Anupama Upcoming Twist: अनुपमा में होगी माही के नाजायज बाप की एंट्री? एक के बाद एक कर आएंगे ये 7 ट्विस्ट

अनुपमा में राही का अपनी मां से सामना हो चुका है. दोनों को जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें डांस कॉम्पिटिशन में एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा. अनुपमा को जैसे ही पता चलता है कि राही भी इस डांस कॉम्पटिशन का हिस्सा है, वो घबरा जाती है. अनुपमा की बिगड़ती हालत देख उसकी टीम काफी परेशान होती है. इस बीच शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. अनुपमा अपनी बेटी राही को डांस कॉम्पिटिशन का विनर बनवाने का फैसला लेगी, ऐसे में वो डांस करना बंद कर देगी. अनुपमा की इस हरकत के बाद जज उसकी टीम को कॉम्पिटिशन से बाहर कर देंगे. उसके बाद अनुपमा को जेसी खूब खरी-खोटी सुनाएगी. राही होगी परेशान इसी बीच लोग ये कहना शुरू कर देंगे कि राही खुद के दम पर कॉम्पिटिशन नहीं जीत सकती थी इसलिए उसकी मां अनुपमा ने डांस करना बंद कर दिया. इतना ही नहीं ये भी कहा जाएगा कि राही की टीम फिनाले में अनुपमा की वजह से ही पहुंची है. इन बातों को सुन राही काफी परेशान हो जाती है.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) अनुपमा लेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर से अनुपमा पब्लिक डिमांड पर कॉम्पिटिशन में वापिस आएगी. जी हां, डांस रानीज की कॉम्पिटिशन में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. ऐसा होने के बाद राही का बुरा हाल होगा. राही को लगने लगेगा कि अब वो कॉम्पिटिशन की विनर नहीं बनने वाली.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) सरिता ताई को होगा गलती का एहसास कॉम्पिटिशन के फिनाले में अनुपमा की टीम धमाकेदार परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लेगी. इतना ही नहीं बल्कि सरिता ताई को भी उसकी गलती का एहसास हो जाएगा. राही को ताने मारेगी ख्याति उधर ख्याति नहीं चाहती थी कि अनुपमा विनर बने. लेकिन ऐसा होने के बाद वो राही को काफी ताने मारने वाली है. वहीं, प्रेम पूरी कोशिश में लगा रहेगा कि कैसे भी करके अनुपमा और राही के बीच सुलह हो जाए.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) अनुपमा की टीम मनाएगी जश्न विनर बनने के बात रातोंरात अनुपमा डांस सेंसेशन बनने वाली है. पंडित मनोहर भी अनुपमा पर गर्व महसूस करेंगे साथ ही टीम के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाएंगे. होगी नई एंट्री रिपोर्ट के अनुसार शो में जल्द ही माही के नाजायज बाप की एंट्री होगी. जो एंट्री के बाप सीधे अपनी बेटी से मिलने वाला है. शो में नई एंट्री के बाद काफी बवाल मचने वाला है और कई ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे. ये भी पढ़ें:-Tv की झांसी की रानी ने सुंदर दिखने के लिए मांगी मन्नत, फिर मंदिर जाकर किया ये काम  

Jul 21, 2025 - 13:30
 0
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा में होगी माही के नाजायज बाप की एंट्री? एक के बाद एक कर आएंगे ये 7 ट्विस्ट

अनुपमा में राही का अपनी मां से सामना हो चुका है. दोनों को जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें डांस कॉम्पिटिशन में एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा. अनुपमा को जैसे ही पता चलता है कि राही भी इस डांस कॉम्पटिशन का हिस्सा है, वो घबरा जाती है. अनुपमा की बिगड़ती हालत देख उसकी टीम काफी परेशान होती है. इस बीच शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं.

अनुपमा अपनी बेटी राही को डांस कॉम्पिटिशन का विनर बनवाने का फैसला लेगी, ऐसे में वो डांस करना बंद कर देगी. अनुपमा की इस हरकत के बाद जज उसकी टीम को कॉम्पिटिशन से बाहर कर देंगे. उसके बाद अनुपमा को जेसी खूब खरी-खोटी सुनाएगी.

राही होगी परेशान

इसी बीच लोग ये कहना शुरू कर देंगे कि राही खुद के दम पर कॉम्पिटिशन नहीं जीत सकती थी इसलिए उसकी मां अनुपमा ने डांस करना बंद कर दिया. इतना ही नहीं ये भी कहा जाएगा कि राही की टीम फिनाले में अनुपमा की वजह से ही पहुंची है. इन बातों को सुन राही काफी परेशान हो जाती है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

अनुपमा लेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर से अनुपमा पब्लिक डिमांड पर कॉम्पिटिशन में वापिस आएगी. जी हां, डांस रानीज की कॉम्पिटिशन में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. ऐसा होने के बाद राही का बुरा हाल होगा. राही को लगने लगेगा कि अब वो कॉम्पिटिशन की विनर नहीं बनने वाली.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

सरिता ताई को होगा गलती का एहसास

कॉम्पिटिशन के फिनाले में अनुपमा की टीम धमाकेदार परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लेगी. इतना ही नहीं बल्कि सरिता ताई को भी उसकी गलती का एहसास हो जाएगा.

राही को ताने मारेगी ख्याति

उधर ख्याति नहीं चाहती थी कि अनुपमा विनर बने. लेकिन ऐसा होने के बाद वो राही को काफी ताने मारने वाली है. वहीं, प्रेम पूरी कोशिश में लगा रहेगा कि कैसे भी करके अनुपमा और राही के बीच सुलह हो जाए.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

अनुपमा की टीम मनाएगी जश्न

विनर बनने के बात रातोंरात अनुपमा डांस सेंसेशन बनने वाली है. पंडित मनोहर भी अनुपमा पर गर्व महसूस करेंगे साथ ही टीम के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाएंगे.

होगी नई एंट्री

रिपोर्ट के अनुसार शो में जल्द ही माही के नाजायज बाप की एंट्री होगी. जो एंट्री के बाप सीधे अपनी बेटी से मिलने वाला है. शो में नई एंट्री के बाद काफी बवाल मचने वाला है और कई ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:-Tv की झांसी की रानी ने सुंदर दिखने के लिए मांगी मन्नत, फिर मंदिर जाकर किया ये काम

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow