बजट 40 करोड़, कमाए थे 150 करोड़, एक बार फिर थिएटर में धमाल मचाने आ रही है ये सुपरहिट फिल्म
फरहान अख्तर स्टारर सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ एक बार फिर सिनेमाघरो में धमाल मचाने आ रही है. जी हां लीजेंडरी एथलीट मिल्खा सिंह की लाइफ पर बेस्ड इस आइकॉनिक स्पोर्ट्स बायोपिक की थिएटर मे री रिलीज की अआउंसमेंट कर दी गई है. चलिए जानते हैं ये फिल्म कब बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज हो रही है? कब री रिलीज होगी ‘भाग मिल्खा भाग’? एग्जीबिटर पीवीआर-आईनॉक्स ने ‘भाग मिल्खा भाग’ की री रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि यह बायोपिक देश भर के चुनिंदा पीवीआर थिएटरों में रिलीज़ होगी. इसी के साथ बता दें कि फरहान अख्तर और सोनम कपूर स्टारर ये फिल्म 2013 में अपनी ओरिजनल रिलीज़ के एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद, 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है. फरहान और सोनम फिल्म की री-रिलीज से हैं खुशगौरतलब है कि फरहान अख्तर ने फिलम में लीजेंडरी एथलीट मिल्खा सिंह का किरदार निभाने के लिए फिजिकल और इमोशनल ट्रांसफोर्मेशन कर हर किसी को हैरान कर दिया था,. वहीं फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर खुशी जाहिर करते हुए फरहान ने एक बयान में कहा, "मिल्खा सिंह का किरदार निभाना सम्मान और ज़िम्मेदारी दोनों था।. मैं आभारी हूं कि दर्शकों को इस फिल्म को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा, जहां इसकी भावनाएं और जज्बा सचमुच जी उठेंगे." वहीं सोनम ने कहा, "यह ह्यूमन स्प्रिट की एक पावरफुल कहानी है. मुझे "ओ रंगरेज़" को मिल रहे प्यार पर स्पेशली प्राउड है. इस फिल्म को दोबारा देखना मिल्खा सिंह जी की विरासत को श्रद्धांजलि और मिनिंगफिल सिनेमा का सेलिब्रेशन होगा." 'भाग मिल्खा भाग' ने कितना किया था कलेक्शन ? राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियोज़ और आरओएमपी पिक्चर्स द्वारा निर्मित, ये फिल्म एथलीट मिल्खा सिंह के भारत के सबसे फेमस एथलीटों में से एक बनने तक के सफर को दिखाती है. भाग मिल्खा भाग को 'फ्लाइंग सिख' के नाम से जाना जाता है. फिल्म में फरहान और सोनम के अलावा दिव्या दत्ता और प्रकाश राज भी हैं. वही ये फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार किया था. ये भी पढ़ें:-शेफाली जरीवाला की याद में टूटे पराग त्यागी, एक्ट्रेस संग पुरानी तस्वीरे की शेयर, रूला देने वाले नोट में लिखा- ‘ मेरी मस्तीखोर गुंडी जहां भी हो आप....’

फरहान अख्तर स्टारर सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ एक बार फिर सिनेमाघरो में धमाल मचाने आ रही है. जी हां लीजेंडरी एथलीट मिल्खा सिंह की लाइफ पर बेस्ड इस आइकॉनिक स्पोर्ट्स बायोपिक की थिएटर मे री रिलीज की अआउंसमेंट कर दी गई है. चलिए जानते हैं ये फिल्म कब बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज हो रही है?
कब री रिलीज होगी ‘भाग मिल्खा भाग’?
एग्जीबिटर पीवीआर-आईनॉक्स ने ‘भाग मिल्खा भाग’ की री रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि यह बायोपिक देश भर के चुनिंदा पीवीआर थिएटरों में रिलीज़ होगी. इसी के साथ बता दें कि फरहान अख्तर और सोनम कपूर स्टारर ये फिल्म 2013 में अपनी ओरिजनल रिलीज़ के एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद, 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है.
फरहान और सोनम फिल्म की री-रिलीज से हैं खुश
गौरतलब है कि फरहान अख्तर ने फिलम में लीजेंडरी एथलीट मिल्खा सिंह का किरदार निभाने के लिए फिजिकल और इमोशनल ट्रांसफोर्मेशन कर हर किसी को हैरान कर दिया था,. वहीं फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर खुशी जाहिर करते हुए फरहान ने एक बयान में कहा, "मिल्खा सिंह का किरदार निभाना सम्मान और ज़िम्मेदारी दोनों था।. मैं आभारी हूं कि दर्शकों को इस फिल्म को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा, जहां इसकी भावनाएं और जज्बा सचमुच जी उठेंगे."
वहीं सोनम ने कहा, "यह ह्यूमन स्प्रिट की एक पावरफुल कहानी है. मुझे "ओ रंगरेज़" को मिल रहे प्यार पर स्पेशली प्राउड है. इस फिल्म को दोबारा देखना मिल्खा सिंह जी की विरासत को श्रद्धांजलि और मिनिंगफिल सिनेमा का सेलिब्रेशन होगा."
'भाग मिल्खा भाग' ने कितना किया था कलेक्शन ?
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियोज़ और आरओएमपी पिक्चर्स द्वारा निर्मित, ये फिल्म एथलीट मिल्खा सिंह के भारत के सबसे फेमस एथलीटों में से एक बनने तक के सफर को दिखाती है. भाग मिल्खा भाग को 'फ्लाइंग सिख' के नाम से जाना जाता है. फिल्म में फरहान और सोनम के अलावा दिव्या दत्ता और प्रकाश राज भी हैं. वही ये फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार किया था.
What's Your Reaction?






