10,000 हजार करोड़ के परिवार की बहू ने झुग्गी में बिताए 20 दिन, बोलीं- झोपड़ी के सामने था बड़ा नाला, बालों में पड़ी जूं

दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'एक चतुर नार' 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नील नितिन मुकेश, सुनील शेट्टी और छाया कदम जैसे स्टार्स हैं. दिव्या ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वो फिल्म के लिए लखनऊ की झुग्गी में रहीं. दिव्या ने कहा कि झुग्गी में रहने वाले लोगों का मुश्किलों के बावजूद जिंदगी को लेकर पॉजिटिव एटीट्यूड है.   बता दें कि दिव्या की शादी भूषण कुमार के साथ हुई है. भूषण कुमार टी-सीरीज के बॉस हैं. भूषण कुमार की फैमिली नेटवर्थ 10 हजार करोड़ है. भूषण और दिव्या को एक बेटा भी है.           View this post on Instagram                       A post shared by Divya ‘Chatur Naar’ khossla (@divyakhossla) भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट में दिव्या ने झुग्गी के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म में एक झुग्गी में रहने वाली महिला का रोल निभा रही हूं. तो मुझे वास्तव में झुग्गी में रहना पड़ा. मैं वहां रही. ये बहुत मुश्किल था. मैं जो कैरेक्टर प्ले कर रही थी वो बिल्कुल मेरी तरह नहीं है. वो स्ट्री स्मार्ट है. वो नागिन है. उसे पता है कि किसकी पीठ पीछे वार करना है.' आगे दिव्या ने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि वहां के लोग ज्यादा खुश और आत्मसंतुष्ट हैं. वो केयरफ्री हैं क्योंकि उनकी कोई इच्छाएं नहीं हैं. वो मुझे चाय के लिए इंवाइट करते थे. मुझे ये नहीं कहना चाहिए लेकिन वहां महिलाएं एक-दूसरे के बालों से जूं निकालती थीं. मेर भी सिर में जूं हो गई थीं. वहां बहुत गंदगी की थी. वहां मेरी झोपड़ी के सामने बड़ा नाला था. बदबू की वजह से शुरुआती कुछ दिन बहुत मुश्किल थे. लेकिन कुछ दिन बाद मुझे इसकी आदत पड़ गई थी.' दिव्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो सत्यमेव जयते 2, यारियां 2, और सवी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Sep 9, 2025 - 16:30
 0
10,000 हजार करोड़ के परिवार की बहू ने झुग्गी में बिताए 20 दिन, बोलीं- झोपड़ी के सामने था बड़ा नाला, बालों में पड़ी जूं

दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'एक चतुर नार' 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नील नितिन मुकेश, सुनील शेट्टी और छाया कदम जैसे स्टार्स हैं. दिव्या ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वो फिल्म के लिए लखनऊ की झुग्गी में रहीं. दिव्या ने कहा कि झुग्गी में रहने वाले लोगों का मुश्किलों के बावजूद जिंदगी को लेकर पॉजिटिव एटीट्यूड है.  

बता दें कि दिव्या की शादी भूषण कुमार के साथ हुई है. भूषण कुमार टी-सीरीज के बॉस हैं. भूषण कुमार की फैमिली नेटवर्थ 10 हजार करोड़ है. भूषण और दिव्या को एक बेटा भी है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya ‘Chatur Naar’ khossla (@divyakhossla)

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट में दिव्या ने झुग्गी के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म में एक झुग्गी में रहने वाली महिला का रोल निभा रही हूं. तो मुझे वास्तव में झुग्गी में रहना पड़ा. मैं वहां रही. ये बहुत मुश्किल था. मैं जो कैरेक्टर प्ले कर रही थी वो बिल्कुल मेरी तरह नहीं है. वो स्ट्री स्मार्ट है. वो नागिन है. उसे पता है कि किसकी पीठ पीछे वार करना है.'

आगे दिव्या ने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि वहां के लोग ज्यादा खुश और आत्मसंतुष्ट हैं. वो केयरफ्री हैं क्योंकि उनकी कोई इच्छाएं नहीं हैं. वो मुझे चाय के लिए इंवाइट करते थे. मुझे ये नहीं कहना चाहिए लेकिन वहां महिलाएं एक-दूसरे के बालों से जूं निकालती थीं. मेर भी सिर में जूं हो गई थीं. वहां बहुत गंदगी की थी. वहां मेरी झोपड़ी के सामने बड़ा नाला था. बदबू की वजह से शुरुआती कुछ दिन बहुत मुश्किल थे. लेकिन कुछ दिन बाद मुझे इसकी आदत पड़ गई थी.'

दिव्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो सत्यमेव जयते 2, यारियां 2, और सवी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow