Anupama: अंश और प्रार्थना की शादी में होगा नया बवाल? अनुपमा के बदले तेवर देख कोठारियों का होगा बुरा हाल

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है. ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि जब भी शो की रेटिंग गिरने वाली होती है, मेकर्स किसी ना किसी की शादी का ट्रैक जरूर डाल देते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. अभी तक शो में देखने को मिला कि अनुपमा ने बा को प्रार्थना और अंश की शादी के लिए मना लिया है. उसके बाद बा और बापूजी के साथ अनुपमा कोठारी हाउस अंश और प्रार्थना की शादी की बाद करने पहुंचती है. अनुपमा को देख ख्याति आगबबूला हो जाती है. अनुपमा करेगी सबकी बोलती बंद उसके बाद वो सबके सामने अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाती है.हालांकि, इस बार अनुपमा भी चुपचाप रहकर कुछ भी नहीं सुनने वाली. वो इस बार ख्याति, माही, राही और वसुंधरा की बोलती बंद कर देगी. अनुपमा कहती है कि उसका आर्यन की मौत से किसी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है और ना वो किसी की मां है.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) अनुपमा के तेवर को देख कोठारी परिवार के लोग दंग रह जाएंगे. वसुंधरा तो अंश और प्रार्थना की शादी के लिए इंकार कर देगी. लेकिन, इस मामले में अनुपमा का साथ देगा पराग. उसके बाद ख्याति और वसुंधरा को भी अपना फैसला बदलना पड़ता है. गौतम नहीं होगा शादी से खुश जल्द ही दोनों परिवार में शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. हालांकि, अंश और प्रार्थना की ये शादी इतनी आसानी से नहीं होने वाही है, दोनों जल्द ही साजिश के शिकार बन बैठेंगे. क्योंकि, गौतम इस शादी से खुश नहीं होगा और वो दोनों को बर्बाद करने की ठान लेगा. ऐसे में रातों रात अंश को गौतम गायब करवा देखा, किसी को पता नहीं चेलगा कि अंश कहां गया. उसके बाद गौतम खुद अंश की जगह मंडप में बैठेगा. इस पूरे मामले में गौतम का साथ देगी वसुंधरा. हालांकि, अनुपमा को पता चल जाएगा कि अंश के साथ कुछ तो गड़बड़ है. उसके बाद गौतम का प्लान फ्लॉप हो जाएगा. ये भी पढ़ें:-टीवी के राम-सीता ने रणबीर कपूर और सई पल्लवी की रामायण को लेकर किया रिएक्ट, कह दी ये बात

Aug 4, 2025 - 12:30
 0
Anupama: अंश और प्रार्थना की शादी में होगा नया बवाल? अनुपमा के बदले तेवर देख कोठारियों का होगा बुरा हाल

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है. ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि जब भी शो की रेटिंग गिरने वाली होती है, मेकर्स किसी ना किसी की शादी का ट्रैक जरूर डाल देते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.

अभी तक शो में देखने को मिला कि अनुपमा ने बा को प्रार्थना और अंश की शादी के लिए मना लिया है. उसके बाद बा और बापूजी के साथ अनुपमा कोठारी हाउस अंश और प्रार्थना की शादी की बाद करने पहुंचती है. अनुपमा को देख ख्याति आगबबूला हो जाती है.

अनुपमा करेगी सबकी बोलती बंद

उसके बाद वो सबके सामने अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाती है.हालांकि, इस बार अनुपमा भी चुपचाप रहकर कुछ भी नहीं सुनने वाली. वो इस बार ख्याति, माही, राही और वसुंधरा की बोलती बंद कर देगी. अनुपमा कहती है कि उसका आर्यन की मौत से किसी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है और ना वो किसी की मां है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

अनुपमा के तेवर को देख कोठारी परिवार के लोग दंग रह जाएंगे. वसुंधरा तो अंश और प्रार्थना की शादी के लिए इंकार कर देगी. लेकिन, इस मामले में अनुपमा का साथ देगा पराग. उसके बाद ख्याति और वसुंधरा को भी अपना फैसला बदलना पड़ता है.

गौतम नहीं होगा शादी से खुश

जल्द ही दोनों परिवार में शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. हालांकि, अंश और प्रार्थना की ये शादी इतनी आसानी से नहीं होने वाही है, दोनों जल्द ही साजिश के शिकार बन बैठेंगे. क्योंकि, गौतम इस शादी से खुश नहीं होगा और वो दोनों को बर्बाद करने की ठान लेगा.

ऐसे में रातों रात अंश को गौतम गायब करवा देखा, किसी को पता नहीं चेलगा कि अंश कहां गया. उसके बाद गौतम खुद अंश की जगह मंडप में बैठेगा. इस पूरे मामले में गौतम का साथ देगी वसुंधरा. हालांकि, अनुपमा को पता चल जाएगा कि अंश के साथ कुछ तो गड़बड़ है. उसके बाद गौतम का प्लान फ्लॉप हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:-टीवी के राम-सीता ने रणबीर कपूर और सई पल्लवी की रामायण को लेकर किया रिएक्ट, कह दी ये बात

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow