वाइफ देबिना और जुड़वां बेटियों संग मथुरा पहुंचे गुरमीत चौधरी, जन्माष्टमी से पहले श्रीकृष्ण की भक्ति में हुए लीन
टीवी के राम-सीता यानि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी छोटे पर्दे का फेमस कपल है. दोनों इस वक्त ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं. उनकी नोकझोंक फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. अब हाल ही में कपल अपनी बेटियों के साथ मथुरा और वृंदावन पहुंचा. जहां एक्टर की पूरी फैमिली श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए. इसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की है. फैमिली संग मथुरा पहुंचे गुरमीत चौधरी गुरमीत चौधरी ने मथुरा-वृंदावन ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इनमें कपल और उनकी जुड़वां बेटियां ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. जन्माष्टमी से पहले एक्टर की पूरी फैमिली कृष्ण की भक्ति में लीन दिखी. देबिना ने अपनी बेटियों संग ना सिर्फ कृष्ण जी का आशीर्वाद लिया बल्कि उनके भजन पर जमकर डांस भी किया. View this post on Instagram A post shared by Debinna Bonnerjee (@debinabon) परिवार संग लिया प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद गुरमीत ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘मथुरा, आपने हमें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया. वृंदावन होम टावर्स में ठहरने से लेकर हरे राम हरे कृष्ण के मंत्रों को सुनने तक, ये यात्रा बहुत खास रही, सब कुछ शांतिपूर्ण और प्रेम से भरा हुआ लगा. हमें खुशी है कि हमारे नन्हे-मुन्ने मंदिर देख पाए और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर पाए. हमें प्रेमानंद महाराज जी से भी मिलने का मौका मिला, उनके शब्दों ने हमारे दिल को छू लिया. इस खूबसूरत जीवन के लिए सचमुच आभारी महसूस कर रहे हैं..’ View this post on Instagram A post shared by Debinna Bonnerjee (@debinabon) ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं एक्टर बता दें कि ‘पति पत्नी और पंगा’ में गुरमीत चौधरी ने अपनी वाइफ के साथ हिस्सा लिया है. इनके साथ छोटे पर्दे की कई जोड़ियां इस शो में नजर आ रही हैं. इस लिस्ट में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला और हिना खान रॉकी-जायसवाल का नाम भी शामिल है. ये भी पढ़ें - हुमा कुरैशी के कितने भाई हैं? दिल्ली में रहती है फैमिली, जानें एक्ट्रेस के परिवार में कौन-कौन है

टीवी के राम-सीता यानि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी छोटे पर्दे का फेमस कपल है. दोनों इस वक्त ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं. उनकी नोकझोंक फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. अब हाल ही में कपल अपनी बेटियों के साथ मथुरा और वृंदावन पहुंचा. जहां एक्टर की पूरी फैमिली श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए. इसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की है.
फैमिली संग मथुरा पहुंचे गुरमीत चौधरी
गुरमीत चौधरी ने मथुरा-वृंदावन ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इनमें कपल और उनकी जुड़वां बेटियां ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. जन्माष्टमी से पहले एक्टर की पूरी फैमिली कृष्ण की भक्ति में लीन दिखी. देबिना ने अपनी बेटियों संग ना सिर्फ कृष्ण जी का आशीर्वाद लिया बल्कि उनके भजन पर जमकर डांस भी किया.
View this post on Instagram
परिवार संग लिया प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद
गुरमीत ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘मथुरा, आपने हमें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया. वृंदावन होम टावर्स में ठहरने से लेकर हरे राम हरे कृष्ण के मंत्रों को सुनने तक, ये यात्रा बहुत खास रही, सब कुछ शांतिपूर्ण और प्रेम से भरा हुआ लगा. हमें खुशी है कि हमारे नन्हे-मुन्ने मंदिर देख पाए और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर पाए. हमें प्रेमानंद महाराज जी से भी मिलने का मौका मिला, उनके शब्दों ने हमारे दिल को छू लिया. इस खूबसूरत जीवन के लिए सचमुच आभारी महसूस कर रहे हैं..’
View this post on Instagram
‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं एक्टर
बता दें कि ‘पति पत्नी और पंगा’ में गुरमीत चौधरी ने अपनी वाइफ के साथ हिस्सा लिया है. इनके साथ छोटे पर्दे की कई जोड़ियां इस शो में नजर आ रही हैं. इस लिस्ट में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला और हिना खान रॉकी-जायसवाल का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें -
हुमा कुरैशी के कितने भाई हैं? दिल्ली में रहती है फैमिली, जानें एक्ट्रेस के परिवार में कौन-कौन है
What's Your Reaction?






