KBC 17: पहले ही हफ्ते में मिल गया सीजन का पहला करोड़पति, 7 करोड़ पर टिकीं निगाहें

अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के साथ वापस आ गया है. शो का नया सीजन 11 अगस्त से शुरू हो गया है. शो के पहले ही हफ्ते में कई ऐसे पल देखने को मिले हैं जिससे लोगों में और एक्साइटमेंट बढ़ गया है. इस सीजन की खास बात ये है कि इसे पहले ही हफ्ते में पहला करोड़पति मिल गया है. जिसका प्रोमो भी चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. शो का पहले करोड़पति उत्तराखंड के आदित्य कुमार हैं.  आदित्य कुमार शो के पहले करोड़पति हैं. खास बात ये है कि वो 7 करोड़ का जैकपॉट सवाल के लिए भी कोशिश करेंगे. हालांकि वो 7 करोड़ जीत पाते हैं या नहीं इसके लिए तो एपिसोड के आने का इंतजार करना पड़ेगा. प्रोमो देखने के बाद से लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ गई है. Aditya Kumar hain aakhri padaav par aur apne sapnon se sirf ek sawaal door Dekhiye Kaun Banega Crorepati Mon-Fri raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision and Sony LIV par.@SrBachchan #KBC #KaunBanegaCrorepati #AmitabhBachchan #KBC2025 #JahanAkalHaiWahanAkadHai #KBC17… pic.twitter.com/m2sMPxS7CA — sonytv (@SonyTV) August 16, 2025 7 करोड़ का सवाल खेलेंगे आदित्यशो के प्रोमो में आदित्य अमिताभ बच्चन से बात करते नजर आ रहे हैं. वो अपने कॉलेज के दिनों के याद करके उसके बारे में बताते हैं. उन्होंने बताया कि एक बार कॉलेज के दिनों में दोस्तों के साथ प्रैंक किया था. उन्होंने कहा- 'कॉलेज के दिनों में मैंने अपने सभी दोस्तों को बताया था कि मैं केबीसी के लिए सिलेक्ट हो गया हूं और मैंने पूरे एक हफ्ते तक यही प्रैंक किया. मैंने उन्हें बताया कि केबीसी की टीम एक हफ्ते में वीडियो शूट करने आएगी, तो सब तैयार हो गए. किसी ने नई पैंट बनवाई, तो किसी ने नई शर्ट. एक हफ्ते बाद, जब उन्होंने मुझसे पूछा कि कोई क्यों नहीं आया, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं मजाक कर रहा था. इस बार जब मुझे कॉल आया तो किसी ने विश्वास नहीं किया. जब मैंने उन्हें मैसेज दिखाया तब उन्होंने विश्वास किया.' इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा- 'पहुंचा ही नहीं, बहुत ऊपर पहुंच गए हैं आप.'  आगे आदित्य अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि सर विश्वास नहीं हो रहा है. इस पर बिग बी कहते हैं आप ऊपर तक जाएंगे सात करोड़. आदित्य 7 करोड़ का सवाल खेलकर रिस्क लेने वाले हैं. अब वो जीत पाते हैं या नहीं ये देखना होगा. ये भी पढ़ें: Ashneer Grover के शो Rise and Fall में धनाश्री की एंट्री कंफर्म!

Aug 18, 2025 - 14:30
 0
KBC 17: पहले ही हफ्ते में मिल गया सीजन का पहला करोड़पति, 7 करोड़ पर टिकीं निगाहें

अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के साथ वापस आ गया है. शो का नया सीजन 11 अगस्त से शुरू हो गया है. शो के पहले ही हफ्ते में कई ऐसे पल देखने को मिले हैं जिससे लोगों में और एक्साइटमेंट बढ़ गया है. इस सीजन की खास बात ये है कि इसे पहले ही हफ्ते में पहला करोड़पति मिल गया है. जिसका प्रोमो भी चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. शो का पहले करोड़पति उत्तराखंड के आदित्य कुमार हैं. 

आदित्य कुमार शो के पहले करोड़पति हैं. खास बात ये है कि वो 7 करोड़ का जैकपॉट सवाल के लिए भी कोशिश करेंगे. हालांकि वो 7 करोड़ जीत पाते हैं या नहीं इसके लिए तो एपिसोड के आने का इंतजार करना पड़ेगा. प्रोमो देखने के बाद से लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ गई है.

7 करोड़ का सवाल खेलेंगे आदित्य
शो के प्रोमो में आदित्य अमिताभ बच्चन से बात करते नजर आ रहे हैं. वो अपने कॉलेज के दिनों के याद करके उसके बारे में बताते हैं. उन्होंने बताया कि एक बार कॉलेज के दिनों में दोस्तों के साथ प्रैंक किया था. उन्होंने कहा- 'कॉलेज के दिनों में मैंने अपने सभी दोस्तों को बताया था कि मैं केबीसी के लिए सिलेक्ट हो गया हूं और मैंने पूरे एक हफ्ते तक यही प्रैंक किया. मैंने उन्हें बताया कि केबीसी की टीम एक हफ्ते में वीडियो शूट करने आएगी, तो सब तैयार हो गए. किसी ने नई पैंट बनवाई, तो किसी ने नई शर्ट. एक हफ्ते बाद, जब उन्होंने मुझसे पूछा कि कोई क्यों नहीं आया, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं मजाक कर रहा था. इस बार जब मुझे कॉल आया तो किसी ने विश्वास नहीं किया. जब मैंने उन्हें मैसेज दिखाया तब उन्होंने विश्वास किया.' इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा- 'पहुंचा ही नहीं, बहुत ऊपर पहुंच गए हैं आप.' 

आगे आदित्य अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि सर विश्वास नहीं हो रहा है. इस पर बिग बी कहते हैं आप ऊपर तक जाएंगे सात करोड़. आदित्य 7 करोड़ का सवाल खेलकर रिस्क लेने वाले हैं. अब वो जीत पाते हैं या नहीं ये देखना होगा.

ये भी पढ़ें: Ashneer Grover के शो Rise and Fall में धनाश्री की एंट्री कंफर्म!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow