सालों अलग रहने के बाद भी डिंपल ने राजेश खन्ना को क्यों नहीं दिया था तलाक? एक्टर ने बताई थी वजह, कहा था- 'ये दिलों की बात है....'

Rajesh Khanna-Dimple Kapadia: राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं और वे अपने फैंस के दिलों पर राज करते थे. वहीं लड़कियां तो उनकी दीवानी थीं लेकिन राजेश ने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. इस जोड़ी ने 1973 में सात फेरे लिए थे. उस समय डिंपल सिर्फ़ 15 साल की थीं और अपनी पहली फ़िल्म 'बॉबी' से स्टारडम की दहलीज़ पर थीं. वहीं राजेश खन्ना उस दौरान हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा नाम बन चुके थे. इस जोड़ी की दो बेटियों, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं. राजेश और डिंपल की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा नहीं चली और फिर वे एक-दूसरे का साथ छोड़ अलग रहने लगे थे. हालांकि डिंपल ने राजेश खन्ना को कभी तलाक नहीं दिया. वहीं एक बार दिवंगत सुपरस्टार ने इसकी वजह का खुलासा किया था. डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना को तलाक क्यों नहीं दिया था? जब राजेश और डिंपल के लिए एक साथ रहना मुश्किल हो गया था तो 1982 में उन्होंने अलग रहने का फैसला कर लिया था। लेकिन इतने लंबे समय तक अलग रहने के बावजूद, उन्होंने कभी आधिकारिक तौर पर अपनी शादी खत्म नहीं की थी. डिंपल कभी तलाक के लिए राजी नहीं हुईं, जिससे कई लोग हैरान रह गए थे. खुद राजेश खन्ना को भी इस बात से हैरानी थी.   1990 में आईटीएमबी शो को दिए एक इंटव्यू में, राजेश खन्ना ने इस बारे में बात की थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या दोबारा साथ आने का कोई मौका है, तो उन्होंने कहा, ''दोबारा मतलब? पहले कहां अलग थे? ये है कि अलग-अलग रहते हैं क्योंकि अभी तक तलाक नहीं दिया है ना उसने, वो देती ही नहीं. ये तो वो जाने किस के लिए नहीं देती है, पता नहीं किस के लिए. जब ​​वो आएगी यहां वैंकूवर में तब उनसे ये पूछिएगा. वो आपको सही जवाब देंगी. मैं तो इतना ही कह सकता हूँ कि तलाक नहीं दिया है, तो नहीं दिया. उनकी मर्जी है. और अब क्या है, बात तो दिलों की है. ” आखिरी पलों में राजेश खन्ना के साथ थीं डिंपल कपाड़ियाराजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने सिर्फ़ एक फ़िल्म में साथ काम किया था. ये फिल्म 1990 में आई 'जय शिव शंकर' थी. बता दें कि राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई, 2012 को उनके मशहूर बंगले आशीर्वाद में हुआ था. हालाँकि वे दशकों से अलग रह रहे थे, लेकिन डिंपल उनके आखिरी पलों में उनके साथ थीं. ये भी पढ़ें:-कौन हैं बेबी डॉल अर्चिता फुकन? असम की इन्फ्लूएंसर की Viral वीडियो ने मचा दिया है बवाल

Jul 8, 2025 - 13:30
 0
सालों अलग रहने के बाद भी डिंपल ने राजेश खन्ना को क्यों नहीं दिया था तलाक? एक्टर ने बताई थी वजह,  कहा था- 'ये दिलों की बात है....'

Rajesh Khanna-Dimple Kapadia: राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं और वे अपने फैंस के दिलों पर राज करते थे. वहीं लड़कियां तो उनकी दीवानी थीं लेकिन राजेश ने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. इस जोड़ी ने 1973 में सात फेरे लिए थे. उस समय डिंपल सिर्फ़ 15 साल की थीं और अपनी पहली फ़िल्म 'बॉबी' से स्टारडम की दहलीज़ पर थीं. वहीं राजेश खन्ना उस दौरान हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा नाम बन चुके थे.

इस जोड़ी की दो बेटियों, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं. राजेश और डिंपल की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा नहीं चली और फिर वे एक-दूसरे का साथ छोड़ अलग रहने लगे थे. हालांकि डिंपल ने राजेश खन्ना को कभी तलाक नहीं दिया. वहीं एक बार दिवंगत सुपरस्टार ने इसकी वजह का खुलासा किया था.

डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना को तलाक क्यों नहीं दिया थ?

जब राजेश और डिंपल के लिए एक साथ रहना मुश्किल हो गया था तो 1982 में उन्होंने अलग रहने का फैसला कर लिया था। लेकिन इतने लंबे समय तक अलग रहने के बावजूद, उन्होंने कभी आधिकारिक तौर पर अपनी शादी खत्म नहीं की थी. डिंपल कभी तलाक के लिए राजी नहीं हुईं, जिससे कई लोग हैरान रह गए थे. खुद राजेश खन्ना को भी इस बात से हैरानी थी.  

1990 में आईटीएमबी शो को दिए एक इंटव्यू में, राजेश खन्ना ने इस बारे में बात की थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या दोबारा साथ आने का कोई मौका है, तो उन्होंने कहा, ''दोबारा मतलब? पहले कहां अलग थे? ये है कि अलग-अलग रहते हैं क्योंकि अभी तक तलाक नहीं दिया है ना उसने, वो देती ही नहीं. ये तो वो जाने किस के लिए नहीं देती है, पता नहीं किस के लिए. जब ​​वो आएगी यहां वैंकूवर में तब उनसे ये पूछिएगा. वो आपको सही जवाब देंगी. मैं तो इतना ही कह सकता हूँ कि तलाक नहीं दिया है, तो नहीं दिया. उनकी मर्जी है. और अब क्या है, बात तो दिलों की है. ”

आखिरी पलों में राजेश खन्ना के साथ थीं डिंपल कपाड़िया
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने सिर्फ़ एक फ़िल्म में साथ काम किया था. ये फिल्म 1990 में आई 'जय शिव शंकर' थी. बता दें कि राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई, 2012 को उनके मशहूर बंगले आशीर्वाद में हुआ था. हालाँकि वे दशकों से अलग रह रहे थे, लेकिन डिंपल उनके आखिरी पलों में उनके साथ थीं.

ये भी पढ़ें:-कौन हैं बेबी डॉल अर्चिता फुकन? असम की इन्फ्लूएंसर की Viral वीडियो ने मचा दिया है बवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow