सिर्फ 28 की उम्र में एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक छा गई ये एक्ट्रेस, टैलेंट में हिना खान-शिवांगी जोशी भी रह गईं पीछे

अविका गोर ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी की भूमिका निभाकर भारतीय घरों में सबसे ज़्यादा पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक बन गई थी. टीवी पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद उन्होंने फिल्मों, खासकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में क्सेस हासिल की. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में काम किया. आज 28 साल की ये हसीना एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन में भी छाई हुई है. यहां तक कि इन्होंने अपने टैलेंट में हिना खान और शिवांगी जैसी टॉप एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है.   ‘बालिका वधू’ से अविका गोर को मिली घर-घर पहचानअविका गोर का जन्म मुंबई में समीर और चेतना गोर के यहां 30 जून, 1997 को गुजराती परिवार में हुआ था. अविका ने 2008 में टीवी धारावाहिक "राजकुमार आर्यन" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में छोटी आनंदी की भूमिका से सफलता हासिल की. इसके बाद अविका ने 'ससुराल सिमर का' से भी खूब फेम कमाया. अविका गोर ने टीवी से फिल्मों की ओर रुख किया'बालिका वधू', 'ससुराल सिमर' का और 'लाडो - वीरपुर की मर्दानी' जैसे शो के साथ भारतीय टेलीविजन पर अपनी पहचान बनाने के बाद. अविका गोर ने 2013 की फिल्म उय्यला जंपाला से टॉलीवुड में कदम रखा था. नागार्जुन द्वारा निर्मित फिल्म के बाद, अविका गोर की तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में लक्ष्मी रावे मां इंतिकी, सिनेमा चूपिस्ता मावा और एक्काडिकी पोथावु चिन्नवदा जैसे कुछ नाम शामिल हैं. अविका ने क्यों की थी साउथ फिल्मेंअविका ने साउथ फिल्में करने को लेकर ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, “ यह एक सोच-समझकर लिया गया फैसला था. मैं लगभग 14 साल की उम्र में "ससुराल सिमर का" कर रही थी, लेकिन शो में मैं 20 साल की लड़की का किरदार निभा रही थी. इसलिए, मुझे पता था कि लोग मुझे एक बड़ी लड़की के रूप में देख रहे हैं. उस समय, मुझे कुछ हिंदी फ़िल्मों के प्रोजेक्ट्स के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था, लेकिन वे उस तरह के नहीं थे जिनसे मैं शुरुआत करना चाहती थी. मैंने साउथ की फ़िल्मों से शुरुआत करने और फिर उस अनुभव के साथ बॉलीवुड में कदम रखने का फैसला किया, जो मुझे लगा कि मेरे लिए फायदेमंद होगा.” बॉलीवुड में विक्रम भट्ट की फिल्म से किया था डेब्यूअविका गोर ने विक्रम भट्ट की फिल्म 1920: हॉरर ऑफ द हर्ट से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वे आखिरी बार बॉलीवुड फिलम 'ब्लडी इश्क' में नज़र आई थीं, इस हॉरर थ्रिलर में वर्धन पुरी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का प्रीमियर 26 जुलाई को हुआ था. एक्टिंग के साथ एडिटिंग और डायरेक्शन में भी हाथ आजमायाअविका गोर ने एक्टिंग तक ही खुद को सीमित नहीं रखा उन्होंने एडीटिंग सीखी और डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने 3 फिल्में प्रोड्यूस की थी. इस बारे में उन्होंने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बताया था. अविका ने कहा था, “ मैं बर्लिन के फिल्म फेस्टिवल में एक शॉर्ट फिल्म के ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेट होने वाली सबसे छोटी एक्ट्रेस थी.” उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने अपने ‘ससुराल सिमर का’ के को-एक्टर मनीष रायसिंघन के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. जिसे बर्लिन में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया था. उस समय वह 15-16 साल की थी. अविका ने कहा था, “ हम कान्स फिल्म फेस्टिवल मे दो से तीन बार जा चुके हैं. वो शॉर्ट फिल्म स्क्रीन भी हुई थी और एक दूसरी फिल्म का पोस्टर हम रिलीज करके आए छे. फिर फ्रांस में दूसरी जगह उसे बेचकर भी आए थे. हिना खान-शिवांगी भी रह गई अविका गौर से पीछेवाकई अविका गौर ने कम उम्र में काफी उपलब्धि हासिल की है. टैलेंट के मामले में उन्होंने टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान और शिवांगी जोशी का भी पीछे छोड़ दिया है. अविका ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में अपना जौहर दिखाकर साबित कर दिया है कि वे बेहद टैलेंटेड हैं. अविका गौर नेटवर्थआज टीवी की बालिका बधू के नाम से फेमस अविका गौर बेशुमार दौलत की भी मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अविका गौर की 30 से 35 करोड़ रुपये नेटवर्थ है. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी अवेलेबल नहीं हैं. इस बीच बता दें कि अविका गौर ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से सगाई की थी. अब ये जोड़ी जल्द ही टीवी पर एक रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आएगी. ये भी पढ़ें:-पिता के निधन के हफ्तों पर मन्नारा चोपड़ा ने की इंस्टा पर वापसी, इमोशनल नोट में लिखा- 'जब आप अपनी दुनिया खो चुके हो तो...

Jul 21, 2025 - 15:30
 0
सिर्फ 28 की उम्र में एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक छा गई ये एक्ट्रेस, टैलेंट में हिना खान-शिवांगी जोशी भी रह गईं पीछे

अविका गोर ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी की भूमिका निभाकर भारतीय घरों में सबसे ज़्यादा पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक बन गई थी. टीवी पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद उन्होंने फिल्मों, खासकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में क्सेस हासिल की. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में काम किया. आज 28 साल की ये हसीना एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन में भी छाई हुई है. यहां तक कि इन्होंने अपने टैलेंट में हिना खान और शिवांगी जैसी टॉप एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है.  

बालिका वधू’ से अविका गोर को मिली घर-घर पहचान
अविका गोर का जन्म मुंबई में समीर और चेतना गोर के यहां 30 जून, 1997 को गुजराती परिवार में हुआ था. अविका ने 2008 में टीवी धारावाहिक "राजकुमार आर्यन" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में छोटी आनंदी की भूमिका से सफलता हासिल की. इसके बाद अविका ने 'ससुराल सिमर का' से भी खूब फेम कमाया.


अविका गोर ने टीवी से फिल्मों की ओर रुख किया
'बालिका वधू', 'ससुराल सिमर' का और 'लाडो - वीरपुर की मर्दानी' जैसे शो के साथ भारतीय टेलीविजन पर अपनी पहचान बनाने के बाद. अविका गोर ने 2013 की फिल्म उय्यला जंपाला से टॉलीवुड में कदम रखा था. नागार्जुन द्वारा निर्मित फिल्म के बाद, अविका गोर की तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में लक्ष्मी रावे मां इंतिकी, सिनेमा चूपिस्ता मावा और एक्काडिकी पोथावु चिन्नवदा जैसे कुछ नाम शामिल हैं.


अविका ने क्यों की थी साउथ फिल्में
अविका ने साउथ फिल्में करने को लेकर ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, “ यह एक सोच-समझकर लिया गया फैसला था. मैं लगभग 14 साल की उम्र में "ससुराल सिमर का" कर रही थी, लेकिन शो में मैं 20 साल की लड़की का किरदार निभा रही थी. इसलिए, मुझे पता था कि लोग मुझे एक बड़ी लड़की के रूप में देख रहे हैं. उस समय, मुझे कुछ हिंदी फ़िल्मों के प्रोजेक्ट्स के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था, लेकिन वे उस तरह के नहीं थे जिनसे मैं शुरुआत करना चाहती थी. मैंने साउथ की फ़िल्मों से शुरुआत करने और फिर उस अनुभव के साथ बॉलीवुड में कदम रखने का फैसला किया, जो मुझे लगा कि मेरे लिए फायदेमंद होगा.”

बॉलीवुड में विक्रम भट्ट की फिल्म से किया था डेब्यू
अविका गोर ने विक्रम भट्ट की फिल्म 1920: हॉरर ऑफ द हर्ट से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वे आखिरी बार बॉलीवुड फिलम 'ब्लडी इश्क' में नज़र आई थीं, इस हॉरर थ्रिलर में वर्धन पुरी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का प्रीमियर 26 जुलाई को हुआ था.


एक्टिंग के साथ एडिटिंग और डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया
अविका गोर ने एक्टिंग तक ही खुद को सीमित नहीं रखा उन्होंने एडीटिंग सीखी और डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने 3 फिल्में प्रोड्यूस की थी. इस बारे में उन्होंने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बताया था. अविका ने कहा था, “ मैं बर्लिन के फिल्म फेस्टिवल में एक शॉर्ट फिल्म के ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेट होने वाली सबसे छोटी एक्ट्रेस थी.” उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने अपने ‘ससुराल सिमर का’ के को-एक्टर मनीष रायसिंघन के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी.

जिसे बर्लिन में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया था. उस समय वह 15-16 साल की थी. अविका ने कहा था, “ हम कान्स फिल्म फेस्टिवल मे दो से तीन बार जा चुके हैं. वो शॉर्ट फिल्म स्क्रीन भी हुई थी और एक दूसरी फिल्म का पोस्टर हम रिलीज करके आए छे. फिर फ्रांस में दूसरी जगह उसे बेचकर भी आए थे.


हिना खान-शिवांगी भी रह गई अविका गौर से पीछे
वाकई अविका गौर ने कम उम्र में काफी उपलब्धि हासिल की है. टैलेंट के मामले में उन्होंने टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान और शिवांगी जोशी का भी पीछे छोड़ दिया है. अविका ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में अपना जौहर दिखाकर साबित कर दिया है कि वे बेहद टैलेंटेड हैं.

अविका गौर नेटवर्थ
आज टीवी की बालिका बधू के नाम से फेमस अविका गौर बेशुमार दौलत की भी मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अविका गौर की 30 से 35 करोड़ रुपये नेटवर्थ है. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी अवेलेबल नहीं हैं. इस बीच बता दें कि अविका गौर ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से सगाई की थी. अब ये जोड़ी जल्द ही टीवी पर एक रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आएगी.

ये भी पढ़ें:-पिता के निधन के हफ्तों पर मन्नारा चोपड़ा ने की इंस्टा पर वापसी, इमोशनल नोट में लिखा- 'जब आप अपनी दुनिया खो चुके हो तो...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow