‘महावतार नरसिम्हा’ का हिंदी वर्जन में कहर, 'भूल चूक माफ' को दी मात, बनी 2025 की 10वीं सबसे बड़ी फिल्म
इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज किया है इनमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा के अलावा ‘महावतार नरसिम्हा’ शामिल हैं. एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ से बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म करेगी. इस दिन रिकॉर्ड बना रही अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित इस पौराणिक एनिमेटेड एक्शन ड्रामा ने अब अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है, दरअसल इसके हिंदी वर्जन ने भूल चूक माफ़ (72.73 करोड़ रुपये) की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है और ये साल 2025 की 10वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हिंदी वर्जन में दहाड़ रही है ‘महावतार नरसिम्हा’बता दें कि सैयारा, सन ऑफ़ सरदार और धड़क 2 जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर के बावजूद महावतार नरसिम्हा ने 13 दिनों में कुल 112.80 करोड़ की कमाई की है. इनमें अकेले इसने हिंदी वर्जन में 83.55 करोड़ कमाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि हिंदी वर्जन में इसकी स्पीड कम होने का नाम नहीं ले रही है जबकि अन्य भाषाओं में फिल्मों की स्पीड अब धीमी पड़ने लगी है. यहां है महावतार नरसिम्हा का दो हफ्तों का डे वाइज नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (हिंदी वर्जन) दिन 1 (शुक्रवार)- रु 1.35 करोड़ दिन 2 (शनिवार)- रु 3.25 करोड़ दिन 3 (रविवार)- रु 6.8 करोड़ दिन 4 (सोमवार)- रु 4 करोड़. दिन 5 (मंगलवार)- रु 5.5 करोड़ दिन 6 (बुधवार)- रु 5.75 करोड़ दिन 7 (गुरुवार)- रु 5.8 करोड़ दिन 8 (दूसरा शुक्रवार)- रु 5.5 करोड़ दिन 9 (दूसरा शनिवार)- रु 11.5 करोड़ दिन 10 (दूसरा शनिवार)- रु 17.5 करोड़ दिन 10 (दूसरा रविवार)- रु 17.5 करोड़ दिन 11 (दूसरा सोमवार)- रु 5.25 करोड़ दिन 12 (दूसरा मंगलवार)- रु 6.6 करोड़ दिन 13 (दूसरा बुधवार): 4.75 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का क्रेज दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है. भारत में ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. अकेले इसके हिंदी वर्जन ने 83 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ वर्जनों को मिलाकर फिल्म का कुल इंडिया में नेट कलेक्शन 112.8 करोड़ रुपये है. ‘महावतार नरसिम्हा’ के निशने पर अब ‘जाट’अब महावतार नरसिम्हा के निशाने पर सनी देओल की 'जाट' है, जो 2025 के हिंदी बॉक्स ऑफिस लीडरबोर्ड पर 88.72 करोड़ रुपये के साथ नौवें नंबर पर है. दोनों के बीच बमुश्किल 5 करोड़ रुपये का अंतर है. उम्मीद है कि एक या दो दिन में महावतार नरसिम्हा इस मील के पत्थर को पार कर जाएगी. खासकर आने वाले वीकेंज में इसकी कमाई में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की ‘वार 2’ और रजनीकांत की 'कुली' सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होंगी. ऐसे में महावतार नरसिम्हा के पास कमाई करने का अभी पूरा एक हफ़्ता बाकी है. इतने समय में यह फिल्म निश्चित रूप से रैंकिंग में कुछ पायदान ऊपर पहुंच ही जाएगी. ये भी पढ़ें: 'सन ऑफ सरदार 2' का हुआ बेड़ा गर्क, छठे दिन की कमाई रही सबसे कम, टूट गया अजय देवगन का 15 साल का ये रिकॉर्ड

इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज किया है इनमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा के अलावा ‘महावतार नरसिम्हा’ शामिल हैं. एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ से बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म करेगी. इस दिन रिकॉर्ड बना रही अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित इस पौराणिक एनिमेटेड एक्शन ड्रामा ने अब अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है, दरअसल इसके हिंदी वर्जन ने भूल चूक माफ़ (72.73 करोड़ रुपये) की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है और ये साल 2025 की 10वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
हिंदी वर्जन में दहाड़ रही है ‘महावतार नरसिम्हा’
बता दें कि सैयारा, सन ऑफ़ सरदार और धड़क 2 जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर के बावजूद महावतार नरसिम्हा ने 13 दिनों में कुल 112.80 करोड़ की कमाई की है. इनमें अकेले इसने हिंदी वर्जन में 83.55 करोड़ कमाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि हिंदी वर्जन में इसकी स्पीड कम होने का नाम नहीं ले रही है जबकि अन्य भाषाओं में फिल्मों की स्पीड अब धीमी पड़ने लगी है.
यहां है महावतार नरसिम्हा का दो हफ्तों का डे वाइज नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (हिंदी वर्जन)
- दिन 1 (शुक्रवार)- रु 1.35 करोड़
- दिन 2 (शनिवार)- रु 3.25 करोड़
- दिन 3 (रविवार)- रु 6.8 करोड़
- दिन 4 (सोमवार)- रु 4 करोड़.
- दिन 5 (मंगलवार)- रु 5.5 करोड़
- दिन 6 (बुधवार)- रु 5.75 करोड़
- दिन 7 (गुरुवार)- रु 5.8 करोड़
- दिन 8 (दूसरा शुक्रवार)- रु 5.5 करोड़
- दिन 9 (दूसरा शनिवार)- रु 11.5 करोड़
- दिन 10 (दूसरा शनिवार)- रु 17.5 करोड़
- दिन 10 (दूसरा रविवार)- रु 17.5 करोड़
- दिन 11 (दूसरा सोमवार)- रु 5.25 करोड़
- दिन 12 (दूसरा मंगलवार)- रु 6.6 करोड़
- दिन 13 (दूसरा बुधवार): 4.75 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान)
एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का क्रेज दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है. भारत में ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. अकेले इसके हिंदी वर्जन ने 83 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ वर्जनों को मिलाकर फिल्म का कुल इंडिया में नेट कलेक्शन 112.8 करोड़ रुपये है.
‘महावतार नरसिम्हा’ के निशने पर अब ‘जाट’
अब महावतार नरसिम्हा के निशाने पर सनी देओल की 'जाट' है, जो 2025 के हिंदी बॉक्स ऑफिस लीडरबोर्ड पर 88.72 करोड़ रुपये के साथ नौवें नंबर पर है. दोनों के बीच बमुश्किल 5 करोड़ रुपये का अंतर है. उम्मीद है कि एक या दो दिन में महावतार नरसिम्हा इस मील के पत्थर को पार कर जाएगी. खासकर आने वाले वीकेंज में इसकी कमाई में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की ‘वार 2’ और रजनीकांत की 'कुली' सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होंगी. ऐसे में महावतार नरसिम्हा के पास कमाई करने का अभी पूरा एक हफ़्ता बाकी है. इतने समय में यह फिल्म निश्चित रूप से रैंकिंग में कुछ पायदान ऊपर पहुंच ही जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'सन ऑफ सरदार 2' का हुआ बेड़ा गर्क, छठे दिन की कमाई रही सबसे कम, टूट गया अजय देवगन का 15 साल का ये रिकॉर्ड
What's Your Reaction?






