Anupama Spoiler: अनुपमा के आगे आएगी अब तक की सबसे बड़ी सच्चाई, पराग की जिंदगी बर्बाद करेगा गौतम
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अब मेकर्स ने ठान लिया है कि वो अनुपमा का रौद्र रूप दिखाकर रहेंगे. शो में देखने को मिला कि अनुपमा डांस रानीज के संग मिलकर जीत का जश्न मनाती है. अनुपमा लोगों से मिल रहे प्यार को देख इमोशनल हो जाती है. इसी बीच तोषू के पीछे गुंडे पड़ जाते हैं. ऐसे में शो तबातोड़ धमाका होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को भनक लग जाएगी कि गौतम हाथ धोकर उसके पीछे पड़ गया है. गौतम की सच्चाई जान अनुपमा गुस्से से भर जाएगी. वो फैसला करेगी कि गौतम को हर हाल में सबक सिखाकर रहेगी. सबसे सामने आएगा गौतम का सच ऐसे में सुबह-सुबह अनुपमा कोठारी हाउस पहुंच जाएगी. उसे कोठार हाउस में देख पराग हैरान रह जाएगा. गौतम भी अनुपमा के सामने आएगा. गौतम को लेकर अनुपमा पूरे परिवार के सामने खुलासा करेगी कि वो सभी को धोखा दे रहा है. इस बात को जानने के बाद अनुपमा के हाथ में पराग डंडा दे देगी. गौतम मांगेगा माफी ऐसे में मौका मिलते ही गौतम की अनुपमा खूब पिटाई करेगी. परिवार के लोगों को पता चल जाएगा कि सालों से गौतम ने प्रार्थना को खूब परेशान किया है. इस दौरान अनुपमा के आगे गौतम हाथ जोड़कर माफी मांगे. प्रेम का भी गुस्सा गौतम पर फूटेगा. वहीं, पराग भी एक्स दामाद की खूब धज्जियां उड़ाएगा. राही को तेवर दिखाएगी अनुपमा बेइज्जती होने के बाद गौतम ठान लेगा कि वो पराग को बर्बाद करके रहेगा. इतना सब होने के बाद राही भी अनुपमा से बात करेगी. हालांकि, इस बार राही को अनुपमा तेवर दिखाएगी. इधर, राही को अपनी पोल खुलने का डर सताने लगेगा. पोल खुलने के डर से ख्याति भी अनुपमा से माफी मांगेगी. हालांकि, अनुपमा नहीं समझ पाएगी कि खुद को बचाने के लिए ख्याति सारा ड्रामा रच रही है. ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Day 13: बागी 4’ का हुआ बेड़ा गर्क, लाखों कमाने भी हो रहे मुश्किल, फिर भी बनाने वाली है ये रिकॉर्ड, जानें-13 दिनों का कलेक्शन

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अब मेकर्स ने ठान लिया है कि वो अनुपमा का रौद्र रूप दिखाकर रहेंगे. शो में देखने को मिला कि अनुपमा डांस रानीज के संग मिलकर जीत का जश्न मनाती है. अनुपमा लोगों से मिल रहे प्यार को देख इमोशनल हो जाती है.
इसी बीच तोषू के पीछे गुंडे पड़ जाते हैं. ऐसे में शो तबातोड़ धमाका होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को भनक लग जाएगी कि गौतम हाथ धोकर उसके पीछे पड़ गया है. गौतम की सच्चाई जान अनुपमा गुस्से से भर जाएगी. वो फैसला करेगी कि गौतम को हर हाल में सबक सिखाकर रहेगी.
सबसे सामने आएगा गौतम का सच
ऐसे में सुबह-सुबह अनुपमा कोठारी हाउस पहुंच जाएगी. उसे कोठार हाउस में देख पराग हैरान रह जाएगा. गौतम भी अनुपमा के सामने आएगा. गौतम को लेकर अनुपमा पूरे परिवार के सामने खुलासा करेगी कि वो सभी को धोखा दे रहा है. इस बात को जानने के बाद अनुपमा के हाथ में पराग डंडा दे देगी.
गौतम मांगेगा माफी
ऐसे में मौका मिलते ही गौतम की अनुपमा खूब पिटाई करेगी. परिवार के लोगों को पता चल जाएगा कि सालों से गौतम ने प्रार्थना को खूब परेशान किया है. इस दौरान अनुपमा के आगे गौतम हाथ जोड़कर माफी मांगे. प्रेम का भी गुस्सा गौतम पर फूटेगा. वहीं, पराग भी एक्स दामाद की खूब धज्जियां उड़ाएगा.
राही को तेवर दिखाएगी अनुपमा
बेइज्जती होने के बाद गौतम ठान लेगा कि वो पराग को बर्बाद करके रहेगा. इतना सब होने के बाद राही भी अनुपमा से बात करेगी. हालांकि, इस बार राही को अनुपमा तेवर दिखाएगी. इधर, राही को अपनी पोल खुलने का डर सताने लगेगा. पोल खुलने के डर से ख्याति भी अनुपमा से माफी मांगेगी. हालांकि, अनुपमा नहीं समझ पाएगी कि खुद को बचाने के लिए ख्याति सारा ड्रामा रच रही है.
What's Your Reaction?






