Ahaan Panday कौन हैं? पहली फिल्म आते ही छा गए, जानें फैमिली बैकग्राउंड से लेकर एजुकेशन और करियर तक सब कुछ
मोहित सुरी की फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्ढा ने डेब्यू किया है और डेब्यू करते ही दोनों छा गए हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों में बहुत तगड़ा बज है. हर कोई फिल्म देखने की प्लान कर रहा है. सैयारा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही शानदार कमाई करने वाली है. हर कोई अहान पांडे के बारे में जानना चाहता है. आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं अहान पांडे. अहान पांडे का फैमिली बैकग्राउंडअहान पांडे चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं. उनके पिता चिक्की पांडे बिजनेसमैन गैं और मां डिएन पांडे एक फिटनेस एक्सपर्ट हैं. अहान ने अपने माता-पिता से अलग एक्टिंग में करियर बनाया है. अहान का करियरअहान पांडे डेब्यू करने से पहले दो शॉर्ट फिल्में भी बना चुके हैं. उन्होंने फिफ्टी और जॉलीवुड जैसी शॉर्ट फिल्मों में एक्टिंग की है. अहान यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 को असिस्ट किया था. अब उनकी डेब्यू फिल्म को यशराज फिल्म्स ने ही बनाया है. अहान एक एक्टर के साथ मॉडल भी हैं. वो मॉडलिंग करते हैं. अहान पांडे की एजुकेशन अहान की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की. उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सरिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. अहान को लेकर फैंस में बहुत बज है. हर कोई उनकी डेब्यू फिल्म देखने के लिए उतावला हो रहा है. उनकी और अनीत की केमिस्ट्री जबरदस्त है. लोग अहान को आदित्य रॉय कपूर से कंपेयर कर रहे हैं. आदित्य ने मोहित सुरी की आशिकी 2 में काम किया था और छा गए थे. आशिकी 2 का जॉनर भी वो ही था जो सैयारा का है. दोनों का लुक भी काफी मिलता सा लग रहा है. ये भी पढ़ें: Saiyaara Twitter Review: अहान पांडे- अनीत पड्डा की एक्टिंग पर फिदा हुए लोग, बोले- 'ब्लॉकबस्टर है फिल्म'

मोहित सुरी की फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्ढा ने डेब्यू किया है और डेब्यू करते ही दोनों छा गए हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों में बहुत तगड़ा बज है. हर कोई फिल्म देखने की प्लान कर रहा है. सैयारा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही शानदार कमाई करने वाली है. हर कोई अहान पांडे के बारे में जानना चाहता है. आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं अहान पांडे.
अहान पांडे का फैमिली बैकग्राउंड
अहान पांडे चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं. उनके पिता चिक्की पांडे बिजनेसमैन गैं और मां डिएन पांडे एक फिटनेस एक्सपर्ट हैं. अहान ने अपने माता-पिता से अलग एक्टिंग में करियर बनाया है.
अहान का करियर
अहान पांडे डेब्यू करने से पहले दो शॉर्ट फिल्में भी बना चुके हैं. उन्होंने फिफ्टी और जॉलीवुड जैसी शॉर्ट फिल्मों में एक्टिंग की है. अहान यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 को असिस्ट किया था. अब उनकी डेब्यू फिल्म को यशराज फिल्म्स ने ही बनाया है. अहान एक एक्टर के साथ मॉडल भी हैं. वो मॉडलिंग करते हैं.
अहान पांडे की एजुकेशन
अहान की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की. उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सरिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.
अहान को लेकर फैंस में बहुत बज है. हर कोई उनकी डेब्यू फिल्म देखने के लिए उतावला हो रहा है. उनकी और अनीत की केमिस्ट्री जबरदस्त है. लोग अहान को आदित्य रॉय कपूर से कंपेयर कर रहे हैं. आदित्य ने मोहित सुरी की आशिकी 2 में काम किया था और छा गए थे. आशिकी 2 का जॉनर भी वो ही था जो सैयारा का है. दोनों का लुक भी काफी मिलता सा लग रहा है.
ये भी पढ़ें: Saiyaara Twitter Review: अहान पांडे- अनीत पड्डा की एक्टिंग पर फिदा हुए लोग, बोले- 'ब्लॉकबस्टर है फिल्म'
What's Your Reaction?






