30 करोड़ की मूवी ने दी 4 सुपरस्टार्स की 350 करोड़ी फिल्म को मात, आमिर खान भी नहीं बचा पाए साख
सिनेमाहॉल में इस समय 'कुली', 'हृदयपूर्वम' और 'लोका चैप्टर 1', 3 चर्चित फिल्में मौजूद हैं. हालांकि, मोहनलाल और रजनीकांत जैसे स्टार्स के बीच प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म 'लोका चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाल कर रही है. फिलहाल 5 दिन से थिएटर्स में धमाल मचा रही इसका मुकाबला रजनीकांत की 'कुली' से है जिसको बॉक्स ऑफिस पर 19 दिन हो चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों के बीच आज किसने बाजी मारी है और किसे ज्यादा दर्शक देखने के लिए उमड़े हैं. 'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहली मलयालम फीमेल सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1-चंद्रा' को ने ओपनिंग डे पर 2.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे ही दिन से फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला और इसने दूसरे, तीसरे और चौथे दिन 4 करोड़, 7.6 करोड़ और 10.1 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवें दिन यानी आज 6:20 बजे तक 1.55 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 25.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इसमें बदलाव हो सकता है. 'लोका चैप्टर 1' के सामने कमजोर पड़ रही 'कुली' भले ही 'कुली' को रिलीज हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं लेकिन फिर भी इसकी आज की कमाई की तुलना 'लोका चैप्टर 1' से करने की वजह ये है कि दोनों के बजट में करीब 12 गुना का फर्क है. कोईमोई के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म को करीब 350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 18 दिनों में 279.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तो वहीं आज 19वें दिन अभी तक इसकी कमाई सिर्फ 31 लाख ही हो पाई है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 279.41 करोड़ रुपये हो चुका है. View this post on Instagram A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan) कम बजट की 'लोका चैप्टर 1' पसंद आ रही लोगों को 'लोका चैप्टर 1' का बजट सैक्निल्क के मुताबिक, 30 करोड़ रुपये है, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 4 दिनों में 65 करोड़ हो चुका है. यानी फिल्म पहले ही अपने बजट का 216 प्रतिशत निकाल चुकी है. फिल्म को देखने वाले लोग इसके वीएफएक्स की तारीफ करते हुए बता रहे हैं कि ये वर्ल्ड लेवल की फैंटेसी फिल्म है. बता दें कि ये फिल्म एक नए फैंटेसी यूनिवर्स की शुरुआत भी है. 'लोका चैप्टर 1' में जहां कल्याणी प्रियदर्शन हैं, तो वहीं 'कुली' में रजनीकांत, आमिर खान, नागार्जुन और उपेंद्र जैसे बड़े स्टार हैं. इसके बावजूद ये फिल्म जब से आई है तब से ही 'कुली' पर भारी पड़ रही है.

सिनेमाहॉल में इस समय 'कुली', 'हृदयपूर्वम' और 'लोका चैप्टर 1', 3 चर्चित फिल्में मौजूद हैं. हालांकि, मोहनलाल और रजनीकांत जैसे स्टार्स के बीच प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म 'लोका चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाल कर रही है.
फिलहाल 5 दिन से थिएटर्स में धमाल मचा रही इसका मुकाबला रजनीकांत की 'कुली' से है जिसको बॉक्स ऑफिस पर 19 दिन हो चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों के बीच आज किसने बाजी मारी है और किसे ज्यादा दर्शक देखने के लिए उमड़े हैं.
'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहली मलयालम फीमेल सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1-चंद्रा' को ने ओपनिंग डे पर 2.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे ही दिन से फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला और इसने दूसरे, तीसरे और चौथे दिन 4 करोड़, 7.6 करोड़ और 10.1 करोड़ का कलेक्शन किया.
पांचवें दिन यानी आज 6:20 बजे तक 1.55 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 25.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इसमें बदलाव हो सकता है.
'लोका चैप्टर 1' के सामने कमजोर पड़ रही 'कुली'
भले ही 'कुली' को रिलीज हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं लेकिन फिर भी इसकी आज की कमाई की तुलना 'लोका चैप्टर 1' से करने की वजह ये है कि दोनों के बजट में करीब 12 गुना का फर्क है. कोईमोई के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म को करीब 350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.
इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 18 दिनों में 279.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तो वहीं आज 19वें दिन अभी तक इसकी कमाई सिर्फ 31 लाख ही हो पाई है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 279.41 करोड़ रुपये हो चुका है.
View this post on Instagram
कम बजट की 'लोका चैप्टर 1' पसंद आ रही लोगों को
- 'लोका चैप्टर 1' का बजट सैक्निल्क के मुताबिक, 30 करोड़ रुपये है, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 4 दिनों में 65 करोड़ हो चुका है. यानी फिल्म पहले ही अपने बजट का 216 प्रतिशत निकाल चुकी है.
- फिल्म को देखने वाले लोग इसके वीएफएक्स की तारीफ करते हुए बता रहे हैं कि ये वर्ल्ड लेवल की फैंटेसी फिल्म है. बता दें कि ये फिल्म एक नए फैंटेसी यूनिवर्स की शुरुआत भी है.
- 'लोका चैप्टर 1' में जहां कल्याणी प्रियदर्शन हैं, तो वहीं 'कुली' में रजनीकांत, आमिर खान, नागार्जुन और उपेंद्र जैसे बड़े स्टार हैं. इसके बावजूद ये फिल्म जब से आई है तब से ही 'कुली' पर भारी पड़ रही है.
What's Your Reaction?






