सूरज बड़जात्या की फिल्म में सलमान खान को रिप्लेस कर ये एक्टर बनेगा ‘प्रेम’, डायरेक्टर ने बताया सच
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की कई फिल्मों में ‘प्रेम’ का किरदार निभाया और लोगों के दिलों में बस गए. अब खबरें हैं कि सलमान का ये आइकॉनिक किरदार किसी दूसरे एक्टर को मिलने जा रहा है. इन खबरों पर अब खुद सूरज बड़जात्या ने चुप्पी तोड़ी है. जानिए वो क्या बोले.... कहां हो रही है फिल्म की शूटिंग? दरअसल पिछले काफी दिनों से ये खबरें सामने आ रही हैं कि सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म में सलमान खान की एक्टर आयुष्मान खुराना ‘प्रेम’ का रोल निभाने जा रहे हैं. अब पीटाआई से बात करते हुए डायरेक्टर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बताया कि, "हम आयुष्मान और शरवरी के साथ मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, फिल्म की कहानी भी मुंबई पर ही आधारित है. आयुष्मान की एक अच्छे एक्टर हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा और भी कई शानदार एक्टर होने वाले हैं." मैं बहुत ज्यादा नर्वस हूं - सूरज बड़जात्या डायरेक्टर ने आगे कहा कि, हर बार की तरह मैं इस फिल्म के लिए भी नर्वस हूं. ये किस्सा मेरे साथ 'मैंने प्यार किया' से चलता हुआ आ रहा है. क्योंकि मेरी लिए ये बहुत मायने रखता है कि जनता उस विचार या दृश्य से जुड़ पा रही है या नहीं.." हालांकि इस दौरान सूरज बड़जात्या ने ये भी बताया कि फिल्म में आयुष्मान के किरदार का नाम ‘प्रेम’ ही होने वाला है. इन फिल्मों में ‘प्रेम’ बन चुके हैं सलमान बता दें कि सलमान खान अभी तक "मैंने प्यार किया", "हम आपके हैं कौन", "हम साथ साथ हैं" और "प्रेम रतन धन पायो" जैसी कई फिल्मों में प्रेम का रोल निभाया है. बात करें आयुष्मान की तो वो इन दिनों फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वो रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. ये भी पढ़ें - क्या हर शो के लिए 2 करोड़ की फीस जार्च करती हैं सपना चौधरी? खुद खोला राज

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की कई फिल्मों में ‘प्रेम’ का किरदार निभाया और लोगों के दिलों में बस गए. अब खबरें हैं कि सलमान का ये आइकॉनिक किरदार किसी दूसरे एक्टर को मिलने जा रहा है. इन खबरों पर अब खुद सूरज बड़जात्या ने चुप्पी तोड़ी है. जानिए वो क्या बोले....
कहां हो रही है फिल्म की शूटिंग?
दरअसल पिछले काफी दिनों से ये खबरें सामने आ रही हैं कि सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म में सलमान खान की एक्टर आयुष्मान खुराना ‘प्रेम’ का रोल निभाने जा रहे हैं. अब पीटाआई से बात करते हुए डायरेक्टर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बताया कि, "हम आयुष्मान और शरवरी के साथ मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, फिल्म की कहानी भी मुंबई पर ही आधारित है. आयुष्मान की एक अच्छे एक्टर हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा और भी कई शानदार एक्टर होने वाले हैं."
मैं बहुत ज्यादा नर्वस हूं - सूरज बड़जात्या
डायरेक्टर ने आगे कहा कि, हर बार की तरह मैं इस फिल्म के लिए भी नर्वस हूं. ये किस्सा मेरे साथ 'मैंने प्यार किया' से चलता हुआ आ रहा है. क्योंकि मेरी लिए ये बहुत मायने रखता है कि जनता उस विचार या दृश्य से जुड़ पा रही है या नहीं.." हालांकि इस दौरान सूरज बड़जात्या ने ये भी बताया कि फिल्म में आयुष्मान के किरदार का नाम ‘प्रेम’ ही होने वाला है.
इन फिल्मों में ‘प्रेम’ बन चुके हैं सलमान
बता दें कि सलमान खान अभी तक "मैंने प्यार किया", "हम आपके हैं कौन", "हम साथ साथ हैं" और "प्रेम रतन धन पायो" जैसी कई फिल्मों में प्रेम का रोल निभाया है. बात करें आयुष्मान की तो वो इन दिनों फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वो रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें -
क्या हर शो के लिए 2 करोड़ की फीस जार्च करती हैं सपना चौधरी? खुद खोला राज
What's Your Reaction?






