5 घंटे 25 मिनट की 'बाहुबली' इस दिन होगी रिलीज, 2400 करोड़ पहले ही कमा चुकी है
एस.एस.राजामौली ने ब्लॉक बस्टर फिल्म 'बाहुबली द बिगनिंग' के 10 साल पूरे होन पर एक खास घोषणा की है. बता दें, 10 जुलाई 2015 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी और वर्ल्डवाइड कई रिकॉर्ड तोड़े थे.अब जब फिल्म को 10 साल हो चुके हैं तो मेकर्स ने दर्शकों को एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है. मेकर्स ने बाहुबली मूवी के ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि बाहुबली फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट को एक साथ अब थिएटर में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का नाम दिया गया है 'बाहुबली द एपिक'. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट कर दिया था. दोनों पार्ट का रन टाइम था इतना अब वही सवाल और उसका जवाब एक साथ लौट रहा है, एक भव्य महाकाव्य में साथ-साथ. पोस्ट में बताया गया है कि 'बाहुबली द एपिक' दुनियाभर में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. आपको बता दें कि 'बाहुबली द बिगनिंग' का रन टाइम 2 घंटे 38 मिनट था तो वहीं 'बाहुबली द कंक्लूजन' का रन टाइम 2 घंटे 47 मिनट था. View this post on Instagram A post shared by Baahubali (@baahubalimovie) ऐसे में 'बाहुबली द एपिक' का रन टाइम 5 घंटे 25 मिनट होगा. बता दें 'बाहुबली द बिगनिंग' ने 'सैकनिल्क' के अनुसार वर्ल्डवाइड '650 करोड़ रुपए' का कलेक्शन किया था. वहीं 'बाहुबली द कंक्लूजन' का वर्ल्वाइड कलेक्शन सैकनिल्क के अनुसार 1788.06 करोड़ था. ऐसे में फिल्म के कंबाइन कलेक्शन पर गौर करें तो 2400 करोड़ था. इतिहास रचेगी बाहुबली अब जब 'बाहुबली द एपिक' की घोषणा हो चुकी है तो कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी फिल्म इतिहास रचेगी. 'बाहुबली' के फैंस ने तो अभी से कहना शुरू कर दिया है कि अभी तक जो भी फिल्में री-रिलीज हुई हैं उन सबका रिकॉर्ड 'बाहुबली द एपिक' तोड़ देगी. वहीं कुछ फैंस का कहना है कि 'बाहुबली द एपिक' को 31 अक्टूबर की जगह 23 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जाए. इसके पीछे की वजह ये है कि 23 अक्टूबर को 'प्रभास का जन्मदिन' है. 'बाहुबली द एपिक' को लेकर फैंस में अभी से ही काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. ये भी पढ़ें:-दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया नहीं हैं शादीशुदा? 9 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

एस.एस.राजामौली ने ब्लॉक बस्टर फिल्म 'बाहुबली द बिगनिंग' के 10 साल पूरे होन पर एक खास घोषणा की है. बता दें, 10 जुलाई 2015 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी और वर्ल्डवाइड कई रिकॉर्ड तोड़े थे.अब जब फिल्म को 10 साल हो चुके हैं तो मेकर्स ने दर्शकों को एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है.
मेकर्स ने बाहुबली मूवी के ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि बाहुबली फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट को एक साथ अब थिएटर में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का नाम दिया गया है 'बाहुबली द एपिक'. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट कर दिया था.
दोनों पार्ट का रन टाइम था इतना
अब वही सवाल और उसका जवाब एक साथ लौट रहा है, एक भव्य महाकाव्य में साथ-साथ. पोस्ट में बताया गया है कि 'बाहुबली द एपिक' दुनियाभर में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. आपको बता दें कि 'बाहुबली द बिगनिंग' का रन टाइम 2 घंटे 38 मिनट था तो वहीं 'बाहुबली द कंक्लूजन' का रन टाइम 2 घंटे 47 मिनट था.
View this post on Instagram
ऐसे में 'बाहुबली द एपिक' का रन टाइम 5 घंटे 25 मिनट होगा. बता दें 'बाहुबली द बिगनिंग' ने 'सैकनिल्क' के अनुसार वर्ल्डवाइड '650 करोड़ रुपए' का कलेक्शन किया था. वहीं 'बाहुबली द कंक्लूजन' का वर्ल्वाइड कलेक्शन सैकनिल्क के अनुसार 1788.06 करोड़ था. ऐसे में फिल्म के कंबाइन कलेक्शन पर गौर करें तो 2400 करोड़ था.
इतिहास रचेगी बाहुबली
अब जब 'बाहुबली द एपिक' की घोषणा हो चुकी है तो कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी फिल्म इतिहास रचेगी. 'बाहुबली' के फैंस ने तो अभी से कहना शुरू कर दिया है कि अभी तक जो भी फिल्में री-रिलीज हुई हैं उन सबका रिकॉर्ड 'बाहुबली द एपिक' तोड़ देगी.
वहीं कुछ फैंस का कहना है कि 'बाहुबली द एपिक' को 31 अक्टूबर की जगह 23 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जाए. इसके पीछे की वजह ये है कि 23 अक्टूबर को 'प्रभास का जन्मदिन' है. 'बाहुबली द एपिक' को लेकर फैंस में अभी से ही काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें:-दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया नहीं हैं शादीशुदा? 9 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
What's Your Reaction?






