लाइव किचन-कई वैनिटी की डिमांड को लेकर यंग एक्टर्स पर भड़के आमिर खान, बोले- 'करोड़ों कमाकर भी जरुरत का पैसा नहीं दे पा रहे'

सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही यंग एक्टर्स की अनरियलिस्टिक डिमांड को लेकर क्लास लगाई है. आमिर का मानना है कि अपनी जरुरतों का पैसा एक्टर्स को खुद पे करना चाहिए, न कि वो अपने प्रोड्यूसर्स पर इसका बोझ डालें. आमिर खान ने कहा, 'स्टार्स को पहचान मिलनी चाहिए, लेकिन उस प्वॉइंट पर नहीं जहां वो प्रोड्यूसर्स को परेशान करना शुरू कर दें.'  कोमल नहाटा के साथ पॉडकास्ट में आमिर ने कहा, 'एक सिस्टम था कि सेट पर प्रोड्यूसर्स स्टार्स के ड्राइवर और हेल्प का पेमेंट करते थे. लेकिन मुझे ये प्रैक्टिस अजीब लगती है. मुझे लगता था कि ड्राइवर और हेल्प तो मेरे लिए काम कर रहे हैं तो प्रोड्यूसर्स इसका पैसा क्यों भरे? अगर प्रोड्यूसर पर्सनल स्टफ का पैसा भरेंगे तो फिर उन्हें मेरे बच्चों की स्कूल फीस भी भरनी चाहिए? ये कहां जाकर रुकेगा?' आमिर खान ने ड्राइवर और हेल्प के लिए प्रोड्यूसर से नहीं लिए पैसे आमिर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि प्रोड्यूसर्स को सिर्फ उतना खर्चा करना चाहिए जितना फिल्म के लिए जरुरत है. इसमें मेकअप, हेयर और कॉस्ट्यूम आता है. लेकिन मेरे पर्सनल खर्चे जैसे ड्राइवर और हेल्प का देने का क्या मतलब. ये फिल्म में कैसे योगदान दे रहा है? वो मेरे लिए काम कर रहे हैं. मुझे उन्हें पैसा देना चाहिए, खासतौर पर जब मैं अच्छा कमा रहा हूं. मैं पहले दिन से क्लियर था कि कोई भी प्रोड्यूसर मेरे ड्राइवर और हेल्प का पैसा नहीं देंगे. इस बात को 37 साल हो गए हैं.' आमिर ने यंग एक्टर्स की लगाई क्लासआगे आमिर ने कहा, 'आज के समय के स्टार्स भी ड्राइवर को खुद पे नहीं करते हैं. वो अपने प्रोड्यूसर्स को कहते हैं कि ड्राइवर का पैसा भरें. इतना ही नहीं प्रोड्यूसर्स एक्टर के स्पॉटबॉय का पैसा भी भर रहे हैं. वो यहीं नहीं रुकते हैं वो ट्रेनर्स और कुक के लिए भी पैसे लेते हैं. मैंने सुना है कि उन्हें लाइव किचन चाहिए होती है सेट पर और उम्मीद करते हैं कि प्रोड्यूसर पे करे. वो किचन और जिम के ए कई वैनिटी की भी डिमांड करते हैं. आप जो कमा रहे हो सारा पैसा कहां जा रहा है. करोड़ों में कमाकर भी अपनी जरुरतों का पैसा नहीं भर पा रहे हैं. ये इंडस्ट्री के लिए दुखद और खतरनाक है. ये शर्मनाक है.'

Sep 15, 2025 - 16:30
 0
लाइव किचन-कई वैनिटी की डिमांड को लेकर यंग एक्टर्स पर भड़के आमिर खान, बोले- 'करोड़ों कमाकर भी जरुरत का पैसा नहीं दे पा रहे'

सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही यंग एक्टर्स की अनरियलिस्टिक डिमांड को लेकर क्लास लगाई है. आमिर का मानना है कि अपनी जरुरतों का पैसा एक्टर्स को खुद पे करना चाहिए, न कि वो अपने प्रोड्यूसर्स पर इसका बोझ डालें. आमिर खान ने कहा, 'स्टार्स को पहचान मिलनी चाहिए, लेकिन उस प्वॉइंट पर नहीं जहां वो प्रोड्यूसर्स को परेशान करना शुरू कर दें.' 

कोमल नहाटा के साथ पॉडकास्ट में आमिर ने कहा, 'एक सिस्टम था कि सेट पर प्रोड्यूसर्स स्टार्स के ड्राइवर और हेल्प का पेमेंट करते थे. लेकिन मुझे ये प्रैक्टिस अजीब लगती है. मुझे लगता था कि ड्राइवर और हेल्प तो मेरे लिए काम कर रहे हैं तो प्रोड्यूसर्स इसका पैसा क्यों भरे? अगर प्रोड्यूसर पर्सनल स्टफ का पैसा भरेंगे तो फिर उन्हें मेरे बच्चों की स्कूल फीस भी भरनी चाहिए? ये कहां जाकर रुकेगा?'

आमिर खान ने ड्राइवर और हेल्प के लिए प्रोड्यूसर से नहीं लिए पैसे

आमिर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि प्रोड्यूसर्स को सिर्फ उतना खर्चा करना चाहिए जितना फिल्म के लिए जरुरत है. इसमें मेकअप, हेयर और कॉस्ट्यूम आता है. लेकिन मेरे पर्सनल खर्चे जैसे ड्राइवर और हेल्प का देने का क्या मतलब. ये फिल्म में कैसे योगदान दे रहा है? वो मेरे लिए काम कर रहे हैं. मुझे उन्हें पैसा देना चाहिए, खासतौर पर जब मैं अच्छा कमा रहा हूं. मैं पहले दिन से क्लियर था कि कोई भी प्रोड्यूसर मेरे ड्राइवर और हेल्प का पैसा नहीं देंगे. इस बात को 37 साल हो गए हैं.'

आमिर ने यंग एक्टर्स की लगाई क्लास
आगे आमिर ने कहा, 'आज के समय के स्टार्स भी ड्राइवर को खुद पे नहीं करते हैं. वो अपने प्रोड्यूसर्स को कहते हैं कि ड्राइवर का पैसा भरें. इतना ही नहीं प्रोड्यूसर्स एक्टर के स्पॉटबॉय का पैसा भी भर रहे हैं. वो यहीं नहीं रुकते हैं वो ट्रेनर्स और कुक के लिए भी पैसे लेते हैं. मैंने सुना है कि उन्हें लाइव किचन चाहिए होती है सेट पर और उम्मीद करते हैं कि प्रोड्यूसर पे करे. वो किचन और जिम के ए कई वैनिटी की भी डिमांड करते हैं. आप जो कमा रहे हो सारा पैसा कहां जा रहा है. करोड़ों में कमाकर भी अपनी जरुरतों का पैसा नहीं भर पा रहे हैं. ये इंडस्ट्री के लिए दुखद और खतरनाक है. ये शर्मनाक है.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow