Anupama Spoiler: वसुंधरा की नाक में दम करेगा कोठारी परिवार का ये सदस्य, राही-अनुपमा की मिटेंगी दूरियां

'अनुपमा' में अंश और प्रार्थना की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है. लेकिन काफी वक्त से एक ही ट्रैक देख दर्शक बोर हो चुके हैं. शो में शादी की रस्मों के बीच खूब लड़ाई भी हो रही है. अभी तक शो में देखने को मिला कि अंश को पगड़ी बांधते हुए अनुपमा को समर की याद आती है. इतना ही नहीं बल्कि अनुपमा की आंखों में बार-बार अनुज का चेहरा दिखता है. समर और अनुज को याद कर अनुपमा खूब रोती है. दूसरी तरफ वसुंधरा को फोन कर बा बहुत चिढ़ाती है. इस बीच शो में कई धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं. दऱअसल, पराग को एहसास होगा कि'ह हाउस पहुंच जाएगा. वसुंधरा को मिलेगा पराग से धोखा प्रार्थना अपने पिता को देख बहुत रोने वाली है. इतना ही नहीं बल्कि पराग ये भी घोषणा करेगा कि वो प्रार्थना और उसके बच्चे को अलग नहीं होने देगा. बेटी की खुशी के लिए वो अपनी मां वसुंधरा से भी पंगा ले लेगा. ऐसे में वसुंधरा को समझ आ जाएगा कि बेटी के प्यार में फंस पराग ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया है. उसके बाद गौतम एक बार फिर से वसुंधरा को धमकाना शुरू करेगा. अनुपमा-राही का होगा मिलन शादी की रस्मों के बीच अनुपमा के दुपट्टे में आग लगने वाली है. ऐसा होते ही घर में अफरातफरी मच जाएगी. ऐसे में राही उसे बचाने के लिए बड़ा कदम उठाएगी. राही आग को बुझा देगी, उसके बाद अनुपमा को गले लगा लेगी. इस दौरान राही कहेगी कि अगर उसे कुछ हो जाता तो वो फिर से अनाथ हो जाती.  राही की बातें सुन अनुपमा काफी इमोशनल हो जाएगी और गले लगकर दोनों मां बेटी खूब रोने वाली है. अनुपमा का परिवार शादी के बाद जन्माष्टमी का त्योहार मनाने वाला है. उसके बाद अनुपमा अपने परिवार के साथ खूब मस्ती करेगी.जन्माष्टमी के दिन राही और प्रेम को कृष्ण और राधा बनने का मौका मिलेगा. काफी वक्त बाद दर्शकों को इनका रोमांस देखने को मिलेगा. ये भी पढ़ें:-कभी अपने पार्टनर को शरीफ मत मानो', एक साल पहले ही सुनीता ने कही थी ये बात  

Aug 23, 2025 - 08:30
 0
Anupama Spoiler: वसुंधरा की नाक में दम करेगा कोठारी परिवार का ये सदस्य, राही-अनुपमा की मिटेंगी दूरियां

'अनुपमा' में अंश और प्रार्थना की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है. लेकिन काफी वक्त से एक ही ट्रैक देख दर्शक बोर हो चुके हैं. शो में शादी की रस्मों के बीच खूब लड़ाई भी हो रही है. अभी तक शो में देखने को मिला कि अंश को पगड़ी बांधते हुए अनुपमा को समर की याद आती है.

इतना ही नहीं बल्कि अनुपमा की आंखों में बार-बार अनुज का चेहरा दिखता है. समर और अनुज को याद कर अनुपमा खूब रोती है. दूसरी तरफ वसुंधरा को फोन कर बा बहुत चिढ़ाती है. इस बीच शो में कई धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं. दऱअसल, पराग को एहसास होगा कि'ह हाउस पहुंच जाएगा.

वसुंधरा को मिलेगा पराग से धोखा

प्रार्थना अपने पिता को देख बहुत रोने वाली है. इतना ही नहीं बल्कि पराग ये भी घोषणा करेगा कि वो प्रार्थना और उसके बच्चे को अलग नहीं होने देगा. बेटी की खुशी के लिए वो अपनी मां वसुंधरा से भी पंगा ले लेगा. ऐसे में वसुंधरा को समझ आ जाएगा कि बेटी के प्यार में फंस पराग ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया है. उसके बाद गौतम एक बार फिर से वसुंधरा को धमकाना शुरू करेगा.

अनुपमा-राही का होगा मिलन

शादी की रस्मों के बीच अनुपमा के दुपट्टे में आग लगने वाली है. ऐसा होते ही घर में अफरातफरी मच जाएगी. ऐसे में राही उसे बचाने के लिए बड़ा कदम उठाएगी. राही आग को बुझा देगी, उसके बाद अनुपमा को गले लगा लेगी. इस दौरान राही कहेगी कि अगर उसे कुछ हो जाता तो वो फिर से अनाथ हो जाती. 

राही की बातें सुन अनुपमा काफी इमोशनल हो जाएगी और गले लगकर दोनों मां बेटी खूब रोने वाली है. अनुपमा का परिवार शादी के बाद जन्माष्टमी का त्योहार मनाने वाला है. उसके बाद अनुपमा अपने परिवार के साथ खूब मस्ती करेगी.जन्माष्टमी के दिन राही और प्रेम को कृष्ण और राधा बनने का मौका मिलेगा. काफी वक्त बाद दर्शकों को इनका रोमांस देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:-कभी अपने पार्टनर को शरीफ मत मानो', एक साल पहले ही सुनीता ने कही थी ये बात

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow