Anupama S[oiler: माही करेगी राही का बुरा हाल, पराग करेगा अनुपमा के संग डील
स्टार प्लस के शो अनुपमा में एक के बाद एक बड़ा धमाका देखने को मिल रहा है.वहीं, अनुपमा ने फैसला किया है कि अब पीछे नहीं हटेगी. ऐसे में राही काफी परेशान नजर आ रही है. इधर अपनी टीम के संग अनुपमा जमकर डांस करती है. पंडित मनोहर भी अनुपमा को सपोर्ट करते नजर आते हैं. दूसरी तरफ डांस के चक्कर में राही के पैर में चोट लग जाती है. इस बीच प्रेम और राही में काफी झगड़ा भी हो जाता है. इधर प्रार्थना और अंश शादी के सपने सजाते हुए नजर आते हैं. इस बीच शो में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा होता है.इधर, बार-बार राही को ख्याति भड़काती हुई नजर आएगी और कहेगी कि अनुपमा की वजह से उसकी जिंदगी तबाह हुई है. पराग देगा अनुपमा को डील ऐसे में राही जमाने के सामने अनुपमा को अपनी मां मानने से इंकार कर देती है. पराग चाहता है कि राही विनर बने, ऐसे में वो अनुपमा के पास पहुंचता है. अनुपमा जैसे ही पराग को देखती है, उससे अतीत याद आने लगता है. अनुपमा को पराग हारने के लिए कहता है और उसके बदले उसे पैसे ऑफर करता है. View this post on Instagram A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) उसके बाद वो पराग को खूब खरीखोटी सुनाती है और डील मानने से इंकार कर देती है. उसके बाद अपनी टीम के संग अनुपमा अहमदाबाद पहुंचेगी. जहां वो राही से टकराने वाली है. राही और अनुपमा के बीच मंदिर में जमकर झगड़ा होगा. वहीं, इस झगड़े में ख्याति घी डालने का काम करती है. इस दौरान अपनी बेटी राही को अनुपमा चैलेंज देती नजर आएगी. इतना ही नहीं राही को विनर बनाने के लिए पराग सोशल मीडिया का सहारा लेता है.उसके बाद राही की टीम में माही की एंट्री को दिखाया जाएगा. ख्याति से माही वादा करती है कि वो राही की टीम को जीतने में हेल्प करेगी. हालांकि, सही वक्त आने पर वो राही को धोखा दे देगी. इस वजह से राही की टीम फिनाले में हार जाएगी. अनुपमा विनर बन जाएगी और ट्रॉफी राही को थमा देगी. लेकिन अनुपमा की मुसीबतें यहीं खत्म नहीं होगी, उसे जल्द ही पता चलेगा की वनराज ने वापसी कर ली है. ये भी पढ़ें:-'काश मैंने ये बात पहले सुनी होती', पिता सलीम की सीख को याद कर सलमान खान ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

स्टार प्लस के शो अनुपमा में एक के बाद एक बड़ा धमाका देखने को मिल रहा है.वहीं, अनुपमा ने फैसला किया है कि अब पीछे नहीं हटेगी. ऐसे में राही काफी परेशान नजर आ रही है. इधर अपनी टीम के संग अनुपमा जमकर डांस करती है. पंडित मनोहर भी अनुपमा को सपोर्ट करते नजर आते हैं.
दूसरी तरफ डांस के चक्कर में राही के पैर में चोट लग जाती है. इस बीच प्रेम और राही में काफी झगड़ा भी हो जाता है. इधर प्रार्थना और अंश शादी के सपने सजाते हुए नजर आते हैं. इस बीच शो में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा होता है.इधर, बार-बार राही को ख्याति भड़काती हुई नजर आएगी और कहेगी कि अनुपमा की वजह से उसकी जिंदगी तबाह हुई है.
पराग देगा अनुपमा को डील
ऐसे में राही जमाने के सामने अनुपमा को अपनी मां मानने से इंकार कर देती है. पराग चाहता है कि राही विनर बने, ऐसे में वो अनुपमा के पास पहुंचता है. अनुपमा जैसे ही पराग को देखती है, उससे अतीत याद आने लगता है. अनुपमा को पराग हारने के लिए कहता है और उसके बदले उसे पैसे ऑफर करता है.
View this post on Instagram
उसके बाद वो पराग को खूब खरीखोटी सुनाती है और डील मानने से इंकार कर देती है. उसके बाद अपनी टीम के संग अनुपमा अहमदाबाद पहुंचेगी. जहां वो राही से टकराने वाली है. राही और अनुपमा के बीच मंदिर में जमकर झगड़ा होगा.
वहीं, इस झगड़े में ख्याति घी डालने का काम करती है. इस दौरान अपनी बेटी राही को अनुपमा चैलेंज देती नजर आएगी. इतना ही नहीं राही को विनर बनाने के लिए पराग सोशल मीडिया का सहारा लेता है.उसके बाद राही की टीम में माही की एंट्री को दिखाया जाएगा.
ख्याति से माही वादा करती है कि वो राही की टीम को जीतने में हेल्प करेगी. हालांकि, सही वक्त आने पर वो राही को धोखा दे देगी. इस वजह से राही की टीम फिनाले में हार जाएगी. अनुपमा विनर बन जाएगी और ट्रॉफी राही को थमा देगी. लेकिन अनुपमा की मुसीबतें यहीं खत्म नहीं होगी, उसे जल्द ही पता चलेगा की वनराज ने वापसी कर ली है.
ये भी पढ़ें:-'काश मैंने ये बात पहले सुनी होती', पिता सलीम की सीख को याद कर सलमान खान ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
What's Your Reaction?






