Anupama Spoiler: राही और माही मिलकर अनुपमा का करेंगी बुरा हाल, नई चाल चलेगा गौतम

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अहमदाबाद वापस आते ही अनुपमा अपने पुराने अंदाज में नजर आ गई है. अनुपमा ने य़े सोच लिया है कि वो अब किसी को भी खुद की बेइज्जती करने नहीं देगी. इधर, अंश और प्रार्थना की शादी की तैयारियां चल रही होती है, उसी बीच अनुपमा घर की सारी जिम्मेदारियां प्रार्थना के कंधों पर डाल देती है. इसी बीच गौतम भी शादी में अड़चन पैदा करने की कोशिश करता है, लेकिन अनुपमा उसकी खूब क्लास लेती है. अनुपमा की होगी बेइज्जती राही, माही और परी को देश अमुपमा काफी खुश होगी.अनुपमा उनके सामने आरती की थाली लेकर जाएगी, लेकिन उसकी खूब बेइज्जती होगी. अनुपमा को पुरे परिवार के सामने राही खूब खरी-खोटी सुनाने वाली है. राही और माही कहती हैं कि अनुपमा दिखावा करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. छुपकर रोएगी अनुपमा अनुपमा को प्रेम सपोर्ट करेगा और आरती उतरवा लेगा. शादी की रस्मों के बीच राही अनुपमा को डांस के लिए चैलेंज करेगी. राही बार-बार शादी के दौरान अपनी मां को जलील करती हुई नजर आएगी. राही की इन हरकतों से अनुपमा का दिल टूट जाएगी वो कोने में छुपकर खूब रोएगी.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) गौतम चलेगा नया चाल शाह हाउस में चुपके से घुस गौतम अंश की जगह लेने की कोशिश करेगा. दूल्हा बन गौतम शादी के मंडप में भी बढ़ेगा, लेकिन अनुपमा उसकी चोरी पकड़ लेती है. आपको बता दें जल्द ही कोठारी परिवार अंश और प्रार्थना की शादी में पहुंचने वाला है. पराग के साथ मन मारकर ख्याति और वसुंधरा भी शादी में पहुंच जाएंगी. हालांकि, शाह हाउस में चल रहे ड्रामे को देख ख्याति और वसुंधरा काफी खुश होंगी. ये भी पढ़ें:-सलमान खान ने फिल्म सेट पर इतनी जोर से दरवाजा पटका, बुर्जुग क्रू मेंबर को लग गई थी चोट, एक्ट्रेस का खुलासा

Aug 7, 2025 - 10:30
 0
Anupama Spoiler: राही और माही मिलकर अनुपमा का करेंगी बुरा हाल, नई चाल चलेगा गौतम

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अहमदाबाद वापस आते ही अनुपमा अपने पुराने अंदाज में नजर आ गई है. अनुपमा ने य़े सोच लिया है कि वो अब किसी को भी खुद की बेइज्जती करने नहीं देगी.

इधर, अंश और प्रार्थना की शादी की तैयारियां चल रही होती है, उसी बीच अनुपमा घर की सारी जिम्मेदारियां प्रार्थना के कंधों पर डाल देती है. इसी बीच गौतम भी शादी में अड़चन पैदा करने की कोशिश करता है, लेकिन अनुपमा उसकी खूब क्लास लेती है.

अनुपमा की होगी बेइज्जती

राही, माही और परी को देश अमुपमा काफी खुश होगी.अनुपमा उनके सामने आरती की थाली लेकर जाएगी, लेकिन उसकी खूब बेइज्जती होगी. अनुपमा को पुरे परिवार के सामने राही खूब खरी-खोटी सुनाने वाली है. राही और माही कहती हैं कि अनुपमा दिखावा करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं.

छुपकर रोएगी अनुपमा

अनुपमा को प्रेम सपोर्ट करेगा और आरती उतरवा लेगा. शादी की रस्मों के बीच राही अनुपमा को डांस के लिए चैलेंज करेगी. राही बार-बार शादी के दौरान अपनी मां को जलील करती हुई नजर आएगी. राही की इन हरकतों से अनुपमा का दिल टूट जाएगी वो कोने में छुपकर खूब रोएगी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

गौतम चलेगा नया चाल

शाह हाउस में चुपके से घुस गौतम अंश की जगह लेने की कोशिश करेगा. दूल्हा बन गौतम शादी के मंडप में भी बढ़ेगा, लेकिन अनुपमा उसकी चोरी पकड़ लेती है. आपको बता दें जल्द ही कोठारी परिवार अंश और प्रार्थना की शादी में पहुंचने वाला है. पराग के साथ मन मारकर ख्याति और वसुंधरा भी शादी में पहुंच जाएंगी. हालांकि, शाह हाउस में चल रहे ड्रामे को देख ख्याति और वसुंधरा काफी खुश होंगी.

ये भी पढ़ें:-सलमान खान ने फिल्म सेट पर इतनी जोर से दरवाजा पटका, बुर्जुग क्रू मेंबर को लग गई थी चोट, एक्ट्रेस का खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow