Anupama Spoiler: 'अनुपमा' होगी अब तक के सबसे बड़ी साजिश की शिकार, अपने ही बच्चे छीन लेंगे आखों की रोशनी?
रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में कदम-कदम पर नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अगले पल शो में क्या हो जाएगा किसी को नहीं पता. मेकर्स भी अनुपमा को टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बनाए रखने के लिए कोई जतन नहीं छोड़ रहे हैं. शो में अब तक देखने को मिला कि गौतम गांधी कैसे भी अनुपमा से बदला लेना चाहता है. ऐसे में वो डांस कॉम्पिटिशन आयोजित करने वाले टीम के एक क्रू मेंबर को पैसे देकर अनुपमा को एक कमरे में बंद करवा देता है. इस दौरान गौतम की हरकतों को तोषू रिकॉर्ड कर लेता है. ऐसे में शाह हाउस से लेकर कोठारी हाउस तक के लोगों के होश उड़ जाते हैं कि आखिर ऐन मूमेंट पर अनुपमा कहां चली गईं. तोषू की बातें सुन किंजल होगी हैरान वहीं, पाखी कहती है कि कहीं मम्मी भाग तो नहीं गई, लेकिन देविका उसको डांट लगाती है.इतना ही नहीं बल्कि दर्शक वगैरा सभी बोल रहे होते हैं कि कहीं अनुपमा भाग तो नहीं गई, तब तोषू कहता है कि वो भागी नहीं है. तोषू की बातें सुन किंजल हैरान होकर उसे देखने लगती है. गौतम को ताने मारेगा पराग इधर, अनुपमा के गायब होने से राही के भी होश उड़े होते हैं. वहीं, पराग देख लेता है कि गौतम अकेले में बेहद खुश हो रहा होता है, झूम रहा होता. गौतम से पराग पूछता है कि इतने खुश क्यों हो रहे हो. वो बोलता है ऐसे ही. पराग बोलता है जहां तक मुझे पता है तुम पागल तो नहीं हुए हो और अनुपमा जी-राही दोनों को तुम जीतते हुए देखना नहीं चाहते, फिर खुशी किस बात की है. View this post on Instagram A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) पराग को मिलेगी अनुपमा पराग को गौतम अपनी बातों से बहलाना चाहता है, लेकिन उसे शक हो जाता है. पराग मन ही मन सोच रहा होता है कि कहीं अनुपमा जी के गायब होने के पीछे गौतम का तो हाथ नहीं है. वहीं, अनुपमा आग जलाती है जिससे फायर अलॉर्म बजने लगे. इतने में पराग की नजर कमरे से निकल रहे धुएं पर पड़ती है. जाएगी अनुपमा के आंखों की रोशनी जल्द ही अनुपमा को पराग उस कमरे से बाहर निकालेगा और वो डांस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करके फाइनल राउंड जीत लेगी. लेकिन, इस दौरान भी उसे एक मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, अनुपमा की आखों में जो दवाई डाली जाती है, उसमें किसी ने कुछ मिला दिया होता है. इस वजह से अनुपमा को कुछ साफ दिख नहीं रहा होता है, फिर भी वो हिम्मत नहीं हारती और डांस करके जीत हासिल करती है. ये भी पढ़ें:-जैस्मिन भसीन की 10 खूबसूरत तस्वीरें, सादगी में भी बला की हसीन लगती हैं एक्ट्रेस

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में कदम-कदम पर नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अगले पल शो में क्या हो जाएगा किसी को नहीं पता. मेकर्स भी अनुपमा को टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बनाए रखने के लिए कोई जतन नहीं छोड़ रहे हैं. शो में अब तक देखने को मिला कि गौतम गांधी कैसे भी अनुपमा से बदला लेना चाहता है.
ऐसे में वो डांस कॉम्पिटिशन आयोजित करने वाले टीम के एक क्रू मेंबर को पैसे देकर अनुपमा को एक कमरे में बंद करवा देता है. इस दौरान गौतम की हरकतों को तोषू रिकॉर्ड कर लेता है. ऐसे में शाह हाउस से लेकर कोठारी हाउस तक के लोगों के होश उड़ जाते हैं कि आखिर ऐन मूमेंट पर अनुपमा कहां चली गईं.
तोषू की बातें सुन किंजल होगी हैरान
वहीं, पाखी कहती है कि कहीं मम्मी भाग तो नहीं गई, लेकिन देविका उसको डांट लगाती है.इतना ही नहीं बल्कि दर्शक वगैरा सभी बोल रहे होते हैं कि कहीं अनुपमा भाग तो नहीं गई, तब तोषू कहता है कि वो भागी नहीं है. तोषू की बातें सुन किंजल हैरान होकर उसे देखने लगती है.
गौतम को ताने मारेगा पराग
इधर, अनुपमा के गायब होने से राही के भी होश उड़े होते हैं. वहीं, पराग देख लेता है कि गौतम अकेले में बेहद खुश हो रहा होता है, झूम रहा होता. गौतम से पराग पूछता है कि इतने खुश क्यों हो रहे हो. वो बोलता है ऐसे ही. पराग बोलता है जहां तक मुझे पता है तुम पागल तो नहीं हुए हो और अनुपमा जी-राही दोनों को तुम जीतते हुए देखना नहीं चाहते, फिर खुशी किस बात की है.
View this post on Instagram
पराग को मिलेगी अनुपमा
पराग को गौतम अपनी बातों से बहलाना चाहता है, लेकिन उसे शक हो जाता है. पराग मन ही मन सोच रहा होता है कि कहीं अनुपमा जी के गायब होने के पीछे गौतम का तो हाथ नहीं है. वहीं, अनुपमा आग जलाती है जिससे फायर अलॉर्म बजने लगे. इतने में पराग की नजर कमरे से निकल रहे धुएं पर पड़ती है.
जाएगी अनुपमा के आंखों की रोशनी
जल्द ही अनुपमा को पराग उस कमरे से बाहर निकालेगा और वो डांस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करके फाइनल राउंड जीत लेगी. लेकिन, इस दौरान भी उसे एक मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, अनुपमा की आखों में जो दवाई डाली जाती है, उसमें किसी ने कुछ मिला दिया होता है. इस वजह से अनुपमा को कुछ साफ दिख नहीं रहा होता है, फिर भी वो हिम्मत नहीं हारती और डांस करके जीत हासिल करती है.
ये भी पढ़ें:-जैस्मिन भसीन की 10 खूबसूरत तस्वीरें, सादगी में भी बला की हसीन लगती हैं एक्ट्रेस
What's Your Reaction?






