शेफाली जरीवाला की याद में टूटे पराग त्यागी, एक्ट्रेस संग पुरानी तस्वीरे की शेयर, रूला देने वाले नोट में लिखा- ‘ मेरी मस्तीखोर गुंडी जहां भी हो आप....’
'कांटा लगा गर्ल' के नाम से फेमस शेफाली जरीवाला की 27 जून को कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई थी. एक्ट्रेस की अचानक मौत से हर किसी को सदमा लगा. खासतौर पर उनके परिवार वाले और पति पराग तो शेफाली के जाने के गम में टूट चुके हैं. वहीं अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे पराग त्यागी ने एक बार फिर अपनी दिवंगत पत्नी को याद कर उनके साथ अपने फन मोमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं और एक रूला देने वाला नोट भी लिखा है. पत्नी शेफाली की याद कर फिर इमोशनल हुए पराग त्यागीसोमवार को पराग ने इंस्टाग्राम पर शेफाली संग अपनी पुरानी यादें शेयर कीं जिसने कई लोगों के दिलों को छू लिया. पराग द्वारा शेयर की गई क्लिप में वे शेफाली संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कुछ तस्वीरों में दोनों पूल में एक दूसरे संग खूब मजे लेत हुए और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस तस्वीरों को शेयर करते हुए पराग ने बैकग्राउंड में 'काश फिर से पास तुझको बिठाऊं' गाना लगाया है जो साफ बयां कर रहा है कि पराग अपनी पत्नी शेफाली को कितना मिस कर रहे हैं. वहीं पराग ने इस क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है, “ "मस्ती खोर मेरी गुंडी, बस ऐसे ही मस्ती करते रहना जहां भी हो आप." View this post on Instagram A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi) कौन थीं शेफाली जरीवालाशेफाली जरीवाला 2000 के दशक की शुरुआत में रीमिक्स वीडियो कांटा लगा से फेमस हुई थीं. बाद में उन्होंने सलमान खान की मुझसे शादी करोगी में एक छोटा रोल प्ले कर बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने टीवी पर भी काम किया. वे नच बलिए में अपने पति पराग त्यागी के साथ और बाद में बिग बॉस 13 में एक बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. वहीं 27 जून को एक्ट्रेस इस दुनिया को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चली गई थीं. ये भी पढ़ें:-कबीर बेदी ने क्यों नहीं की थी बेटी पूजा संग तीन साल तक बात? एक्टर ने किया खुलासा, बोले- 'उसने कुछ ऐसे काम किए...'

'कांटा लगा गर्ल' के नाम से फेमस शेफाली जरीवाला की 27 जून को कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई थी. एक्ट्रेस की अचानक मौत से हर किसी को सदमा लगा. खासतौर पर उनके परिवार वाले और पति पराग तो शेफाली के जाने के गम में टूट चुके हैं. वहीं अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे पराग त्यागी ने एक बार फिर अपनी दिवंगत पत्नी को याद कर उनके साथ अपने फन मोमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं और एक रूला देने वाला नोट भी लिखा है.
पत्नी शेफाली की याद कर फिर इमोशनल हुए पराग त्यागी
सोमवार को पराग ने इंस्टाग्राम पर शेफाली संग अपनी पुरानी यादें शेयर कीं जिसने कई लोगों के दिलों को छू लिया. पराग द्वारा शेयर की गई क्लिप में वे शेफाली संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कुछ तस्वीरों में दोनों पूल में एक दूसरे संग खूब मजे लेत हुए और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस तस्वीरों को शेयर करते हुए पराग ने बैकग्राउंड में 'काश फिर से पास तुझको बिठाऊं' गाना लगाया है जो साफ बयां कर रहा है कि पराग अपनी पत्नी शेफाली को कितना मिस कर रहे हैं.
वहीं पराग ने इस क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है, “ "मस्ती खोर मेरी गुंडी, बस ऐसे ही मस्ती करते रहना जहां भी हो आप."
View this post on Instagram
कौन थीं शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला 2000 के दशक की शुरुआत में रीमिक्स वीडियो कांटा लगा से फेमस हुई थीं. बाद में उन्होंने सलमान खान की मुझसे शादी करोगी में एक छोटा रोल प्ले कर बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने टीवी पर भी काम किया. वे नच बलिए में अपने पति पराग त्यागी के साथ और बाद में बिग बॉस 13 में एक बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. वहीं 27 जून को एक्ट्रेस इस दुनिया को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चली गई थीं.
ये भी पढ़ें:-कबीर बेदी ने क्यों नहीं की थी बेटी पूजा संग तीन साल तक बात? एक्टर ने किया खुलासा, बोले- 'उसने कुछ ऐसे काम किए...'
What's Your Reaction?






