'लोका चैप्टर 1- चंद्र' बनी इस एक्ट्रेस का लकी चार्म, 13 दिन में बना लिया अनोखा रिकॉर्ड

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में पर्दे पर लगी हैं. बागी 4, द बंगाल फाइल्स से लेकर द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स तक थिएटर्स में मौजूद है. लेकिन इन तमाम फिल्मों के बीच 'लोका चैप्टर 1- चंद्र' बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त फायदा मिल रहा है. अब 'लोका चैप्टर 1- चंद्र' के साथ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन के नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 'लोका चैप्टर 1- चंद्र' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 6.65 करोड़ रुपए से खाता खोला था. वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने पहले हफ्ते दुनिया भर में 106.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. वहीं अब 13 दिनों के कलेक्शन के साथ 'लोका चैप्टर 1- चंद्र' ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 203.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. कल्याणी प्रियदर्शन ने बनाया बड़ी रिकॉर्ड'लोका चैप्टर 1- चंद्र' के साथ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन पहले ही भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो बन गई थीं. अब उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फीमेल सुपरस्टार का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. 'लोका चैप्टर 1- चंद्र' के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने को लेकर कल्याणी प्रियदर्शन ने सोशल मीडिया पर खुशी भी जाहिर की है.           View this post on Instagram                       A post shared by Kalyani Priyadarshan (@kalyanipriyadarshan) एक्ट्रेस ने दर्शकों को कहा- शुक्रियाकल्याणी प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'कल हमारी फिल्म ने एक ऐसा आंकड़ा छुआ जो सिर्फ आप दर्शकों की वजह से ही मुमकिन हो पाया है. मैं निःशब्द हूं, और इस फिल्म को मिले प्यार के लिए सचमुच बहुत आभारी हूं. हमारी इंडस्ट्री में, कंटेंट हमेशा से ही सबसे बड़ा स्टार रहा है और एक बार फिर, आपने ये साबित कर दिया है. हमें ये दिखाने का मौका देने के लिए शुक्रिया कि दूरदर्शी कहानियां हमेशा आपके साथ अपनी जगह बनाएंगी.' 

Sep 10, 2025 - 18:30
 0
'लोका चैप्टर 1- चंद्र' बनी इस एक्ट्रेस का लकी चार्म, 13 दिन में बना लिया अनोखा रिकॉर्ड

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में पर्दे पर लगी हैं. बागी 4, द बंगाल फाइल्स से लेकर द कंज्यूरिंग- लास्ट राइट्स तक थिएटर्स में मौजूद है. लेकिन इन तमाम फिल्मों के बीच 'लोका चैप्टर 1- चंद्र' बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त फायदा मिल रहा है. अब 'लोका चैप्टर 1- चंद्र' के साथ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन के नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

  • 'लोका चैप्टर 1- चंद्र' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 6.65 करोड़ रुपए से खाता खोला था.
  • वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने पहले हफ्ते दुनिया भर में 106.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था.
  • वहीं अब 13 दिनों के कलेक्शन के साथ 'लोका चैप्टर 1- चंद्र' ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 203.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.

कल्याणी प्रियदर्शन ने बनाया बड़ी रिकॉर्ड
'लोका चैप्टर 1- चंद्र' के साथ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन पहले ही भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो बन गई थीं. अब उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फीमेल सुपरस्टार का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. 'लोका चैप्टर 1- चंद्र' के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने को लेकर कल्याणी प्रियदर्शन ने सोशल मीडिया पर खुशी भी जाहिर की है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kalyani Priyadarshan (@kalyanipriyadarshan)


एक्ट्रेस ने दर्शकों को कहा- शुक्रिया
कल्याणी प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'कल हमारी फिल्म ने एक ऐसा आंकड़ा छुआ जो सिर्फ आप दर्शकों की वजह से ही मुमकिन हो पाया है. मैं निःशब्द हूं, और इस फिल्म को मिले प्यार के लिए सचमुच बहुत आभारी हूं. हमारी इंडस्ट्री में, कंटेंट हमेशा से ही सबसे बड़ा स्टार रहा है और एक बार फिर, आपने ये साबित कर दिया है. हमें ये दिखाने का मौका देने के लिए शुक्रिया कि दूरदर्शी कहानियां हमेशा आपके साथ अपनी जगह बनाएंगी.' 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow