Anupama: राही के बच्चे को मार डालेगी माही? महाट्विस्ट के साथ बदलेगी 'अनुपमा' की कहानी
शाह हाउस में इन दिनों प्रार्थना और अंश की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस शादी में अंश की बहनें राही, माही और परी भी संग जमाने पहुंच चुकी हैं. बता दें अंश और प्रार्थना के लिए राही बहुत सारा गिफ्ट लेकर आई होती है. लेकिन, शाह हाउस में एंट्री करते ही राही जैसे ही अनुपमा को देखती है उसका पारा हाई हो जाता है. इसी बीच अंश और प्रार्थना की शादी में नया तमाशा होने वाला है. दरअसल, अनुपमा को राही और माही मिलकर चैलेंज करने वाली है. इसी बीच देखने को मिलेगा कि शादी की रस्मों के बीच प्रार्थना बीमार हो जाएगी. ऐसे में प्रेम को उसकी चिंता सताने लगेगी.चेकअप के बाद पता लगता है कि राही मां बनने वाली है. मिटेंगी राही और अनुपमा की दूरियां ऐसे में राही और प्रेम बेहद खुश होते हैं. जल्द ही प्रेम अनुपमा को भी ये खुशखबरी सुनाएगा. इस खबर को सुनते ही शाह परिवार में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा. हालांकि, इस दौरान भी राही अनुपमा से दूरी है बनाकर रखने वाली है. वहीं, अंश और प्रार्थना की शादी के बीच अनुपमा एक बड़ा फैसला लेने वाली है. View this post on Instagram A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) दरअसल, अनुपमा कहेगी कि वो अब मुंबई वापस नहीं जाएगी. अनुपमा ये फैसला अपनी बेटी राही का ध्यान रखने के लिए लेने वाली है. इसी बीच राही भी अनुपमा का प्यार देख कहीं ना कहीं पसीज जाएगी. वो जल्द ही अनुपमा को माफ करने का फैसला लेगी. लेकिन, ख्याकि और वसुंधरा को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी. दूसरी तरह राही के मां बनने की खबर सुन माही का दिमाग खराब हो जाएगा. ऐसे में वो राही के बच्चे को मरने की साजिश रच डालेगी. माही और राही की टकरार को देख ख्याति परेशान हो जाएगी. इसी बीच अनुपमा भी राही से मिलने कोठारी हाउस आएगी. ये भी पढ़ें:-कौन हैं वेदिका पिंटो? ‘निशांची’ फिल्म में बालासाहेब ठाकरे के पोते के साथ दिखेगा वेदिका का रोमांटिक अंदाज

शाह हाउस में इन दिनों प्रार्थना और अंश की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस शादी में अंश की बहनें राही, माही और परी भी संग जमाने पहुंच चुकी हैं. बता दें अंश और प्रार्थना के लिए राही बहुत सारा गिफ्ट लेकर आई होती है. लेकिन, शाह हाउस में एंट्री करते ही राही जैसे ही अनुपमा को देखती है उसका पारा हाई हो जाता है.
इसी बीच अंश और प्रार्थना की शादी में नया तमाशा होने वाला है. दरअसल, अनुपमा को राही और माही मिलकर चैलेंज करने वाली है. इसी बीच देखने को मिलेगा कि शादी की रस्मों के बीच प्रार्थना बीमार हो जाएगी. ऐसे में प्रेम को उसकी चिंता सताने लगेगी.चेकअप के बाद पता लगता है कि राही मां बनने वाली है.
मिटेंगी राही और अनुपमा की दूरियां
ऐसे में राही और प्रेम बेहद खुश होते हैं. जल्द ही प्रेम अनुपमा को भी ये खुशखबरी सुनाएगा. इस खबर को सुनते ही शाह परिवार में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा. हालांकि, इस दौरान भी राही अनुपमा से दूरी है बनाकर रखने वाली है. वहीं, अंश और प्रार्थना की शादी के बीच अनुपमा एक बड़ा फैसला लेने वाली है.
View this post on Instagram
दरअसल, अनुपमा कहेगी कि वो अब मुंबई वापस नहीं जाएगी. अनुपमा ये फैसला अपनी बेटी राही का ध्यान रखने के लिए लेने वाली है. इसी बीच राही भी अनुपमा का प्यार देख कहीं ना कहीं पसीज जाएगी. वो जल्द ही अनुपमा को माफ करने का फैसला लेगी. लेकिन, ख्याकि और वसुंधरा को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी.
दूसरी तरह राही के मां बनने की खबर सुन माही का दिमाग खराब हो जाएगा. ऐसे में वो राही के बच्चे को मरने की साजिश रच डालेगी. माही और राही की टकरार को देख ख्याति परेशान हो जाएगी. इसी बीच अनुपमा भी राही से मिलने कोठारी हाउस आएगी.
ये भी पढ़ें:-कौन हैं वेदिका पिंटो? ‘निशांची’ फिल्म में बालासाहेब ठाकरे के पोते के साथ दिखेगा वेदिका का रोमांटिक अंदाज
What's Your Reaction?






