सौतन करिश्मा कपूर के लिए संजय कपूर की तीसरी बीवी ने कही थी ऐसी बात
Priya Sachdev On Karisma Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून,2025 को निधन हो गया था. यूके में पोलो खेलते हुए संजय को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. तलाक के बाद भी उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ उनके अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. प्रेयर मीट में भी वे प्रिया सचदेव के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों से मिलती दिखाई दी थीं. करिश्मा कपूर और संजय कपूर के दो बच्चे हैं. दोनों की एक बेटी समायरा और बेटा किआन हैं. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. आज हम आपको बताते हैं कि प्रिया के करिश्मा और उनके बच्चों के साथ कैसे रिश्ते थे? संजय की एक्स वाइफ करिश्मा को लेकर उनकी क्या राय थी. करिश्मा के बच्चों संग कैसा है प्रिया सचदेवा का रिश्ता?प्रिया सचदेव अपने पति संजय कपूर और उनकी एक्स वाइफ करिश्मा के बच्चों के साथ एक खास रिश्ता शेयर करती रही हैं. अलग-अलग मौकों पर वे समायरा औकर किआन के साथ फोटोज खिंचवाती नजर आई हैं. इनमें से कई तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम पर भी मौजूद है. दिवाली से लेकर समायरा और किआन के बर्थडे तक प्रिया ने खास तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है. View this post on Instagram A post shared by Priya Sachdev Kapur (@priyasachdevkapur) करिश्मा और अपने एक्स हसबैंड को लेकर कही थी ये बातईटाइम्स से बात करते हुए एक बार प्रिया सचदेव ने बताया था कि वे अपने बच्चों की परवरिश के दौरान एक खास चीज का ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने बताया था कि वो और संजय पूरी कोशिश करते हैं कि उनके बच्चों के मन में एक-दूसरे के एक्स पार्टनर्स को लेकर कोई नेगेटिव बात ना आए. प्रिया ने कहा था- 'हम दोनों ने कभी भी अपने बच्चों में अपने एक्स पार्टनर के लिए कोई नेगेटिव फीलिंग्स पैदा करने की कोशिश नहीं की.' बता दें कि संजय कपूर प्रिया सचदेव के दूसरे पति थे. इससे पहले उन्होंने विक्रम चटवाल से शादी की थी जिनसे उनकी एक बेटी सफीरा भी है.

Priya Sachdev On Karisma Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून,2025 को निधन हो गया था. यूके में पोलो खेलते हुए संजय को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. तलाक के बाद भी उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ उनके अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. प्रेयर मीट में भी वे प्रिया सचदेव के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों से मिलती दिखाई दी थीं.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर के दो बच्चे हैं. दोनों की एक बेटी समायरा और बेटा किआन हैं. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. आज हम आपको बताते हैं कि प्रिया के करिश्मा और उनके बच्चों के साथ कैसे रिश्ते थे? संजय की एक्स वाइफ करिश्मा को लेकर उनकी क्या राय थी.
करिश्मा के बच्चों संग कैसा है प्रिया सचदेवा का रिश्ता?
प्रिया सचदेव अपने पति संजय कपूर और उनकी एक्स वाइफ करिश्मा के बच्चों के साथ एक खास रिश्ता शेयर करती रही हैं. अलग-अलग मौकों पर वे समायरा औकर किआन के साथ फोटोज खिंचवाती नजर आई हैं. इनमें से कई तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम पर भी मौजूद है. दिवाली से लेकर समायरा और किआन के बर्थडे तक प्रिया ने खास तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है.
View this post on Instagram
करिश्मा और अपने एक्स हसबैंड को लेकर कही थी ये बात
ईटाइम्स से बात करते हुए एक बार प्रिया सचदेव ने बताया था कि वे अपने बच्चों की परवरिश के दौरान एक खास चीज का ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने बताया था कि वो और संजय पूरी कोशिश करते हैं कि उनके बच्चों के मन में एक-दूसरे के एक्स पार्टनर्स को लेकर कोई नेगेटिव बात ना आए. प्रिया ने कहा था- 'हम दोनों ने कभी भी अपने बच्चों में अपने एक्स पार्टनर के लिए कोई नेगेटिव फीलिंग्स पैदा करने की कोशिश नहीं की.'
बता दें कि संजय कपूर प्रिया सचदेव के दूसरे पति थे. इससे पहले उन्होंने विक्रम चटवाल से शादी की थी जिनसे उनकी एक बेटी सफीरा भी है.
What's Your Reaction?






