6 महीने में 5,723 करोड़ की कमाई! किस महीने मचा धमाल, कौन सी फिल्म रही सब पर भारी
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2025 अभी तक अच्छा रहा है. हर महीने कोई न कोई ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इसी वजह से इंडस्ट्री ने छह महीने में 5,723 करोड़ की कमाई कर ली है. जनवरी से लेकर जून तक एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. जिनकी कहानी ने लोगों का खूब दिल जीता है. आइए आपको महीने के हिसाब से बताते हैं किस महीने में कितनी कमाई हुई है. ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट सामने आई है. इस छह महीने की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई फरवरी के महीने में की है. फरवरी में इंडस्ट्री ने 1264 करोड़ की कमाई की है. जो की अब तक की सबसे ज्यादा थी. अब आपको महीने के हिसाब से बताते हैं. जनवरी जनवरी के महीने में सिनेमाघरों पर कई फिल्में रिलीज हुई थीं. ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने 1020 करोड़ की कमाई हुई थी. जनवरी के महीने में सिनेमाघरों पर स्काई फोर्स, इमरजेंसी, देवा, गेम चेंजर और फतेह रिलीज हुई थीं. ये सारी फिल्में अवरेज ही रही थीं. जनवरी में भी पुष्पा 2 ने अच्छा कलेक्शन किया था. फरवरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए अब तक फरवरी का महीना बेस्ट रहा है. इस महीने में 1264 करोड़ की कमाई हुई है. फरवरी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छावा रिलीज हुई थी. छावा के अलावा फरवरी के महीने में लवयापा, बैडएस रवि कुमार और मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज हुई थी. छावा के अलावा सब फिल्में फ्लॉप रहीं. मार्च मार्च के महीने में सबसे कम कमाई हुई है और वो है 580 करोड़. मार्च के महीने में कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. मार्च के महीने में सिनेमाघरों पर सिकंदर, एल2 एंपुराण रिलीद हुई थीं. सिकंदर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई लेकिन एल2 एम्पुराण ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अप्रैल अप्रैल के महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर गईं. इस महीने 813 करोड़ की कमाई हुई थी. अप्रैल के महीने में जाट, केसरी 2 और थुडारम ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. बाकी फिल्में तो फ्लॉप साबित हुई थीं. मई फरवरी के बाद जिस महीने में सबसे ज्यादा कमाई इंडस्ट्री ने मई के महीने में की थी. ये कलेक्शन 1126 करोड़ था. इस महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं. मई के महीने में दो फिल्मों ने सबसे अच्छी कमाई की थी. एक थी अजय देवगन की रेड 2 और दूसरी राजकुमार राव की भूल चूक माफ. दोनों ही फिल्में अच्छी कमाई करने में कामयाब रहीं. जून जून के महीने में फिल्मों ने 920 करोड़ की कमाई की थी. इस महीने हर हफ्ते ढेर सारी फिल्में रिलीज हुई थीं. जिसका फायदा मिला है. जून के महीने में सितारे जमीन पर, हाउसफुल 5 और कुबेरा ने अच्छी कमाई की है. तीनों ही फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया. ये भी पढ़ें: जया बच्चन vs रेखा: शोहरत बराबर, लेकिन दौलत में करोड़ों का फर्क! एक सुपर अमीर, दूसरी के पास बेहद कम पैसे

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2025 अभी तक अच्छा रहा है. हर महीने कोई न कोई ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इसी वजह से इंडस्ट्री ने छह महीने में 5,723 करोड़ की कमाई कर ली है. जनवरी से लेकर जून तक एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. जिनकी कहानी ने लोगों का खूब दिल जीता है. आइए आपको महीने के हिसाब से बताते हैं किस महीने में कितनी कमाई हुई है.
ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट सामने आई है. इस छह महीने की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई फरवरी के महीने में की है. फरवरी में इंडस्ट्री ने 1264 करोड़ की कमाई की है. जो की अब तक की सबसे ज्यादा थी. अब आपको महीने के हिसाब से बताते हैं.
जनवरी
- जनवरी के महीने में सिनेमाघरों पर कई फिल्में रिलीज हुई थीं. ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने 1020 करोड़ की कमाई हुई थी.
- जनवरी के महीने में सिनेमाघरों पर स्काई फोर्स, इमरजेंसी, देवा, गेम चेंजर और फतेह रिलीज हुई थीं. ये सारी फिल्में अवरेज ही रही थीं. जनवरी में भी पुष्पा 2 ने अच्छा कलेक्शन किया था.
फरवरी
- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए अब तक फरवरी का महीना बेस्ट रहा है. इस महीने में 1264 करोड़ की कमाई हुई है.
- फरवरी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छावा रिलीज हुई थी. छावा के अलावा फरवरी के महीने में लवयापा, बैडएस रवि कुमार और मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज हुई थी. छावा के अलावा सब फिल्में फ्लॉप रहीं.
मार्च
- मार्च के महीने में सबसे कम कमाई हुई है और वो है 580 करोड़. मार्च के महीने में कोई भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
- मार्च के महीने में सिनेमाघरों पर सिकंदर, एल2 एंपुराण रिलीद हुई थीं. सिकंदर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई लेकिन एल2 एम्पुराण ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
अप्रैल
- अप्रैल के महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर गईं. इस महीने 813 करोड़ की कमाई हुई थी.
- अप्रैल के महीने में जाट, केसरी 2 और थुडारम ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. बाकी फिल्में तो फ्लॉप साबित हुई थीं.
मई
- फरवरी के बाद जिस महीने में सबसे ज्यादा कमाई इंडस्ट्री ने मई के महीने में की थी. ये कलेक्शन 1126 करोड़ था. इस महीने में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं.
- मई के महीने में दो फिल्मों ने सबसे अच्छी कमाई की थी. एक थी अजय देवगन की रेड 2 और दूसरी राजकुमार राव की भूल चूक माफ. दोनों ही फिल्में अच्छी कमाई करने में कामयाब रहीं.
जून
- जून के महीने में फिल्मों ने 920 करोड़ की कमाई की थी. इस महीने हर हफ्ते ढेर सारी फिल्में रिलीज हुई थीं. जिसका फायदा मिला है.
- जून के महीने में सितारे जमीन पर, हाउसफुल 5 और कुबेरा ने अच्छी कमाई की है. तीनों ही फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया.
ये भी पढ़ें: जया बच्चन vs रेखा: शोहरत बराबर, लेकिन दौलत में करोड़ों का फर्क! एक सुपर अमीर, दूसरी के पास बेहद कम पैसे
What's Your Reaction?






