A-लिस्टर एक्टर ने की अकेले मिलने की डिमांड, 22 साल की एक्ट्रेस की हो गई थी हालत खराब
एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने 2000s में बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. ईशा ने इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत की. ईशा ने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस भी शेयर किया था. ईशा ने बताया था कि एक ए-लिस्टर एक्टर ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया था. ईशा कोप्पिकर के साथ हुआ था ये सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में ईशा कोप्पिकर ने कहा था, 'एक एक्टर ने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलाया था. मुझसे कहा था कि बिना ड्राइवर और किसी के साथ के उनसे मिलने आऊं. क्योंकि ऐसी अफवाहें थीं कि वो दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ इंवॉल्व हैं. उसने मुझसे कहा कि मुझे लेकर वैसे ही बहुत कॉन्ट्रोवर्सी हैं और स्टाफ ऐसी अफवाहें फैलाता है. लेकिन मैंने उनसे मिलने के लिए मना कर दिया था, क्योंकि मैं अकेले नहीं जा सकती थी. वो इंडस्ट्री के A-लिस्टर एक्टर थे. उस वक्त मैं 22-23 साल की होंगी.' View this post on Instagram A post shared by Isha Koppikar (@isha_konnects) 'एक्टर्स के साथ फ्रेंडली होना पड़ेगा' आगे ईशा ने बताया, 'जब मैं 18 साल की थी तो एक एक्टर और सेक्रेटरी ने मुझे कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच किया. उन्होंने मुझसे कहा था कि काम पाने के लिए आपको एक्टर्स के साथ फ्रेंडली होना पड़ेगा. मैं बहुत फ्रेंडली हूं पर यहां उनका फ्रेंडली से क्या मतलब है? मैं इतनी फ्रेंडली थी कि एकता कपूर ने मुझसे कहा था कि थोड़ा एटीट्यूड रखो.' पर्सनल लाइफ में ईशा ने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग संग शादी कर ली थी. उन्हें एक बेटी भी है. लेकिन ये शादी चली नहीं. उन्होंने 2023 में तलाक ले लिया था. अब ईशा बेटी के साथ रहती हैं. इन फिल्मों में दिखीं ईशा कोप्पिकर ईशा को डॉन, सलाम-ए-इश्क, 36 चाइना टाउन, कृष्णा कॉटेज,कयामत, LOC कारगिल, हम तुम जैसी तमाम फिल्में की हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में काम किया है. 2024 में उन्हें तमिल फिल्म Ayalaan में देखा गया था.

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने 2000s में बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. ईशा ने इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत की. ईशा ने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस भी शेयर किया था. ईशा ने बताया था कि एक ए-लिस्टर एक्टर ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया था.
ईशा कोप्पिकर के साथ हुआ था ये
सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में ईशा कोप्पिकर ने कहा था, 'एक एक्टर ने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलाया था. मुझसे कहा था कि बिना ड्राइवर और किसी के साथ के उनसे मिलने आऊं. क्योंकि ऐसी अफवाहें थीं कि वो दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ इंवॉल्व हैं. उसने मुझसे कहा कि मुझे लेकर वैसे ही बहुत कॉन्ट्रोवर्सी हैं और स्टाफ ऐसी अफवाहें फैलाता है. लेकिन मैंने उनसे मिलने के लिए मना कर दिया था, क्योंकि मैं अकेले नहीं जा सकती थी. वो इंडस्ट्री के A-लिस्टर एक्टर थे. उस वक्त मैं 22-23 साल की होंगी.'
View this post on Instagram
'एक्टर्स के साथ फ्रेंडली होना पड़ेगा'
आगे ईशा ने बताया, 'जब मैं 18 साल की थी तो एक एक्टर और सेक्रेटरी ने मुझे कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच किया. उन्होंने मुझसे कहा था कि काम पाने के लिए आपको एक्टर्स के साथ फ्रेंडली होना पड़ेगा. मैं बहुत फ्रेंडली हूं पर यहां उनका फ्रेंडली से क्या मतलब है? मैं इतनी फ्रेंडली थी कि एकता कपूर ने मुझसे कहा था कि थोड़ा एटीट्यूड रखो.'
पर्सनल लाइफ में ईशा ने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग संग शादी कर ली थी. उन्हें एक बेटी भी है. लेकिन ये शादी चली नहीं. उन्होंने 2023 में तलाक ले लिया था. अब ईशा बेटी के साथ रहती हैं.
इन फिल्मों में दिखीं ईशा कोप्पिकर
ईशा को डॉन, सलाम-ए-इश्क, 36 चाइना टाउन, कृष्णा कॉटेज,कयामत, LOC कारगिल, हम तुम जैसी तमाम फिल्में की हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में काम किया है. 2024 में उन्हें तमिल फिल्म Ayalaan में देखा गया था.
What's Your Reaction?






