. इतना ही नहीं बल्कि राही को भी अनुपमा माफी मांगने पर मजबूर कर देती है. अनुपमा और राही में इस दौरान काफी बहस होती है. वहीं, दूसरी तरफ गौतम एक नया चाल चल रहा होता है वो वसुंधरा और ख्याति को अनुपमा और राही का वीडियो दिखाता है. View this post on Instagram A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) राही पर भड़केंगी ख्याति और वसुंधरा गौतम उनसे कहता है कि राही और अनुपमा मिलकर कोठारी परिवार के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. वीडियो देख ख्याति और वसुंधरा भड़क जाती हैं. राही दोनों को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वो दोनों मानने के लिए तैयार नहीं होतीं. राही को इस हाल में देख गौतम काफी खुश होता है. दूसरी तरफ शाह हाउस में रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. एक बार फिर से इसी बीच मामाजी की एंट्री होती है. हालांकि, मामाजी गलती से पंडित मनोहर को अपना जीजा समझ लेते हैं और उनके गले लगते हैं. ये भी पढ़ें:-War 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म का तहलका, यूजर्स बोले- एटम बम है मूवी, 1000 करोड़ कमाएगी

'अनुपमा' के मेकर्स अपने शो को टीआरपी में टॉप पर लाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. यही वजह है कि शो में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अभी तक शो में देखा गया कि अनुपमा इस बात से इंकार कर देती है कि सरिता ताई ने चोरी की होगी.
उसके बाद सरिता ताई भी परिवार के सामने साबित कर देती है कि उसने चोरी नहीं की है. इसी बीच डांस रानीज फैसला करती हैं कि वो शाह हाउस छोड़कर चली जाएंगी. इस बात को सुन तोषू डर जाता है और बता देता है कि पाखी ने प्रार्थना का हार छुपाया है और इन पर चोरी का इल्जाम लगा रही है.
वसुंधरा-ख्याति को भड़काएगा गौतम
अनुपमा इस बात को सुन भड़क जाती है और पाखी को घुटनों के बल बैठाकर माफी मंगवाती है. इतना ही नहीं बल्कि राही को भी अनुपमा माफी मांगने पर मजबूर कर देती है. अनुपमा और राही में इस दौरान काफी बहस होती है. वहीं, दूसरी तरफ गौतम एक नया चाल चल रहा होता है वो वसुंधरा और ख्याति को अनुपमा और राही का वीडियो दिखाता है.
View this post on Instagram
राही पर भड़केंगी ख्याति और वसुंधरा
गौतम उनसे कहता है कि राही और अनुपमा मिलकर कोठारी परिवार के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. वीडियो देख ख्याति और वसुंधरा भड़क जाती हैं. राही दोनों को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वो दोनों मानने के लिए तैयार नहीं होतीं. राही को इस हाल में देख गौतम काफी खुश होता है.
दूसरी तरफ शाह हाउस में रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. एक बार फिर से इसी बीच मामाजी की एंट्री होती है. हालांकि, मामाजी गलती से पंडित मनोहर को अपना जीजा समझ लेते हैं और उनके गले लगते हैं.
ये भी पढ़ें:-War 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म का तहलका, यूजर्स बोले- एटम बम है मूवी, 1000 करोड़ कमाएगी
What's Your Reaction?






