शोएब इब्राहिम की अम्मी से हुई ये गलती, दीपिका कक्कड़ के ससुर का हुआ ऐसा हाल

Shoaib Ibrahim Vlog: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते रहते हैं. वो आए दिन अपना व्लॉग शेयर करते हैं जिसमें पत्नी दीपिका कक्कड़, बेटे रुहान और फैमिली के बारे में बताते हैं. शोएब अपने व्लॉग में दीपिका का हेल्थ अपडेट भी देते रहते हैं. नए व्लॉग में शोएब ने अपने अम्मी-अब्बू की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. साथ ही उनकी अम्मी से एक गलती भी हो गई. शोएब ने पूरी फैमिली के साथ अपने पेरेंट्स की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. उनकी बहन सबा की बेटे हैदर के साथ घर आई थी. सभी ने हैदर के साथ मस्ती की और केक भी कट किया. इसी बीच शोएब ने बताया कि उनकी मम्मी ने इतना तीखा खाना बनाया कि उनके पापा का बुरा हाल हो गया. शोएब के पापा का हुआ बुरा हाल शोएब ने मैरिज एनिवर्सरी पर बाहर से डिनर घर पर मंगाया और सबने साथ बैठकर खाया. उससे पहले शोएब ने बताया कि 'अम्मी हमेशा दोपहर-शाम को पापा के लिए खाना बनाकर भेजती हैं और ज्यादातर खुद ही देने आती हैं. मगर आज वो दोपहर को खाना देने नहीं आईं. उन्होंने भिजवा दिया. पापा ने जैसे ही वो खाना खाया उनके आंसू आ गए. वो खाना बहुत तीखा था. उसके बाद मैंने भी चखा तो मुझे भी बहुत तीखा लगा.' शोएब ने आगे कहा कि हमने कहा कि 'अम्मी इसलिए ऊपर नहीं आईं क्योंकि खाना तीखा बना था. उसके बाद उनकी अम्मी ने भी हंसते हुए कहा कि हां थोड़ी मिर्च तेज हो गई थी इस वजह से मैं नहीं आई. मिर्च का नया पैकेट था तो पता नहीं चल पाया. आगे से ध्यान रखूंगी.' बता दें दीपिका कक्कड़ की तबीयत अब पहले से बहुत बेहतर है. उनकी सर्जरी ठीक हो गई है और वो अब रिकवर कर रही हैं. ये भी पढ़ें: 'कर लो जो करना है, सिख भाई हैं', Sardar Ji 3 में दिखीं हानिया आमिर, पाक एक्ट्रेस ने दिलजीत दोसांझ की तारीफ में बांधे पुल

Jun 26, 2025 - 11:30
 0
शोएब इब्राहिम की अम्मी से हुई ये गलती, दीपिका कक्कड़ के ससुर का हुआ ऐसा हाल

Shoaib Ibrahim Vlog: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते रहते हैं. वो आए दिन अपना व्लॉग शेयर करते हैं जिसमें पत्नी दीपिका कक्कड़, बेटे रुहान और फैमिली के बारे में बताते हैं. शोएब अपने व्लॉग में दीपिका का हेल्थ अपडेट भी देते रहते हैं. नए व्लॉग में शोएब ने अपने अम्मी-अब्बू की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. साथ ही उनकी अम्मी से एक गलती भी हो गई.

शोएब ने पूरी फैमिली के साथ अपने पेरेंट्स की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. उनकी बहन सबा की बेटे हैदर के साथ घर आई थी. सभी ने हैदर के साथ मस्ती की और केक भी कट किया. इसी बीच शोएब ने बताया कि उनकी मम्मी ने इतना तीखा खाना बनाया कि उनके पापा का बुरा हाल हो गया.

शोएब के पापा का हुआ बुरा हाल

शोएब ने मैरिज एनिवर्सरी पर बाहर से डिनर घर पर मंगाया और सबने साथ बैठकर खाया. उससे पहले शोएब ने बताया कि 'अम्मी हमेशा दोपहर-शाम को पापा के लिए खाना बनाकर भेजती हैं और ज्यादातर खुद ही देने आती हैं. मगर आज वो दोपहर को खाना देने नहीं आईं. उन्होंने भिजवा दिया. पापा ने जैसे ही वो खाना खाया उनके आंसू आ गए. वो खाना बहुत तीखा था. उसके बाद मैंने भी चखा तो मुझे भी बहुत तीखा लगा.'

शोएब ने आगे कहा कि हमने कहा कि 'अम्मी इसलिए ऊपर नहीं आईं क्योंकि खाना तीखा बना था. उसके बाद उनकी अम्मी ने भी हंसते हुए कहा कि हां थोड़ी मिर्च तेज हो गई थी इस वजह से मैं नहीं आई. मिर्च का नया पैकेट था तो पता नहीं चल पाया. आगे से ध्यान रखूंगी.'

बता दें दीपिका कक्कड़ की तबीयत अब पहले से बहुत बेहतर है. उनकी सर्जरी ठीक हो गई है और वो अब रिकवर कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: 'कर लो जो करना है, सिख भाई हैं', Sardar Ji 3 में दिखीं हानिया आमिर, पाक एक्ट्रेस ने दिलजीत दोसांझ की तारीफ में बांधे पुल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow