शेफाली जरीवाला की क्या थी आखिरी इच्छा, कहा था - मैं मरते दम तक कांटा लगा गर्ल....
Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई शॉक्ड है. एक्ट्रेस ने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस लीं. उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. इस शॉकिंग खबर के बीच, शेफाली और उनके बिग बॉस 13 के को कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी अंतिम इंच्छा के बारे में बात की थी. शेफाली जरीवाला ने बताई थी अपनी अंतिम इंच्छाबता दें कि थ्रोबैक वीडियो में, पारस ने शेफाली जरीवाला से पूछा कि क्या वह कभी 'कांटा लगा गर्ल' कहलाने से थक जाती हैं. इस पर शेफाली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा, "कभी नहीं... पूरी दुनिया में केवल एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है और वह मैं हूं. मुझे यह पसंद है. और मैं मरते दम तक कांटा लगा गर्ल के रूप में जानी जाना चाहती हूं." उनके निधन की खबर आने के बाद से शेफाली के इस क्लिप को देख फैंस का दिल रो रहा है. फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस के आइकॉनिक वीडियो सॉन्ग को भी याद कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें फेम मिला था. 90's crush, always remembered????#ShefaliJariwala pic.twitter.com/VNxwEkv3ui — Pranjul Sharma (@pranjultweet) June 27, 2025 शेफाली का शुक्रवार को हुआ था निधनशेफाली का शुक्रवार को निधन हो गया था. हालांकि उनकी मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उनका परिवार अस्पताल पहुंचते ही टूट गया. उनकी मां दुख से लगभग बेहोश दिखीं और पति पराग त्यागी अस्पताल के बाहर रोते हुए देखे गए. शेफाली के अचानक निधन से सदमे में सेलेब्सशेफाली जरीवाला के अचानक निधन से तमाम सेलेब्स सदमे में हैं. मीका सिंह, एली गोनी और दिव्यंका त्रिपाठी समेत कई हस्तियों ने एक्ट्रेस की मौत पर दुख जाहिर किया है. मीका सिंह ने लिखा, "मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं. अभी भी यकीन नहीं हो रहा है." म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से मिली थी शोहरतशेफाली जरीवाला को रीमिक्स म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से पॉपुलैरिटी मिली थी. बाद में वे सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्म मुझसे शादी करोगी में नजर आईं थीं. बिग बॉस 13 से भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ये भी पढ़ें:-Shefali Jariwala Death: करोड़ों की मालकिन थीं शेफाली जरीवाला, जानें- अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गईं 'कांटा लगा गर्ल'? कैसे करती थी कमाई?

Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई शॉक्ड है. एक्ट्रेस ने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस लीं. उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. इस शॉकिंग खबर के बीच, शेफाली और उनके बिग बॉस 13 के को कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी अंतिम इंच्छा के बारे में बात की थी.
शेफाली जरीवाला ने बताई थी अपनी अंतिम इंच्छा
बता दें कि थ्रोबैक वीडियो में, पारस ने शेफाली जरीवाला से पूछा कि क्या वह कभी 'कांटा लगा गर्ल' कहलाने से थक जाती हैं. इस पर शेफाली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा, "कभी नहीं... पूरी दुनिया में केवल एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है और वह मैं हूं. मुझे यह पसंद है. और मैं मरते दम तक कांटा लगा गर्ल के रूप में जानी जाना चाहती हूं."
उनके निधन की खबर आने के बाद से शेफाली के इस क्लिप को देख फैंस का दिल रो रहा है. फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस के आइकॉनिक वीडियो सॉन्ग को भी याद कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें फेम मिला था.
90's crush, always remembered????#ShefaliJariwala pic.twitter.com/VNxwEkv3ui — Pranjul Sharma (@pranjultweet) June 27, 2025
शेफाली का शुक्रवार को हुआ था निधन
शेफाली का शुक्रवार को निधन हो गया था. हालांकि उनकी मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उनका परिवार अस्पताल पहुंचते ही टूट गया. उनकी मां दुख से लगभग बेहोश दिखीं और पति पराग त्यागी अस्पताल के बाहर रोते हुए देखे गए.
शेफाली के अचानक निधन से सदमे में सेलेब्स
शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से तमाम सेलेब्स सदमे में हैं. मीका सिंह, एली गोनी और दिव्यंका त्रिपाठी समेत कई हस्तियों ने एक्ट्रेस की मौत पर दुख जाहिर किया है. मीका सिंह ने लिखा, "मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं. अभी भी यकीन नहीं हो रहा है."
म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से मिली थी शोहरत
शेफाली जरीवाला को रीमिक्स म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से पॉपुलैरिटी मिली थी. बाद में वे सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्म मुझसे शादी करोगी में नजर आईं थीं. बिग बॉस 13 से भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
What's Your Reaction?






