Anjali Raghav Interview: 'पहले सॉरी बोला, अब ट्रोल करा रहे...', Pawan Singh संग विवाद पर बोलीं अंजलि राघव
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव इन दिनों भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के साथ विवाद को लेकर चर्चा में हैं. अपने हालिया सॉन्ग प्रमोशन के दौरान पवन सिंह स्टेज पर अंजलि की कमर छूते नजर आए थे. इसे लेकर लोगों ने पवन सिंह को ट्रोल कर दिया, जिसके बाद सुपरस्टार ने माफी मांग ली थी. हालांकि ये मामले थमता दिखाई नहीं दे रहा है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए अंजलि राघव ने दावा किया है कि पवन सिंह की पीआर टीम उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है. अंजलि राघव ने एबीपी न्यूज से कहा- 'पवन सिंह ने सॉरी बोल दिया और मेरी तरफ से मैंने इस मामले को खत्म कर दिया. जब सॉरी बोल दिया तो मुझे लगता है कि उनकी तरफ से ये शुरु हो गया है. उनकी पीआर टीम इतना गंदा पीआर कर रही है, मुझे आईडिया नहीं था. उनके डायरेक्टर ने मुझे लिखा कि तुमने शायद हल्के में ले लिया है, उन्होंने मुझे मेरा वीडियो डिलीट करने के लिए कहा जो मैंने इस मामले को लेकर पोस्ट किया था.' पवन सिंह की माफी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करेंगी अंजलि?अंजलि ने आगे बताया कि पवन सिंह ने उनसे पर्सनली कॉन्टैक्ट करके माफी नहीं मांगी. एक्ट्रेस ने कहा- 'पवन सिंह के 15-20 फैन पेज मेरे लिए बहुत गंदे पोस्ट डाल रहे हैं. वो मीम्ल मार्केटिंग कर रहे हैं. मीम्स बनाओ और वायरल कर दो. तो मुझे इन सबसे फर्क नहीं पड़ता है.' इस सवाल पर कि क्या पवन सिंह के माफी मांगने के बाद अंजलि भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने काम ना करने के फैसले को बदलेंगी? एक्ट्रेस ने कहा- 'नहीं.' 'मेरी इमेज खराब करने से उनकी इमेज सही हो जाएगी?'एक्ट्रेस ने कहा- 'पहली बात तो ये कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री खराब नहीं है. मैंने पहले भी भोजपुरी गानों में काम किया है. मैंने आलोक पांडे जी के एक गाने मे काम किया था, वो काफी सही थी. लेकिन अब जो मैं ये ट्रोलिंग देख रही हूं तो मुझे लगता है कि यहां के लोगों की सोच ऐसी है. अपने इंसान की छवि ठीक करने के लिए मेरी इमेज खराब कर रहे हैं. लेकिन मेरा सवाल है कि क्या मेरी इमेज खराब करने से, उनकी जो इमेज खराब हुई है, वो सही हो जाएगी?' 'पोर्न स्टार' कहकर ट्रोल कर रहे लोग, दायर करेंगी केसअंजलि राघव ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर पवन सिंह के फैंस उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें पोर्न स्टार बता रहे हैं और गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ट्रोल करने वाले पेज के लिए साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही वो उनके खिलाफ गलत अफवाहें फैला रहे दो-तीन लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी. शादी कब करेंगी अंजली राघव?31 साल की अंजलि राघव ने बताया कि उनके पेरेंट्स का ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया था. उनकी दो बड़ी बहनें हैं (शिखा राघव और शिवानी राघव) जो हरियाणवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उनकी शादी हो चुकी है. अंजलि का एक छोटा भाई है और वो इस साल उनकी शादी करने का सोच रही हैं. अंजलि ने बताया कि उन्होंने हमेशा से ही ये सोच रखा था कि वो अपने भाई की शादी के बाद ही अपनी शादी करेंगी.

हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव इन दिनों भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के साथ विवाद को लेकर चर्चा में हैं. अपने हालिया सॉन्ग प्रमोशन के दौरान पवन सिंह स्टेज पर अंजलि की कमर छूते नजर आए थे. इसे लेकर लोगों ने पवन सिंह को ट्रोल कर दिया, जिसके बाद सुपरस्टार ने माफी मांग ली थी. हालांकि ये मामले थमता दिखाई नहीं दे रहा है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए अंजलि राघव ने दावा किया है कि पवन सिंह की पीआर टीम उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
अंजलि राघव ने एबीपी न्यूज से कहा- 'पवन सिंह ने सॉरी बोल दिया और मेरी तरफ से मैंने इस मामले को खत्म कर दिया. जब सॉरी बोल दिया तो मुझे लगता है कि उनकी तरफ से ये शुरु हो गया है. उनकी पीआर टीम इतना गंदा पीआर कर रही है, मुझे आईडिया नहीं था. उनके डायरेक्टर ने मुझे लिखा कि तुमने शायद हल्के में ले लिया है, उन्होंने मुझे मेरा वीडियो डिलीट करने के लिए कहा जो मैंने इस मामले को लेकर पोस्ट किया था.'
पवन सिंह की माफी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करेंगी अंजलि?
अंजलि ने आगे बताया कि पवन सिंह ने उनसे पर्सनली कॉन्टैक्ट करके माफी नहीं मांगी. एक्ट्रेस ने कहा- 'पवन सिंह के 15-20 फैन पेज मेरे लिए बहुत गंदे पोस्ट डाल रहे हैं. वो मीम्ल मार्केटिंग कर रहे हैं. मीम्स बनाओ और वायरल कर दो. तो मुझे इन सबसे फर्क नहीं पड़ता है.' इस सवाल पर कि क्या पवन सिंह के माफी मांगने के बाद अंजलि भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने काम ना करने के फैसले को बदलेंगी? एक्ट्रेस ने कहा- 'नहीं.'
'मेरी इमेज खराब करने से उनकी इमेज सही हो जाएगी?'
एक्ट्रेस ने कहा- 'पहली बात तो ये कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री खराब नहीं है. मैंने पहले भी भोजपुरी गानों में काम किया है. मैंने आलोक पांडे जी के एक गाने मे काम किया था, वो काफी सही थी. लेकिन अब जो मैं ये ट्रोलिंग देख रही हूं तो मुझे लगता है कि यहां के लोगों की सोच ऐसी है. अपने इंसान की छवि ठीक करने के लिए मेरी इमेज खराब कर रहे हैं. लेकिन मेरा सवाल है कि क्या मेरी इमेज खराब करने से, उनकी जो इमेज खराब हुई है, वो सही हो जाएगी?'
'पोर्न स्टार' कहकर ट्रोल कर रहे लोग, दायर करेंगी केस
अंजलि राघव ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर पवन सिंह के फैंस उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें पोर्न स्टार बता रहे हैं और गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ट्रोल करने वाले पेज के लिए साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही वो उनके खिलाफ गलत अफवाहें फैला रहे दो-तीन लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी.
शादी कब करेंगी अंजली राघव?
31 साल की अंजलि राघव ने बताया कि उनके पेरेंट्स का ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया था. उनकी दो बड़ी बहनें हैं (शिखा राघव और शिवानी राघव) जो हरियाणवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उनकी शादी हो चुकी है.
अंजलि का एक छोटा भाई है और वो इस साल उनकी शादी करने का सोच रही हैं. अंजलि ने बताया कि उन्होंने हमेशा से ही ये सोच रखा था कि वो अपने भाई की शादी के बाद ही अपनी शादी करेंगी.
What's Your Reaction?






